मुंबई: मुकेश अंबानी के घर के बाहर PPE किट वाला शख्स पुलिस ऑफिसर सचिन वाझे ही था! अरेस्टिंग के बाद हुए सस्पेंड
मुंबई पुलिस ने इंडस्ट्रलिस्ट मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी को खड़ी संदिग्ध कार में मिली जिलेटिन की छड़ों के मामले में अरेस्ट पुलिस अफसर सचिन वाझे को सस्पेंड कर दिया है।
मुंबई। मुंबई पुलिस ने इंडस्ट्रलिस्ट मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी को खड़ी संदिग्ध कार में मिली जिलेटिन की छड़ों के मामले में अरेस्ट पुलिस अफसर सचिन वाझे को सस्पेंड कर दिया है। NIA द्वारा सचिन वझे को अरेस्ट कर रिमांड पर लिये जाने के बाद उन्हें सस्पेंड किया गया है। मामले की एनआईए जांच कर रही है।
मुकेश अंबानी के घर के सामने जिलेटिन रखी स्कॉर्पियो मामले में अरेस्ट सचिन वाझे अभी एनआईए रिमांड पर है। एनआइए सचिन वझे के साथ सख्ती से पूछताछ जारी है। आशंका जताई जा रही है कि पीपीई किट पहनकर एंटीलिया के सामने स्कॉर्पियों छोड़ने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद सचिन वाझे थे। एनआईए इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।एनआईए सोर्सेज कहना है इस केस में लगातार हर एंगल से जांच कर रही है। जिस शख्स को सीसीटीवी में एंटीलिया के पास पीपीई किट में स्कॉर्पियों खड़ी करके जाते हुए देखा गया वह सचिन वाझे था या नहीं...इसकी भी जांच एनआईए कर रहा है। सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला जा रहा है।
IPL सट्टेबाजी से भी जुड़े सचिन वाझे के तार, बीजेपी ने लगाया घूस लेने का आरोप
सचिन वाझे के तार अब आईपीएल से सट्टेबाजी से भी जुड़ चुके हैं। बीजेपी ने वाझे पर घूस लेने का आरोप लगाया है। बीजेपी लीडर निरेश राणे ने आरोप लगाया है कि मुम्बई में कुछ सटोरिये हैं जो आईपीएल शुरू होने से पहले सट्टेबाजी शुरू कर देते हैं। हमें जानकारी है कि इन बुकीज़ से सचिन वाझे ने संपर्क किया था।राणे ने आरोप लगाया है कि सटोरियों से कहा गया कि अगर पैसे नहीं देते हैं, तो उनका भंडाफोड़ कर दिया जायेगा। जांच कर अरेस्ट कर ली जायेगी।
नितेश राणे का कहना है 'एक वरुण सरदेसाई हैं जिन्हें महाराष्ट्र गवर्नमेंट से वाई + सिक्युरिटी मिली हुई है। सरकार से उनका संबंध भी है। उनसे संपर्क किया गया था। उनकी बातचीत का अंश भी वाझे के साथ है। उन्होंने कहा था- आप यह क्यों मांग कर रहे हैं, हमारे हिस्से का क्या?'' नितिश राणे ने एनआईए से इस एंगल से भी जांच करने की मांग की है।