ओलंपियन सुशील कुमार की मदद करने वालों में चर्चित महिला प्लेयर्स का नाम,कई खुलासे की संभावना, रेलवे ने किया नौकरी से सस्पेंड
देश की राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चार मई की रात को जूनियर पहलवान सागर धनखड़ मर्डर केस में सुशील कुमार की अरेस्टिंग के बाद कई नये-नये खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने पूछताछ में सुशील से जूनियर पहलवान सागर की मर्डर के कारण के बारे में जानकारी ली है।
- सुशील कुमार के मददगारों की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चार मई की रात को जूनियर पहलवान सागर धनखड़ मर्डर केस में सुशील कुमार की अरेस्टिंग के बाद कई नये-नये खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने पूछताछ में सुशील से जूनियर पहलवान सागर की मर्डर के कारण के बारे में जानकारी ली है।
उत्तर रेलवे ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान सागर की हत्या के कथित मुख्य आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को नौकरी से सस्पेंड कर दिया है। उत्तर रेलवे के चीफ पीआरओ दीपक कुमार ने मंगलवार को बताया कि सुशील कुमार को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है। क्योंकि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है और आपराधिक जांच चल रही है।दिल्ली पुलिस ओलंपियन सुशील कुमार के खिलाफ अहम सबूतों को जुटाने में अब भी कई जगहों पर रेड कर रही है। पुलिस अब सुशील कुमार के मददगारों की तलाश में लगी है। इसमें एक महिला प्लेयर का नाम भी सामने आ रहा है।
महिला प्लेयर की स्कूटी पर था सुशील
दिल्ली पुलिस ने सुशील व अजय से स्कूटी बरामद की थी। जांच में खुलासा हुआ कि स्कूटी पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर में रहने वाली एक महिला प्लेयर की है। दोनों महिला शनिवार की रात यहां ही रुके थे। गिरफ्तारी के समय वे स्कूटी से मुंडका में रहने वाले अपने एक सहयोगी के पास पैसे लेने जा रहे थे। पुलिस उक्त महिला खिलाड़ी से भी पूछताछ करेगी। महिला हैंडबॉल की प्लेयर है और दो बार एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।
लॉकअप में बेचैन रहा सुशील कुमार
सुशील कुमार को लॉकअप में रहने के दौरान पुलिस स्टेशन के मेस में बनी रोटी, दाल व सलाद खाने में दिया गया। सुशील और उसके साथी ने भरपेट खाना खाया। दोनों दो कंबल पर सोये, रात बैचेनी में कटी।
लॉकअप में ओलंपियन सुशील कुमार कई बार रोया
ओलंपियन सुशील कुमार और उसके खास अजय सहरावत से सोमवार को क्राइम ब्रांच ने शकरपुर स्थित अपने ऑफिस में लगभग छह घंटे पूछताछ की। पूछताछ कर पुलिस फरार नौ अन्य आरोपितों के बारे में पता लगा रही है, ताकि जल्द से जल्द उन्हें दबोचा जा सके। दोनों से मोबाइल फोन और स्टेडियम के डीवीआर के बारे में भी पूछताछ की गई। चार मई को घटना वाली रात सुशील व उसके आरोपित साथी स्टेडियम से सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर ले गये ताकि झगड़े व मारपीट संबंधी सुबूत नष्ट किया जा सके। दिल्ली पुलिस सबसे पहले इनके मोबाइल फोन व डीवीआर बरामद करने की कोशिश करेगी। उसके बाद स्टेडियम ले जाकर सीन रिक्रिएशन कर घटना के बारे में पता लगायेगी। जूनियर पहलवान सागर धनकड़ (23) की मर्डर सुशील ने क्यों की। अब तक यह साफ नहीं है।पुलिस का कहना है कि सुशील के हावभाव से लगता है कि उसे गलती का अहसास हो रहा है। बार-बार उसकी आंखों में आंसू भर आता है।
सुशील से पूछे गये सवाल
सुशील से पूछा गया कि सागर से उसका विवाद क्या था और कब से था। उसकी पिटाई के लिए उसने बदमाशों का सहारा क्यों लिया।मर्डर में किन-किन गैंग के क्रिमिनल शामिल थे।मर्डर की योजना उसने कब बनाई थी।गैंगस्टरों को वह कैसे जानता है?वारदात में उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल थे।पिटाई के दौरान उसने अपने साथी प्रिंस दलाल के जरिए वीडियो क्यों बनवाया था।पिटाई में इस्तेमाल डंडा व अन्य हथियार उसने कहां छिपाया है।फरार रहने के दौरान किन-किन लोगों से उसने मदद ली।क्या वह पहलवानों का इस्तेमाल लोगों को धमकाने के लिए करता था।वह कितने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता था।मुंडका जाने के दौरान उसने अपने साथ मोबाइल फोन क्यों नहीं रखा था। डीवीआर को उसने कहां छिपाया है।
सुशील के निरंजनी अखाड़े में रुकने के आरोप निराधार
पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में दिल्ली में गिरफ्तार हुए ओलंपियन सुशील कुमार के हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े में छिपने के आरोपों को श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने निराधार बताया है। दिल्ली पुलिस को सबसे पहले सुशील के हरिद्वार में छिपे होने की सूचना मिली थी। हरिद्वार में सुशील की तलाश भी हुई, मगर वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। अब सुशील की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला है कि दिल्ली पुलिस से बचने के लिए सुशील हरिद्वार में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में छिपा था। अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी का कहना है कि निरंजनी अखाड़े का पहलवान सुशील से कोई संबंध नहीं है। सुशील के अखाड़े में छिपने के आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं। गलत आरोप लगाने वालों पर अखाड़ा कानूनी कार्रवाई करेगा।