Morning news diary-7 October: क्रिमिनल पर एक लाख का इनाम, कांटा बाबू से धक्का-मुक्की, पांच अरेस्ट, चोरी व अन्य

1. रांची: जीतराम मुंडा के हत्यारों का सुराग देने वाले को  एक लाख रुपये का इनाम देगी पुलिस

रांची: जीतराम मुंडा के हत्यारों का सुराग देने वाले को  एक लाख रुपये का इनाम देगी पुलिस

रांची। राजधानी रांची के ओरमांझी पुलिस स्टेशन एरिया के पालू में बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी मनोज मुंडा है. मुख्य आरोपी मनोज मुंडा पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है। रांची पुलिस मनोज मुंडा का सुराग देने वालों को एक लाख रुपये की इनाम देगी।

इस संबंध में रांची पुलिस ने एक पोस्टर भी जारी किया है। पुलिस ने कहा है कि सुराग देने वाले व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखा जायेगा। बीजेपी अनुसूचित जनजाति जिला मोर्चा अध्यक्ष जीतराम मुंडा की 22 सितंबर को गोली मार कर मर्डर कर दी गई थी।  पुलिस इस मर्डर में शामिल शूटर डबलू यादव और कार्तिक मुंडा को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है।वहीं मनोज मुंडा फरार है।

2. धनबाद: आउट सोर्सिंग कपंनी के गुर्गो ने चासनाला में कांटा बाबू को पीटा

धनबाद: आउट सोर्सिंग कपंनी  के गुर्गो ने चासनाला में कांटा बाबू को पीटा

धनबाद। सेल के टासरा प्रोजेक्ट से चासनाला कोल वाशरी में कोयला लिफ्टिग के दौरान सुपरवाइजर को कांटा घर में बैठने से मना करने पर कांटा बाबू निर्मल कुमार सिंह के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट की।आउट सोर्सिंग कपंनी  एंटी देव प्रभा के सुपरवाइजर की सूचना पर लिफ्टिग का काम कर रहे रितेश सिंह चौहान व उनके लगभग 20 बीस गुर्गे कांटा घर पहुंचे। कांटा बाबू की पिटाई कर दी। उनकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर सभी भाग गये। इस घटना से सेल कर्मियों में आक्रोश है। पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। घटना की लिखित कंपलेन देने को कहा। घटना के घंटों बाद भी सेल का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, इससे कर्मियों में रोष है।

कांटा बाबू निर्मल का कहना है कि दो नंबर कांटा घर में संजीत सिंह के साथ कार्य कर रहा था। संजीत स्लरी के वाहनों का वजन कर रहा था। मैं बीसीसीएल व टासरा के कोयला लदे वाहनों को कांटा कर रहा था। इसी दौरान टासरा के कोयले लदे वाहनों का कांटा कराने पहुंचे लिफ्टिग के सुपरवाइजर को कांटा घर में बैठने से मना किया। इसपर सुपरवाइजर ने हंगामा किया। अपने वाहनों को कांटा घर के पास खड़ा कर जाम कर दिया। इससे वाहनों की कतार लग गई। जाम को छुड़ाने के लिए प्रबंधन ने तीन नंबर कांटा घर से बीसीसीएल के कोयला लदे हाइवा वाहनों छोड़ने का निर्देश दिया। जब वहां पहुंचे तो हमारे पीछे रितेश व अन्य युवक भी पहुंच हंगामा करने लगे। कांटा घर से बाहर निकले तो रितेश समर्थकों के साथ मेरे साथ हाथापाई व मारपीट शुरू कर दी। बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि सब देवप्रभा व लक्की के आदमी थे। सूचना पाकर सेल के सभी कांटा बाबू जाकिर हुसैन, अमल राज शेखर, अंजन डे, भोला महतो, रसूल अंसारी मौके पर पहुंच कार्य का बहिष्कार कर दिया। थाना प्रभारी ने सीजीएम मोहम्मद अदनान को टेलीफोन से बात कर केके गेट से कांटा घर तक सभी रास्तों पर समुचित लाइट व सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।

बीसीकेयू के अजीत महतो ने कहा कि ऐसी गुंडई नहीं चलेगी। जरूरत पड़ी तो मजदूर आंदोलन को बाध्य होंगे। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के मुरारी मोहन झा ने कहा कि देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी दबंगई कर कोयले की लूट कर रहा है। दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करें। देवप्रभा कंपनी को प्रबंधन ब्लैक लिस्ट करे। कांटा घर पर सुरक्षा जवान तैनात किया जाए। ऐसा नहीं हुआ तो झाकोमयू व झामुमो के लोग सेल चासनाला का चक्का जाम किया जायेगा.

3. धनबाद: सेल चासनाला ईएमई डिपाार्टमेंट से हजारों का सामान चोरी

धनबाद: सेल चासनाला ईएमई डिपाार्टमेंट से हजारों का सामान चोरी

धनबााद। सेल कोलियरीज डिवीजन चासनाला कोलियरी के ईएमई डिपाार्टमेंट से मंगलवार की देर रात हजारों रुपये के भारी वाहनों के पा‌र्ट्स व सामान की चोरी हो गयी है। चोरी का मामला प्रकाश में आने के बाद सेल के अफसरों में हड़कंप मच गया है।घटना की जांच को लेकर निर्देश दिये गये हैं।

सेल सिक्युरिटी के प्रभारी जीएम अनिमेष मांझी ने कहा कि चोरी की सूचना मिली है। जांच की जा रही है। सुपरवाइजर से जवाब मांगा जायेगा। जांच के बाद मामला दर्ज कराया जायेगा।सेल चासनाला कोलियरी में एक वर्ष से प्रोडक्शन बंद है। इससे मजदूरों का आवागमन कम हो गया है।क्रिमिनल इसका फायदा उठा रहे हैं। कोलियरी एरििया से कोयला, लोहा व केबल चोरी की जा रही है। सेल सुरक्षा गार्ड व होमगार्ड के जवानों की मिलीभगत से अपराधी चोरी की जा रही है। कोलियरी के हर पोस्ट पर सेल सेक्यूरिटी और होमगार्ड की तैनाती के बाद भी चोरी होने से कंपनी को नुकसान हो रहा है। 

4. धनबाद: अधिक से अधिक असंगठित श्रमिकों का करें ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन:डीसी

धनबाद: अधिक से अधिक असंगठित श्रमिकों का करें ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन:डीसी

धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने अधिक से अधिक असंगठित श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया है। 31 दिसंबर तक जिले के 8.81 लाख असंगठित श्रमिकों का निबंधन करने का न्यूनतम लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीसी ने कहा कि विभिन्न आउटसोर्सिंग कंपनी तथा रोड सेल में काम करने वाले वैसे श्रमिक, जिनका प्रोविडेंट फंड नहीं कटता है, उनका भी इसमें निबंधन कराना सुनिश्चित करें। न्यूनतम लक्ष्य से अधिक असंगठित श्रमिकों का इसमें रजिस्ट्रेशन करे।

श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित श्रमिकों का नेशनल डाटाबेस तैयार कर रहा है। इस संबंध में आयोजित बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिया।इसका रजिस्ट्रेशन नेशनल डाटा अनऑर्गेनाइज्ड वर्कर (एन.डी.यू.डबल्यू.) की वेबसाइट पर सीएससी द्वारा करने की सुविधा प्रदान की गई है। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद प्रत्येक श्रमिक को 12 अंकों का विशिष्ट पहचान पत्र जारी किया जाएगा। जिसकी वैधता आजीवन रहेगी।

रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद श्रमिक को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही सामाजिक सुरक्षा एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। यह डेटाबेस श्रमिकों के लिए नीति और कार्यक्रम बनाने में सरकार को काफी मददगार साबित होगा। प्रवासी श्रमिक कार्यबल को ट्रैक करने और उन्हें अधिक रोजगार प्रदान करने के लिए भी सहायक होगा।

श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि इसमें निबंधन कराने वाले श्रमिक की उम्र 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। श्रमिक आयकर दाता नहीं होना चाहिए, यदि वे केवल आइटीआर फाइल करते हैं परंतु कोई टैक्स नहीं भरते हैं तो वे इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए तथा असंगठित श्रमिक श्रेणियों में काम करना चाहिए। इसमें मनरेगा वर्कर्स एनआरएलएम या एनयूएलएम के तहत एसएचजी के सदस्य, स्ट्रीट वेंडर्स, रिक्शा चालक, निर्माण कामगार, मिड डे मिल कामगार, घरेलू कामगार, आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स, कृषि कामगार, फिशरमैन और ईट भट्ठा कामगार सहित अन्य असंगठित कामगार निबंधन करा सकते हैं।

इसकी निबंधन प्रक्रिया बहुत सरल है। श्रमिक का आधार ई-केवाईसी द्वारा सत्यापन, बैंक खाता का विवरण और आधार से लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य है। आधार ई-केवाईसी के लिए ओटीपी, फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन की सुविधा दी गई है।इसके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। इसका न्यूनतम लक्ष्य 8,81,700 श्रमिकों का निबंधन करना निर्धारित किया गया है। निबंधन निःशुल्क है।

बैठक में श्रम अधीक्षक  प्रवीण कुमार, जीएम डीआइसी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सीईओ नगर निगम, जिला समन्वयक सीएससी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

5. धनबाद: नोटिफिकेशन से लेकर मतगणना तक का प्लान रखे तैयार: डीसी

धनबाद: नोटिफिकेशन से लेकर मतगणना तक का प्लान रखे तैयार: डीसी

धनबाद।आसन्न पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह ने सभी आरो एवं एईआरओ को नोटिफिकेशन से लेकर मतगणना तक का पूरा प्लान तैयार रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा सभी बूथों का भौतिक सत्यापन एवं मतदान केंद्रों में आवश्यक बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करनी है। चुनाव की तैयारियां निर्वाचन आयोग के नियमानुसार किया जाना जरूरी है। यदि कोई मतदान केंद्र को बदलना है तो उसका प्रस्ताव भी शीघ्र भेज सकते है। मैन पावर की समीक्षा करें और सभी कार्य को गंभीरता से पूरा करे।

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी के अलावा सभी आरो, एईआरओ व अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

6. धनबाद: डीएमएफटी से चयनित चिकित्सकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

धनबाद: डीएमएफटी से चयनित चिकित्सकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

धनबाद।जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत चयनित चिकित्सकों, विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा अन्य कर्मियों को  न्यू टाउन हॉल में आयोजित एक समारोह में एमएलए झरिया पूर्णिमा नीरज सिंह, डीसी संदीप सिंह, डीडीसीदशरथ चंद्र दास, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर ) डॉ कुमार ताराचंद तथा सिविल सर्जन डॉ एसके कांत ने नियुक्ति पत्र सौंपा।

चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि जिले मंन चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए तथा वैश्विक महामारी की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के मद्देनजर डीएमएफटी से कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट व नेफ्रोलॉजिस्ट जैसे विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ साथ एमडी, सर्जरी, ईएनटी, निश्चेतक, शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग तथा एमबीबीएस, हॉस्पिटल मैनेजर, मनोवैज्ञानिक परामर्शदात इत्यादि 50 चिकित्सकों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की गई थी।  न्यू टाउन हॉल में 40 तथा रिम्स, रांची में आयोजित एक समारोह में 10 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इसमें 20 मेडिकल ऑफिसर, छह  डेंटिस्ट, स्पेशलिस्ट इन पेडियाट्रिक, गायनोलॉजी व होस्पिटल मैनेजर के पद पर चार-चार, दो स्पेशलिस्ट इन ऑर्थोपेडिक तथा कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, स्पेशलिस्ट इन सर्जरी, ईएनटी, स्पेशलिस्ट इन ओपथालमोलॉजिस्ट, ई-सवस्थ हॉस्पिटल आईटी मैनेजर तथा साइकोलॉजिकल काउंसलर के पद पर एक-एक चिकित्सक की नियुक्ति की गई।

समारोह में डीएमएफटी के शुभम सिंगल, आशा रोजलीन कुजूर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।इस मौके पर डॉ किशोर चक्रवर्ती, डॉ संजीव गलाश, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ नीतू द्वारकेश, डॉ पीपी पांडे, डॉ गौरव कुमार दास, डॉ मृणाल श्रीवास्तव, डॉ रीना जयसवाल, डॉ पूजा कुशवाहा, डॉ रुमा प्रसाद, डॉ पूनम दान, डॉ मनीष शेखर, डॉ रामदयाल मिश्रा, डॉ नौशाद आलम, डॉ रश्मि पटेल सहित अन्य चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

7. गिरिडीह: इलिगल शराब कारोबार में संलिप्त पार्षद समेत पांच अरेस्ट

गिरिडीह: इलिगल शराब कारोबार में संलिप्त पार्षद समेत पांच अरेस्ट

गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने इलिगल शराब कारोबार में संलिप्त नगर निगम के एक पार्षद समेत पांच लोगों को अरेस्किट कर जेल भेज दिया है। चोरी के वाहनों में पुलिस या अन्य सरकारी विभागों का बोर्ड लगा कर अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था। एसपी अमित रेणु ने बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि टाउन पुलिस स्टेशन एरिया कोलडीहा निवासी वार्ड 23 का पार्षद कमल सिंह एवं विरन कुमार मंडल, बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी रंजीत कुमार, धनबाद जिला के राजगंज निवासी सुशील कुमार टुडू तथा बरवाअड्डा निवासी शंभु टुडू  को अरेस्ट किया गया है।  पचंबा के नावाडीह में पुलिस का बोर्ड लगे एक कार ने कि तीन अक्तूबर को बाइक में टक्कर मार दी थी।घटना में एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो पर्दे के पीछे चल रहे इलिगल शराब कारोबार का  खुलासा हुआ।
पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में रेड कर भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री बरामद की है। मौके पर डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, पचंबा थाना के इंस्पेक्टर अनिल सिंह, पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे।