जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पांच दंगाइयों पर लगा NSA, आर्म्स सप्लायर अरेस्ट, मुख्य आरोपी अंसार ने कबूला जुर्म

देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के के दिन हुई हिंसा में शामिल पांच दंगाइयों के खिलाफ अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जायेगी। मामले के आरोपी अंसार, सलीम, इमाम शेख उर्फ सोनू, दिलशादी और आहिदी पर एनएसए लगा है।

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पांच दंगाइयों पर लगा NSA, आर्म्स सप्लायर अरेस्ट, मुख्य आरोपी अंसार ने कबूला जुर्म

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के के दिन हुई हिंसा में शामिल पांच दंगाइयों के खिलाफ अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जायेगी। मामले के आरोपी अंसार, सलीम, इमाम शेख उर्फ सोनू, दिलशादी और आहिदी पर एनएसए लगा है।

बिहार: ग्रैजुएट बेटी को नौकरी नहीं मिली तो पटना में लगाया टी स्टॉल, सात दिनों में ही छा गयी प्रियंका गुप्ता 

मुख्य आरोपी अंसार ने कबूला जुर्म, कहा- अपने किये पर पछतावा 
सांप्रदायिक हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अंसार ने कहा कि मुझे अपने किए पर पछतावा है। अंसार ने कुछ-कुछ घटनाक्रम सही-सही पुलिस के सामने कबूल किया है। लेकिन उसने ऐसा क्यों किया और क्या किसी के कहने पर किया यह सवालों के जवाब देने से बच रहा है।दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच अब अन्य आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर अंसार का आमना सामना करवायेगी ताकि उसके सच और झूठ को बेनकाब किया जाए। क्राइम ब्रांच की टीम अंसार की कुंडली निकालने वेस्ट बंगाल उसके नानी के घर गई। क्राइम ब्रांच ने अंसार के पूरे परिवार की जानकारी जुटाई है। 
क्राइम ब्रांच ने आर्म्स सप्लायर गुल्ली को किया अरेस्ट
जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा मामले की जांच कर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली को अरेस्ट किया है। आरोपी गुल्ली पर यह आरोप है कि उसने सोमवार को गोली चलाने के आरोप में अरेस्ट हुए सोनू चिकना को आर्म्स मुहैया कराया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगा रही हे कि उसने आर्म्स क्यों मुहैया कराया था? क्या पैसों के लालच में? या फिर हिंसा की साजिश के लिए? 
अब तक कुल 25 आरोपी अरेस्ट
पुलिस ने अब तक कुल 25 दंगाई को गिरफ्तार किया है जिसमें से दो नाबालिग हैं। पुलिस ने 10 और संदिग्धों की पहचान कर ली है। इन संदिग्धों की तलाश में पुलिस दिल्ली और आसपास के करीब 18 संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपियों अंसार और असलम से पूछताछ कर उनके पूरे नेटवर्क को खंगालते हुए इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।पुलिस मुख्य आरोपियों अंसार और असलम को रिमांड पर लेकर उनके पूरे नेटवर्क को खंगालते हुए इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।मुख्य आरोपी अंसार मूल रूप से पश्चिम बंगाल के दोकान, गोरा हल्दिया का रहने वाला है। उसका घर वहीं है और उसने वहां के लोगों को दिल्ली में लाकर कबाड़ के काम से जोड़ा था। इसलिए पुलिस ने उसके बंगाल नेटवर्क को खंगालने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क किया है।

30 मोबाइल नंबर पुलिस रडार पर
मामले की जांच में जुटी पुलिस अंसार, सोनू और नाबालिग को दो दिन के रिमांड पर लेकर उनसे सघन पूछताछ कर रही है। खासकर, तीनों के फोन की घटना वाले दिन की लोकेशन से लेकर इनके फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) को खंगालने में जुटी है। करीब 30 संदिग्ध नंबर पुलिस रडार पर हैं। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अंसार, सोनू व नाबालिग के कनेक्शन से जुड़े ये 30 नंबर जिनके भी हैं, उनमें से कितने परिजनों के हैं और कितने संदिग्धों के। क्या ये तीनों लोगों को निर्देश दे रहे थे या फिर इन्हें भी कोई निर्देश देने वाला था। क्राइम ब्रांच की कई टीमें जगह-जगह दबिश देकर संदिग्धों को दबोचने में जुटी हैं। दरअसल, पुलिस ने वीडियो के जरिए कई संदिग्धों के चेहरे की पहचान की और लोकल इनपुट से इनके बारे में इनपुट भी हासिल किया है कि ये हिंसा में शामिल थे और ये फरार चल रहे हैं।

जहांगीरपुरी में अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर
जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद अब निगम की ओर से अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की ओर से मंगलवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम आयुक्त और महापौर को पत्र लिखकर जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई करने की अपील की। निगम सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। 

बताया जा रहा है। जहांगीरपुरी इलाके में बुधवार को अवैध रूप से बैठे कबाड़ी व अन्य अवैध कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ निगम वह पुलिस की ओर से बड़ी कार्यवाही की जायेगी। आदेश गुप्ता ने पत्र दिल्ली नगर निगम आयुक्त और महापौर से कहा था कि जहांगीरपुरी हिंसा के असामाजिक तत्वों एवं दंगाइयों को लोकल आम आदमी पार्टी के एमएलए एवं निगम पार्षद का संरक्षण प्राप्त है। इसके चलते इन्होंने जहांगीपुरी इलाके में बड़ी संख्या में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण किया हुआ है। अतः इन दंगाइयों द्वारा किए गए अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को चिन्हित कर उन पर बुल्डोजर चलवाया जाए। सख्त से सख्त कार्रवाई शीघ्र की जाए।