देश में पिछले पांच महीनों में सबसे अधिक कोरोना के मामले, स्टेट गवनईमेंट अलर्ट
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। पिछले पांच महीनों यानी अक्टूबर के बाद सोमवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं। देश में 68,020 नये केस मिले हैं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। पिछले पांच महीनों यानी अक्टूबर के बाद सोमवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं। देश में 68,020 नये केस मिले हैं।
महाराष्ट्र की रोजाना कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों के बीच केंद्र व राज्य सरकारें पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं। महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।मध्य प्रदेश के कई शहरों में सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं।
देश में कोरोना के चलते सोमवार को 291 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक कुल 161,843 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 40,414 नये कोरोना केस मिले हैं। महाराष्ट्र सरकार सख्त लॉकडाउन लगाए जाने पर विचार कर रही है। हालांकि राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है।देश में लगातार तीन दिनों से 60,000 से ऊपर के मामलों आ रहे हैं। एक साल पहले कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से देश में कुल मामलों की संख्या एक करोड़ बीस लाख (12 मिलियन) के पार हो गई। वैश्विक स्तर पर अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश है।बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों ने होली और मुस्लिमों के त्योहार शब-ए-बारात के लिए गाइडलाइन जारी की हैं। होली के त्योहार के बीच कई राज्य सरकारों ने सामूहिक समारोहों पर बैन लगाया है।
दिल्ली में 1900 से ज्यादा मामले मिले
कोरोना के मामलों के बीच देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने सार्वजनिक समारोहों को रोकने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1900 से ज्यादा मामले मिले हैं। छह लोगों की मौत हुई है। 1411 और लोग बीमारी से ठीक हुए हैं, जबकि छह लोगों की और मौत हो गई है। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,59,619 हो गई है। अभी तक 6,40,575 लोग ठीक हो चुके हैं। राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 11,012 हो गया है। अभी 8032 लोग बीमारी से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
आठ स्टेट में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले
सेंट्रल गवर्नमेंट ने एक बयान में कहा कि कोरोना के 85 परसेंट मामले देश के आठ राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ हैं।
ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर ताज होटल में मिले कोरोना के 76 केस
उत्तराखंड में ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर ताज होटल में कोरोना के 76 मामले सामने आये हैं। जिला प्रशासन ने होटल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। होटल को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद होटल ने फिलहाल पर्यटकों की बुकिंग लेनी बंद कर दी है। बताया जाता है कि सभी कोरोना संक्रमित होटल के स्टाफ हैं। कोरोना संक्रमित स्टाफ को आइसोलेट किया जा चुका है। एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने बताया कि होटल स्टाफ में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद होटल को सेनेटाइज करने के लिए बंद किया गया है। कर्नाटक में 15 दिनों तक प्रदर्शन, रैली पर बैन, मास्क नहीं पहनने वालों पर होगी कार्रवाई
कर्नाटक गवर्नमेंट ने कोरोना के संक्रमण मामलों में अचानक आयी तेजी के कारण स्टेट आज से अगले 15 दिनों तक विरोध प्रदर्शन और रैली पर बैन लगा दिया है।अपार्टमेंट में मामलों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए आज से किसी भी समारोह की अनुमति नहीं होगी. हालांकि सरकार ने साफ कर दिया है कि राज्य में किसी तरह का लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा। गवर्नमेंट ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों से गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया है।अगर लोग मास्क नहीं पहनेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
स्कूल और कॉलेज नहीं होंगे बंद
कर्नाटक गवर्नमेंट ने स्पष्ट किया है कि स्कूल और कॉलेज बंद नहीं होंगें। हालांकि सरकार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों को बंद करने के बारे में सुझाव लिया है। 15 दिनों में परीक्षाएं समाप्त होने के बाद समीक्षा जायेगी।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के तीन हजार से अधिक मामले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3082 नये मामले आये हैं।12 लोगों की मौत भी हो चुकी है। कर्नाटक में अभी कोरोना के 23056 एक्टिव मामले हैं।
बिहार में एक्टिव केस का आंकड़ा 13 सौ पार, एक दिन में मिले इस साल के सर्वाधिक पेसेंट
बिहार में कोरोना के 1346 एक्टिव मामले हो चुके हैं। पटना में कोरोना संक्रमित सर्वाधिक 500 से अधिक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे के दौरान तो साल 2021 का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। 351 संक्रमित मिले हैं। इनमें अकेले पटना के ही 129 संक्रमित शामिल हैं।