Morning news diary-8 November: एसआइ अरेस्ट, क्रिमिनल अरेस्ट, साइबर क्रिमिनल, NIA रेड, फुटबॉल टूर्नामेंट, बाईक चोर , अन्य
1. बिहार: खगड़िया में नशे में धूत एक एसआइ अरेस्ट
खगड़िया। जिले के गोगरी पुलिस स्टेशन के एसआइ अरूण कुमार झा को शरबा के नशे की हालत अरेस्ट कर लिया गया है। वह महिला उत्पीड़ने की शिकार महिला से उलझा गये थे। पीड़ित महिला ने एसपी अमितेश कुमार से कर दी। एसपी ने संज्ञान लेते हुए गोगरी DSP मनोज कुमार को जांच का आदे दिया। डीएशपी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एसआइ रूण कुमर झा का डिकल कराया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई। एसआइ के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया है। एसआइ अरूण कुमार झा ने कहा कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया जा रहा है।
2. चतरा: सिमरिया धनगडा घाटी से दो क्रिमिनल बम के साथ अरेस्ट
चतरा। सिमरिया पुलिस स्टेशन एरिया के धनगडा घाटी से पुलिस ने दो क्रिमिनलों को पांच देशी बम के साथ अरेस्ट किया है। इनके साथ अन्य क्रिमिनलभी थे जो पुलिस को देखर भाग निकले।
सिमरिया एसडीपीओ को बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि घनगड़ा घाटी पर कुछ संदिग्ध युवक सक्रिय हैं। इलिगल आर्म्स से लैश क्रिमिनल किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया। गठित दल मौके पर पहुंचा और दो युवकों हरी साव का पुत्र कृष्ण कुमार तथा भवानी गंझू का पुत्र बिफा गंझू (टंडवा थाना क्षेत्र के धनगडा गांव) को अरेस्ट कर लिया। जांच के क्रम में पुलिस ने उनके पास से पांच देसी बम बरामद किए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि बरामद बम को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
3. रांची: कोल प्रोजेक्ट में टेरर फंडिंग में NIA रेड, दस्तावेज व डिजिटल उपकरण बरामद
रांची। NIA ने लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में जबरन वसूली व सरकारी कार्यों में बाधा डालने के मामले में अमन साव और सुजीत सिन्हा के गुर्गों के दो ठिकाने पर रेड की है। एनआईए की टीम ने तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी की घटना में शामिल आरोपी के हजारीबाग जिला के केरेडारी पुलिस स्टेशन एरिया के बुंडू गांव में दो ठिकाने पर रेड की है। अरेस्ट और फरार आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने डिजिटल उपकरण और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया है।
तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी की जांच
एनआईए लातेहार के बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी के मामले की जांच कर रही है। एनआईए की रांची ब्रांच ने कांड संख्या आरसी 01/ 2021 में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 353, 504, 506, 307, 427, 335, 386, 387, 120 बी 121ए और 216, आर्म्स एक्ट धारा 25 (1) (b), 26, 27 और 35. विस्फोटक अधिनियम की धारा 3 और 4. यूएपीए धारा 10, 13, 16 (1), 20 और 23 इसके अलावा सीएलए धारा 17 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच में यह बात सामने आयी है कि अपराधी सुजीत सिन्हा् और अमन साहू ने शाहरुख और प्रदीप गंझू समेत अन्य उग्रवादियों के साथ मिलकर हत्याा, जबरन वसूली और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए धन जुटाने के लिए कई साजिश रची थी।। उग्रवादी गिरोह कोयला परिवहन क्षेत्रों में हत्या और आतंक पैदा करने के लिए एके-47 सहित कई अत्याधुनिक स्वचालित हथियार खरीद रहा था। धनबाद और रांची के जेलों से वारदात को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी।
4. देवघर:सोशल साइट में विज्ञापन देकर ठगी,11 साइबर क्रिमिनल्स अरेस्ट
देवघर। सोशल मीडिया गूगल सर्च इंजन में विज्ञापन देकर ठगी करने के मामले में देवघर की साइबर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने जिला के देवीपुर, मधुपर, पाथरौल व मारगोमुंडा में छापामारी कर 11 साइबर क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया है। साइबर क्रिमिनल्स के पास कई सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। यह जानकारी साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने मीडिया को दी।
साइबर क्रिमिनल्स सोशल मीडिया गूगल सर्च इंजन में विज्ञापन देकर अपना नंबर कस्टमाइज्ड करते हैं। इसके बाद उस पर फोन करने वाले लोगों को झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने देवीपुर, मधुपुर, पाथरौल व मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के चार गांवों में रेड कर 11 साइबर क्रिमिनल्स को अरेस्ट कर 48 हजार रुपये कैश सहित 16 मोबाइल, 28 सिम कार्ड, 16 पासबुक, एक चेकबुक व छह एटीएम कार्ड बरामद किया है।अरेस्ट किये गये साइबर क्रिमिनल पिंटू कुमार दास, रोहित दास, निताय दास, सिद्धार्थ दास, अजय दास, भूदेव दास, धर्मेंद्र दास, आजाद दास, शब्बीर अंसारी, अरबाज अंसारी व अनाउल अंसारी को जेल भेज दिया है। साइबर क्रिमिनल्स धर्मेंद्र व आजाद का है आपराधिक इतिहास रहा है।
5. धनबाद: गोमो के खिलाड़ियों के बेहतर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम जरूरी: रणविजय सिंह
धनबाद। बिहार जनता मजदूर संघ के महासचिव रणविजय सिंह गोमो चौरापट्टी नेहरू युवा क्लब के द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। कमेटी के सदस्यों द्वारा श्री सिंह का स्वागत फूल माला एवं बुके देकर किया गया। श्री सिंह ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ फुटबॉल पर किक मारकर किया। फाइनल के विजेता टीम को श्री सिंह ने पुरस्कार भेंट किया।उपस्थित खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित किया।
6. धनबाद: चोरी की दो बाईक बरामद, एक आरोपी अरेस्ट
धनबाद। धनसार पुलिस ने बरोरा पुलिस स्टेशन एरिया के टुंडू निवासी करण कुमार पासवान नामक बाइक चोर को एक बाइक के साथ अरेस्ट किया है। करण की निशानदेही पर चोरी की एक और बाईक बरामद की गयी है।
धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की सफेद रंग की अपाचे बाइक झरिया की ओर से आ रही है। चेकिग के दौरान पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा। उसे खदेड़कर पकड़ा गया। बाइक में नंबर नहीं है। चेचिस नंबर भी रगड़ा हुआ है। करण ने बताया कि यह बरोरा, कतरास आदि इलाकों चोरी कर धनसार में अपने एक रिलेटिव के घर में छुपा कर रखता है। पुलिस उसके रिलेटिव के घर से एक पल्सर बाइक बरामद की है।