नेशनल शूटर कोनिका लायक की कोलकाता में मौत, हॉस्टल में फंदे से झूलते मिली, फरवरी में होनी थी शादी
नेशनल लेवल की शूटर कोनिका लायक की कोलकाता में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। धनबाद की रहने वाली नेशनल शूटिंग चैंपियन कोनिका लायक की बॉडी कोलकाता स्थित उसके हॉस्टल के फ्लैट में फंदे में लटकी मिली। वह पिछले तीन महीने से कोलकाता में रह कर कोनिका राइफल शूटिंग की ट्रेनिंग ले रही थी।
- हॉस्टल के फ्लैट में फंदे में लटकी मिली
धनबाद। नेशनल लेवल की शूटर कोनिका लायक की कोलकाता में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। धनबाद की रहने वाली नेशनल शूटिंग चैंपियन कोनिका लायक की बॉडी कोलकाता स्थित उसके हॉस्टल के फ्लैट में फंदे में लटकी मिली। वह पिछले तीन महीने से कोलकाता में रह कर जयदीप कर्मकार शूटिंग अकादमी में राइफल शूटिंग की ट्रेनिंग ले रही थी।बेटी की मौत की खबर सुन कर धनबाद के परिजन कोलकाता पहुंचे हुए हैं।
बिहार: शराबबंदी पर जीतन राम मांझी के गड़बड़ बोल, कहा- DM-SP व मिनिस्टर्स की तरह रात 10 बजे पियो शराब
मम्मी-पापा मुझे माफ करना
कोनिका के कमरे से चार लाइन का एक सुसाइड नोट मिली है। नोट में लिखा है कि मां-पापा मुझे माफ कर दो। जिस उम्मीद के साथ आपलोगों ने ट्रेनिंग के लिए भेजा थआ , हम उसे पूरा नहीं कर पाये। कोलकाता बाली पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर उत्तम मंडल ने बताया कि कोनिका के कमरे से एक सुसाइडल नोट मिला है। पुलिस इसकी जांच कर रही है यह नोट कोनिका की लिखी हुई या नहीं। इसमें माता-पिता की भी मदद ली जायेगी।
परिजनों को बताई गई बीमारी की बात
कोलकाता हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों ने बुधवार की सुबह कोनिका के घरवालों को फोन कर कहा कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है, आपलोग जल्दी पहुंचें। कोनिका के पिता पार्थो लायक और माता वीणा लायक कोलकाता गये तो जानकारी मिली कि कोनिका जीवित नहीं रहीं। पार्थो ने बताया कि सब कुछ खत्म हो गया। क्या और कैसे हुआ,अभी कह नहीं सकते। इधर कोनिका की मौत की सूचना के बाद उनके धनसार आवास पर लोगों का तांता लगा रहा। बॉडी का गुरुवार को पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद अनुग्रह नगर के आवास पर शव को लाया जायेगा। हावड़ा की बाली पुलिस स्टेशन की पुलिस की टीम मौके पर पहुंच जांच की है। कोनिका की बॉडी को पोस्टमार्टम कराया गया है।
चार दिनों से कोनिका नहीं आ रही थी अकादमी
पिछले तीन माह से वह कोलकाता स्थित जयदीप कर्माकर शूटिंग अकादमी में ट्रेनिंग ले रही थी। अकादमी के हेड कोच मनोजित ने बताया कि कोनिका बहुत ही मेहनती लड़की थी। उसने तीन माह में ही बहुत कुछ सीखा था, लेकिन वह तीन-चार दिनों से अकादमी नहीं आ रही थी। ऐसा कदम उसने क्यों उठाया यह समझ से परे है। कोनिका की मौत हादसा है साजिश इसको लेकर तरह-तरह की बातें आ रही हैं। कोलकाता में रहने वाली कोनिका की मौसी का आरोप है कि झारखंडी होने के कारण कोलकाता में कोनिका की उपेक्षा हो रही थी। उसने ने अभिनेता सोनू सूद से देश के लिए राष्ट्रीय पदक लाने का वादा किया था। सोनू ने ही उसे राइफल दी थी। कोनिका कोलकाता के बाली में रहकर जयदीप कर्मकार शूटिंग अकादमी में ट्रेनिंग ले रही थीं। अक्टूबर में गुजरात में एक प्रतियोगिता में भाग लेने गई थीं। अगस्त 2020 में उनको कोरोना का संक्रमण हो गया था।
फरवरी में होनी थी शादी
कोनिका की फरवरी में विवाह होना था। शादी की तैयारी शुरू हो गई थी। कोनिका की बहनें अनुश्री, तनुश्री एवं मोनिका विवाह को लेकर उत्साहित थीं। कोनिका के लिए लहंगा-चुनरी खरीद ली गई थी। तीन दिन पहले मां कोलकाता में कोनिका से मिल कर आई थीं। वह बेहद खुश थीं। कोलकाता से आने के बाद उन्होंने शादी के लिए खरीदारी की। परिजन सकते हैं है कि दो दिन में ऐसा क्या हुआ जो कोनिका की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि उसने सुसाइड की है। इस मामले की कोलकाता पुलिस जांच कर रही है।कोनिका होनहार और साहसी थी। माता-पिता को उनपर बहुत नाज है। उन्हें बेटा की तरह मानते थे। पार्थो सबसे कहते थे कि बेटा नहीं तो क्या हुआ, कोनिका किसी से कम नहीं है। माता-पिता हमेशा उन्हें प्रोत्साहित करते रहे।
सोनू सूद ने कहा था देश के लिए मेडल लाना
नेशनल लेवल पर शूटिंग के लिए कोनिका का चयन हो गया था, लेकिन उनके पास राइफल नहीं थी। वह अपने दोस्त की राइफल से निशानेबाजी का अभ्यास कर रही थीं। कोनिका ने सोनू सूद को ट्वीट कर जर्मन राइफल खरीदने के लिए मदद की गुहार लगाई थी। 10 मार्च को सोनू ने ट्विटर पर उन्हें मदद करने की घोषणा की थी। 24 जून को कोनिका को जर्मन राइफल मिल गई। इसके बाद कोनिका और सोनू ने वीडियो काल पर बातचीत की थी। सोनू ने कहा था- तुम देश के लिए मेडल लाना, तब मेरा भी सपना पूरा होगा। राइफल मिलने के बाद अगस्त से वह कोलकाता में ट्रेनिंग ले रही थीं। कोनिका की शूटिंग 2014 से शुरू हुई थी। वह बस्ताकोला शूटिंग सेंटर में जाने लगी थी। इसके बाद झारखंड की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई मेडल जीते। नेशनल लेवल की कंपीटीशन की स्पर्धा में उन्हें मौका मिल गया था। अब वह इंटरनेशनल पर अपनी प्रतिभा दिखाने की तैयारी कर रही थीं।