बिहार: नवादा में शराब के नशे में धुत युवक ने दोनों हाथ से पिस्टल रखकर की फायरिंग की कोशिश,अरेस्ट

नवादा जिले के टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के पुरानी जेल रोड में रॉकी उर्फ जैकी की हरकतों से अफरातफरी मच गई। शराब के नशे में धुत युवक ने दोनों हाथों में देसी पिस्तौल लेकर हवाइ फायरिंग की कोशिश कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया।

बिहार: नवादा में शराब के नशे में धुत युवक ने दोनों हाथ से पिस्टल रखकर की फायरिंग की कोशिश,अरेस्ट

नवादा। जिले के टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के पुरानी जेल रोड में रॉकी उर्फ जैकी की हरकतों से अफरातफरी मच गई। शराब के नशे में धुत युवक ने दोनों हाथों में देसी पिस्तौल लेकर हवाइ फायरिंग की कोशिश कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया।

लाइनपार मिर्जापुर मुसहरी निवासी विनोद मांझी का पुत्र रॉकी उर्फ जैकी नशे में धुत होकर पुरानी जेल रोड मोहल्ले में सरेआम दोनों हाथों में आर्म्स लेकर घूम रहा था। वह किसी गोलू नामक लड़के को जान से मारने की बात बोल रहा था। लोकल लोगों की सूचना पर सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच उसे अरेस्ट कर लिया।
पुलिस युवक से आर्म्स  के बारे में जानकारी जुटा रही है। आखिर कहां से उसके पास हथियार आया। वह किस गोलू को मारने की बात कह रहा था। हालांकि, आर्म्स के साथ कोई कारतूस नहीं था। नशे की हालत में होने के चलते वह कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा है। युवक का आपराधिक इतिहास रहा है। वह शराब के धंधे में भी शामिल रहता है। कुछ दिनों पहले मिर्जापुर में ही एक डीजे संचालक की दुकान में तोड़फोड़ की थी।