NEET UG का रिजल्ट जारी, तीन स्टूडेंट को फूल मार्क्स के साथ AIR 1
नीट (यूजी) का रिजल्ट सोमवार की शाम जारी कर दिया है। स््टूडेंट्स को इस बार के ईमेल आइडी पर स्कोर कार्ड भेजा गया है। तेलंगाना के मृणाल कुटेरी, दिल्ली के तन्मय गुप्ता और महाराष्ट्र के कार्तिका जी नायर ने 99.9998057 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ AIR 1 प्राप्त की है। तीनों 720 में से पूरे 720 नंबर मिले हैं।
नई दिल्ली। नीट (यूजी) का रिजल्ट सोमवार की शाम जारी कर दिया है। स््टूडेंट्स को इस बार के ईमेल आइडी पर स्कोर कार्ड भेजा गया है। तेलंगाना के मृणाल कुटेरी, दिल्ली के तन्मय गुप्ता और महाराष्ट्र के कार्तिका जी नायर ने 99.9998057 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ AIR 1 प्राप्त की है। तीनों 720 में से पूरे 720 नंबर मिले हैं।
अंतिम: द फाइनल ट्रुथ का गाना भाई का बर्थडे रिलीज, देसी अंदाज में दिखे आयुष शर्मा
NEET 2021 के टापर
रैंक 1: मृणाल कुटेरी, हैदराबाद, तेलंगाना
रैंक 2: तन्मय गुप्ता, दिल्ली
रैंक 3: कार्तिका जी नायर, महाराष्टरा
रैंक 4: अमन कुमार त्रिपाठी, यूपी
रैंक 5: जशन छावड़ा, कर्नाटक
रैंक 6: दीपक साहू, यूपी
रैंक 7: शुभम अग्रवाल, यूपी
रैंक 8: निखार बंसल, दिल्ली
रैंक 9 : सुवश अरोड़ा, हरियाणा
रैंक 10: मेघन एचके, कर्नाटक
पटना के दर्श कौस्तुभ को 50वीं रैंक
धनबाद के हर्षवर्धन को 162 रैंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 12 सितंबर 2021 नीट का एग्जाम लिया था। आज रिजल्ट जारी कर दिया गया। स्टूडेंट एनटीए नीट की ऑफिसिलयल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
870074 स्टूडेंट हुए पास
16 लाख 14 हजार 777 छात्रों ने एनईईटी यूजी 2021 का रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 15 लाख 44 हजार 275 स्टूडेंट एग्जां दिये। कुल 870074 स्टूडेंट पास हैं। इनमें तीन लाख 75 हजार 260 पुरुष स्टूडेंट, चार लाख 94 हजार 806 गर्ल स्टूडेंटऔर आठ ट्रांसजेंडर स्टूडेंट शामिल हैं। NEET 2021 कट-ऑफ में एलिजिबल उम्मीदवार अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों और राज्य-कोटा सीटों के तहत स्नातक मेडिकल सीटों पर एडमिशन के लिए NEET काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
जनरल कटेगरी का 138 रहा कटआफ
एनटीए द्वारा जारी स्कोर कार्ड के अनुसार जनरल कटेगरी और ईडब्ल्यूएस का कट आफ 138 नंबर है। जनरल कटेगरी में कुल सात लाख 70 हजार 864 स्टूडेंट्स क्वालीफाई किये हैं।ओबीसी, एससी व एसटी का कटआफ 108 है। इस कटेगरी में क्रमश: 66 हजार 978, 22 हजार 384 व नौ हजार 312 स्टूडेंट क्वालीफाई किए हैं। क्वालीफाई के लिए जनरल कटेगरी के लिए 50 परसेंटाइल तथा ओबीसी, एससी व एसटी के लिए 40 परसेंटाइल फिक्स किया गया है।
पटना के दर्श कौस्तुभ ने 720 में 706 नंबर
नीट (यूजी) में पटना के दर्श कौस्तुभ ने 720 में 706 नंबर लाकर आल इंडिया में 50वीं रैंक हासिल की है। दर्श ने 99.9964 परसेंटाइल प्राप्त किया है। पटना के रमन बालाजी ने 705 नंबर लाकर आल इंडिया में 103वीं रैंक प्राप्त किया है।
धनबाद के समर को 162 रैंक
धनबाद के धारकिरो निवासी समर कुमार तिवारी के पुत्र हर्ष वर्धन ने नीट में 162 (AIR) रैंक लाया है। हर्ष वर्धन ने IIT advance में भी 1223 रैकं लाया है। हर्ष वर्धन के पिता समर दिल्ली में रहते हैं।धनबाद से अनीता स्वर्णकार, मो रिजवान, अंसारी, आकांक्षा और श्रुति ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। गोल के डायरेक्टर संजय आनंद ने बताया कि सभी स्टूडेंट्स उनके इंस्टीच्युट्स से हैं। संजय आनंद ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है।