मुजफ्फरपुर: बेला में स्नैक्स फैक्ट्री में बायलर फटा, सात की मौत, नौ जख्मी
मुजफ्फरपुर के बेला इंडस्ट्रियल एरिया फेज-टू में रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे इशान स्नैक्स फैक्ट्री का ब्वॉयलर फटने से सात लोगों की मौके पर मौत हो गई। नौ लोग घायल हो गये। इनमें पांच की गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। शाम तक सात लाशें निकाली जा चुकी हैं। आशंका है कि यह संख्या और बढ़ सकती है। वहीं दर्जन भर अन्य जख्मियों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेजा गया है।
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के बेला इंडस्ट्रियल एरिया फेज-टू में रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे इशान स्नैक्स फैक्ट्री का ब्वॉयलर फटने से सात लोगों की मौके पर मौत हो गई। नौ लोग घायल हो गये। इनमें पांच की गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। शाम तक सात लाशें निकाली जा चुकी हैं। आशंका है कि यह संख्या और बढ़ सकती है। वहीं दर्जन भर अन्य जख्मियों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेजा गया है।
डीएम-एसएसपी को झेलना पड़ा विरोध
हादसे की सूचना पर पहुंचे जोनल आइजी गणेश कुमार, डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी जयंत कांत राहत व बचाव कार्य की मानीटरिंग करते रहे।देर शाम राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय एवं उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई। मौके पर डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंतकांत सीनीयर अफसर के अलावा एमएलए विजेंद्र चौधरी व मेयर राकेश कुमार पहुंचे। पुलिस प्रशासन के साथ एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंच राहत व बचाव में लग गयी।डीएम व एसएसपी के आते ही लोगों ने बवाल शुरू कर दिया। डीएम और एसएसपी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। बवाल शांत करने के लिए पुलिसकर्मियों को लाठी भी चलानी पड़ी।
हादसे के समय फैक्ट्री के अंदर 25 लोग काम रहे थे
हादसे के समय फैक्ट्री के अंदर 25 लोग काम रहे थे।लोकल लोगों ने बताया कि बॉयलर फटने से जोरदार आवाज हुई। इससे खिड़की और दरवाजे तक हिल ये। यहां काम करने वाले स्टाफ के परिजन अपनों को ढूंढ रहे हैं। विस्फोट इतना तेज था कि फैक्ट्री से दूर चार से पांच किलोमीटर के क्षेत्र में भूकंप जैसा महसूस किया गया। पूरी फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई है। आसपास की फैक्ट्रियों को भी काफी नुकसान हुआ है। फैक्ट्री एरिया को सील कर दिया गया है। अंशुल नूडल्स नामक फैक्ट्री में नूडल्स, स्नैक्स जैसे कई प्रोडक्ट बनाये जाते थे। शिफ्ट बदलने के दौरान साफ-सफाई का काम चल रहा था।
सीएम ने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया
बियाडा के ईडी ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है। सीएम ने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। घटना के बाद से फैक्टी के मालिक विकास मोदी और विक्रम मोदी फरार हैं। बिहार सरकार ने हादसे में मृत लोगो के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये बतौर मुआवजा दिए जाने की घोषणा कर दी है। दो मृतकों के आश्रितों को यह राशि उपलब्ध भी करा दी गई है। मंत्री रामसूरत राय ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की बात कही है।
मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि हादसा दर्दनाक है। इसमें सात लोगों की मौत हुई है। इसके कारण का पता जांच के बाद ही पता चल सकेगा। सभी पहलुओं पर जांच की जायेगी। दोषियों पर कार्रवाई होगी।फैक्ट्री के हेड ऑपरेटर ललन यादव की मौके पर मौत हो गई। वह छपरा के रसूलपुर थाना के खजूलपुर गांव का निवासी थे। उसी फैक्ट्री में काम करने वाला उसका बेटा विनोद यादव घायल है। घायल विनोद ने बताया कि ब्वॉयलर साफ करने के दौरान फट गया है। बार-बार कहने के बाद भी फैक्ट्री के मालिक कई महीनों से ब्वॉयलर नहीं बदल रहे थे।