Morning news diary-16 December: गोवा के मिनिस्टर का इस्तीफा, नहर में गिरी बस, मो. मेजर जेल, अदालती कार्यवाही का सीधा प्रसारण, अन्य
1. गोवा के मिनिस्टर इस्तीफा, युवती से यौन शोषण का आरोप
पणजी।गोवा के शहरी विकास मंत्री मिलिंद नाइक ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस द्वारा मंत्री पर बिहार की एक युवती का यौन शोषण करने का आरोप लगाने के कुछ घंटे बाद उन्होंने ये कदम उठाया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के ऑफिस ने एक बयान में कहा कि श्री मिलिंद नाइक ने स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए गोवा सरकार में मंत्री के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तफा स्वीकार कर राज्यपाल को भेज दिया गया है।
गोवा कांग्रेस चीफ गिरीश चोडनकर द्वारा पिछले महीने एक सेक्स स्कैंडल में शामिल मंत्री के रूप में मिलिंद नाइक का नाम लेने के कुछ घंटे बाद यह घोषणा हुई। चोडनकर ने कहा कि वह मंत्री का नाम इसलिए हटा रहे हैं क्योंकि सत्तारूढ़ बीजेपी ने विवरण दिये जाने के बावजूद उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की। चोडनकर ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए पीड़ित महिला और मंत्री के बीच प्राइवेट मैसेज का प्रिंटआउट भी जारी किया। वहीं, मिलिंद नाइक ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पणजी में प्रेस वार्ता के दौरान चोडनकर ने कहा, "सेक्स स्कैंडल में शामिल मंत्री मिलिंद नाइक को बर्खास्त किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए। महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने वाले मिलिंद नाइक जैसे मंत्रियों की रक्षा नहीं की जानी चाहिए।
2. आंध्र प्रदेश में पुल से नहर में गिरी बस, नौ की मौत, 22 घायल
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (APSRTC) की बस श्चिम गोदावरी जिले के जंगारेड्डीगुडेम मंडल के जिलेरुवागु में एक पुल से नीचे नहर में जा गिरी। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना के बादलोकल लोगों ने बचाव अभियान शुरू किया था, जबकि कुछ पैसेंजर खिड़कियों के माध्यम से बस से निकलने में सफल रहे। इसके बाद नावों पर सवार बचावकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सीनीयर पुलिस और राजस्व अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य की निगरानी की।
एसपी राहुल देवे शर्मा के अनुसार 22 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस में कुल 47 पैसेंजर सवार थे। घायल व्यक्तियों को जंगारेड्डीगुडेम के एक हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। APSRTC बस पुल की रेलिंग से टकरा गई और विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी से टकराने से बचने की कोशिश में गिर गई। हताहतों में बस चालक और पांच महिलाएं शामिल हैं। आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने हॉस्पीटल में दम तोड़ दिया।आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने दुर्घटना में मरने वाले प्रत्येक यात्री के लिए पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
3. बिहार: जेल गया अररिया का दरिंदा मो. मेजर, छह साल की बच्ची समेत कई महिलाओं के साथ कर चुका है रेप
पटना। अररिया जिले के भरगामा पुलिस स्टेश एरिया के एक गांव में एक दिसंबर को मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना में आरोपित मो. मेजर को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। एसपी हृदय कांत ने कहा है कि रेप के आरोपित मेजर को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जायेगी।
मेजर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी। वह अपने ठिकाने बदलता रहा। पुलिस उसके पीछे लगी थी। आरोपित भरगामा से भागने के बाद दिल्ली, नोएडा, मेरठ, गुड़गांव, हरियाणा के सोहना सिटी आदि जगहों पर गया। जहां लोकल पुलिस की मदद से रेड की गयी, लेकिन वह बच निकला था।
पप्पू यादव का ऐलान- मेजर को मारने वाले को पांच लाख का इनाम
एक्स एमपी व जाप संरक्षक पप्पू यादव ने ऐलान किया है कि जो कोई भी दरिंदे मो. मेजर को जान से मार देगा उसे वो पांच लाख का इनाम देंगे। ऐसा करने वाला चाहे पुलिसकर्मी हो या कोई आम इंसान पप्पू यादव उसे ये रकम खुद सौंपेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि भरगामा मामले में वे लगातार अररिया एसपी व पूर्णिया के आइजी से बातचीत कर रहे थे। ताकि जल्द से जल्द दुष्कर्मी की गिरफ्तारी हो। आखिरकार 12 दिनों के बाद मेजर पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि मेजर का भाई से भी गांव के लोग दहशत में रहते हैं। वह भी अपराधी प्रवृति का है। पुलिस उसे भी गिरफ्तार करे।
मेजर से दहशत में थी गांव की महिलाएं
मो. मेजर की दहशत से अररिया के भरगामा पुलिस स्टेशन एरिया महिलाएं व्यथित थी। छह साल की बच्ची के साथ रेप के बाद महिलाओं ने हिम्मत दिखाते हुए मेजर की करतूतों का पर्दाफाश किया। महिलाओं का कहना था कि वो महादलित टोले में कभी भी आ धमकता था और किसी के घर पर जबरन घुस जाता था। वो बहू-बेटियों को गंदी नजर से देखता और...। महिलाओं ने वारदात के बाद कहा था कि इसे फांसी की सजा होनी चाहिए। मो. मेजर ने एक दिसंबर कोछह साल की बच्ची के साथ घिनौना काम किया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद से वो फरार था। वह नेपाल भागने की फिराक में था। मेजर के खिलाफ अररिया जिले में तीन मामले व पूर्णिया के जानकीनगर में एक मामला दर्ज है। एक मामले में मेजर जेल भी जा चुका है। पुलिस पूर्व के मामले में इसकी तलाश कर रही थी।
4. झारखंड: हाई कोर्ट में पहली बार अदालती कार्यवाही का सीधा प्रसारण
रांची। झारखंड हाई कोर्ट में पहली बार अदालती कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया गया। जस्टिस अपरेश कुमार सिंंह और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच और जस्टिस आनंद सेन की सिंगल में होने वाली सुनवाई का बुधवार को यूट््यूब पर सीधा प्रसारण किया गया। बेंच में आपराधिक मामले और एकलपीठ में मिसलेनियस अपील पर सुनवाई हुई।
हालांकि, वर्तमान में ट्रायल के तौर पर उक्त दोनों कोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य कोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा। चीफ जस्टिस डा रवि रंजन के आदेश पर ऐसा किया गया है। झारखंड हाई कोर्ट देश का छठा कोर्ट बन गया है जहां पर अदालती कार्यवाही का यूटयूब पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। इसकी शुरुआत गुजरात हाई कोर्ट ने की थी। फिलहाल पटना हाई कोर्ट के बाद झारखंड हाई कोर्ट में ऐसा किया जाने लगा है। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शकीर ने बताया कि वर्चुअल सुनवाई के दौरान कोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण होगा।
5. रेलवे इंजीनियर और पटना के निजी कंपनी के बीच रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआइ रेड, 2.19 करोड़ रुपये बरामद
नई दिल्ली। सीबीआई ने रेलवे इंजीनियर और पटना के निजी कंपनी के बीच रिश्वतखोरी के मामले में रेड के दौरान 2.19 करोड़ रुपए बरामद किये हैं। अबतक इस मामले में चार आरोपितों को अरेस्ट किया गया है। इंजीनियर रंजीत कुमार बोरा और कंपनी के कर्मचारी नीरज कुमार के बाद पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य विद्युत अभियंता वीके उपाध्याय और पटना स्थति निजी कंपनी के निदेशक चिंतन जैन को भी अरेस्ट कर लिया गया।
इससे पहले सीबीआई ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के उप मुख्य विद्युत अभियंता (इलेक्ट्रिकल) रंजीत कुमार बोरा को मंगलवार को गुवाहाटी से कथित तौर पर उस समय अरेस्ट किया था, जब वह एक निजी कंपनी से 15 लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे। निजी कंपनी का कर्मचारी नीरज कुमार जो रिश्वत लेनदेन का माध्यम बना हुआ था उसे भी पकड़ा गया था। इसके बाद सीबीआई ने गुवाहाटी, पटना और नोएडा समेत नौ स्थानों पर रेड की थी।इस दौरान 2.19 करोड़ रुपये नकद और कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले।
सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि रेड में 2.13 करोड़ कैश और नोएडा में तीन फ्लैट की जानकारी मुख्य अभियंता वीके उपाध्याय के परिसरों पर पाई गई। वहीं रंजीत कुमार बोरा के परिसरों पर छापेमारी के दौरान एजेंसी को लगभग छह लाख रुपये कैश मिले। उनके एवं उनके परिवार के नाम पर गुवाहाटी समेत कई स्थानों पर छह फ्लैट होने की बात सामने आई है। सीबीआई के अनुसार बोरा, उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे की परियोजनाओं में पटना स्थित सन शाइन डिवाइस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का पक्ष ले रहे थे। जांच के दौरान मुख्य अभियंता वीके उपाध्याय की भूमिका भी सामने आई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। रिश्वतखोरी के इस मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज एफआइआर में नेम्ड निजी कंपनी के निदेशक चिंतन जैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
6. बिहार: शराबबंदी को को सख्ती से लागू कराने के एक दर्जन सीनियर IPS अफसर के मिली जिम्मेवारी
पटना। बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने व इसपर मॉनिटरिंग के लिए एक दर्जन सीनियर आईपीएस अफसरों को फील्ड में उतारा गया है। इसमें एडीजी और आईजी रैंक के अफसर शामिल हैं। ये अफसर इस बात पर भी अपनी नजर रखेंगे कि शराबबंदी को लागू कराने में कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही हो। ये अफसर मद्य निषेध की कार्रवाई में मॉनिटरिंग के साथ जिलों में जाकर दौरा भी करेंगे।
डीजीपी ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। एडीजी और आईजी रैंक के ये सीनियर पुलिस अफसर अपने आवंटित रेंज में जाकर शराबबंदी से जुड़े कामों की मॉनिटरिंग करेंगे। जिस अफसरको जो रेंज दिया गया है वो उस रेंज से संबंधित जिलों का दौरा भी करेंगे। शराबबंदी को लेकर हो रही कार्रवाई की भी जांच इन्हें करनी है। अपनी जांच रिपोर्ट उन्हें हर महीने डीजीपी को सौंपना है।
एडीजी, सीआईडी जितेंद्र कुमार- पटना रेंज
एडीजी, रेल- पंकज दरार- मगध रेंज
एडीजी, अभियान- सुशील खोपड़े- शाहाबाद
एडीजी, एटीएस- रविंद्र शंकरण - तिरहुत
एडीजी, प्रशिक्षण- आर मलार विझि- चंपारण
एडीजी स्पेशल ब्रांच- सुनील कुमार- सारण
एडीजी एससीसीआरबी- डॉ कमल किशोर सिंह- पूर्णिया
एडीजी पारसनाथ - मुंगेर
एडीजी कमजोर वर्ग- अनिल किशोर यादव - बेगूसराय
एडीजी, सुरक्षा- बच्चू सिंह मीणा- मिथिला
आईजी, आधुनिकीकरण- केएस अनुपम - भागलपुर
आईजी, बीएमपी- एम आर नायक - कोशी
7. रांची: सरावगी बिल्डर के नौ ठिकानों पर ईडी का रेड, 3.41 करोड़ रुपये कैश बरामद
रांची। बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक व यूनाइटेड बैंक से लोन लेकर 75 करोड़ का चूना लगाने वाली सरावगी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के नौ ठिकानों पर ईडी की टीम ने एक साथ रेड की। रेड में ईडी ने तीन करोड़ 41 लाख रुपये कैश व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज को जब्त किया है। इसमें रांची के मेन रोड में ब्लेयर अपार्टमेंट स्थित आरोपित संतोष जैन के आवास से तीन करोड़ रुपये नकदी बरामद किए गए हैं। उसी अपार्टमेंट में रहने वाले दूसरे आरोपित गौतम मोदी के आवास 41 लाख रुपये कैश मिले हैं।
सरावगी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के ज्ञान सरावगी के कांके स्थित स्काई विल्ला आवास में रेड के दौरान ईडी को मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज की जांच चल रही है। इस कंपनी के इल्लिका इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस व इसके डायरेक्टर संतोष जैन तथा आकाश अड़ुकिया के ठिकानों से भी कई महत्वपूर्व दस्तावेज मिले हैं। रांची के किशोरगंज चौक के समीप समृद्धि स्क्वायर स्थित सरावगी बिल्डर्स व डेवलपर्स के ऑफिस से भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज की बरामदगी हुई है।ब्लेयर अपार्टमेंट में रहने वाले एसजी एक्जोटिका के मालिक गौतम मोदी व सुभाष मोदी के पलाश अपार्टमेंट स्थित ठिकाने की भी तलाशी ली गई है। एसजी एक्जोटिका रांची के लालपुर में है, जहां एक अन्य आरोपित अनिश अग्रवाल के ठिकाने की भी तलाशी ली गई है। ईडी की टीम सभी ठिकानों से जब्त दस्तावेज व अन्य सामग्री की समीक्षा कर रही है।
एनपीए हो गये थे बैंक के 75 करोड़ रुपये
ईडी सोर्सेज से मिली जानकारी के अनुसार सरावगी बिल्डर्स के अमित सरावगी, उनके चाचा ज्ञान सरावगी आदि ने मिलकर बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक व यूनाइटेड बैंक से लोन लिया था। इसके बाद 75 करोड़ रुपये एनपीए हो गए थे। इस मामले में सीबीआइ ने FIR दर्ज है। सीबीआइ में दर्ज FIR के आधार पर ईडी ने मनी लौंड्रिंग अधिनियम में केस दर्ज किया था।
ईडी ने जहां-जहां की है रेड
रांची के मेन रोड में ब्लेयर अपार्टमेंट स्थित संतोष जैन सरावगी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के संतोष जैन के ठिकाने से तीन करोड़ रुपये व गौतम मोदी के ठिकाने से 41 लाख रुपये,रांची के कांके में स्काई विल्ला स्थित ज्ञान सरावगी के आवास से दस्तावेज ,इल्लिका इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय व इसके निदेशक संतोष जैन व आकाश अड़ुकिया का आवास,रांची के किशोरगंज चौक के पास समृद्धि स्क्वायर स्थित सरावगी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के कार्यालय से दस्तावेज,
लालपुर के एसजी एक्जोटिका के मालिक गौतम मोदी व सुभाष मोदी के ब्लेयर अपार्टमेंट व पलाश अपार्टमेंट,एसजी एक्जोटिका स्थित अनिश अग्रवाल के घर रेड की गयी है।
8. बोकारो: सेल के 74 जीएम बने CGM
बोकारो। स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड सेल के 74 जीएम को सीजीएम के पद पर प्रमोशन दी गई है। इनमें बोकारो स्टील प्लांट के 17 अफसर शामिल है। इनमें चार का ट्रांसफर प्रमोशन के बाद सेल के दूसरे अन्य इकाई में कर दिया गया है। नये प्रमोटेड का कार्यकाल 30 जून 2021 से प्रभावी होगा।
बीएसएल के प्रमोडेटे सीजीएम
बोकारोस्टील प्लांट में कुल 17 जीएम से सीजीएम पद पर प्रमोशन दिया गया है। इनमें बीजीएच के दो डॉक्टर शामिल है। इनमेंमें बोकारो जनरल अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. बीबी करुणामय, पैथोलॉजी विभाग के प्रमुख डा. प्रकाश कुमार पाण्डेय, डीएनडब्लू विभाग के जीएम इंचार्ज नीरज भाटिया, जेनरल मेंटेनेंस विभाग के जीएम इंचार्ज रवि रंजन, एमआरडी विभाग के जीएम इंचार्ज दिव्येंदु लाल मोइत्रा, हैवी मेंटेनेंस मैकेनिकल विभाग के जीएम विपिन कुमार सिंह, सी एंड आइटी विभाग के जीएम इंचार्ज आयबन बंकीरा, इंटरनल आडिट विभाग के जीएम इंचार्ज प्रभात कुमार नायक, विजिलेंस विभाग के जीएम अरुण कुमार, सिक्योरिटी विभाग के जीएम मनोज कुमार को उसी विभाग का सीजीएम बना दिया गया है।
ब्लास्ट फर्नेस विभाग के जीएम हर्ष निगम सामग्री प्रबंधन विभाग का सीजीएम बनाया गया है । कोक-अवन विभाग के जीएम कुंदन कुमार को एमआरडी विभाग का सीजीएम बनाया गया है। ब्लास्ट फर्नेस आपरेशन के जीएम मनोज कुमार राय को उसी विभाग में सीजीएम बनाया गया है। वित्त विभाग के जीएम संजय कुमार, कार्मिक विभाग के जीएम मनीष जलोटा तथा अस्पताल सेवाएं विभाग के जीएम विनोद कुमार शामिल है। प्रमोशन के बाद बीएसएल से रवि रंजन को राउरकेला स्टील प्लांट, दिव्येंदु लाल मोइत्रा को भिलाई स्टील प्लांट, मनोज कुमार राय को दुर्गापुर स्टील प्लांटतथा विनोद कुमार को इस्को-बर्नपुर स्टील प्लांट में ट्रांसफर कर दिया गया है। इसी प्रकार भिलाई स्टील प्लांट के बी पल्लाई को राउरकेला, बोकारो स्टील के पीएस कनन को भिलाई स्टील प्लांट, निरंजन कुमार को बोकारो स्टील से एसआरयू, एमपी सिंह को भिलाई से भिलाई ट्रांसफर किया गया है।
9. धनबाद: BIT की हाइब्रिड व्हीकल कार को कंपीटीशन में मिला पांचवां स्थान
धनबाद। सोसाइटी आफ आटोमोटिव इंजीनियर्स आफ इंडिया की ओर से एफ्फी साइकिल कंपीटीशन 2021 में बीआइटी सिदरी के स्टूडेंट्स ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है। ऐसा कर स्टूडेंट्स ने नेशनल लेवल पर परचम लहराया है। आनलाइन मोड में साई इंडिया की ओर से आयोजित नेशनल कंपीटीशन में देश भर से 60 से ज्यादा शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागियों ने अपना प्रदर्शन किया। गूगल मीट से आयोजित प्रतियोगिता जून माह से प्रारंभ हुई और दिसंबर में समाप्त हुई।
वर्चुअल मोड में आयोजित प्रतियोगिता में बीआइटी के छात्रों ने विद्युत और पैडल से चलने वाले हाइब्रिड व्हीकल बनाया था। हाइब्रिड चार पहिया कार का निर्माण 10 महीने में हुआ। इसमें 1.85 लाख रुपये की लागत आई थी। टीम के सदस्य रिषभ गुप्ता ने कहा कि हमारी टीम ने प्रतियोगिता के लिए तीन वेरीयंट की कार बनाई थी। इनमें सबसे बेहतर और महंगी वेरीयंट की कार की बैटरी 8.5 घंटे में फुल चार्ज होती थी। एक बार के चार्ज के बाद 105 किलोमीटर चलती थी। दूसरी वेरीयंट की कार की बैटरी नौ घंटे में फुल चार्ज होती थी। एक बार के चार्ज पर 75 किलोमीटर चलती थी। जबकि तीसरी वेरीयंट की कार की बैटरी 11 घंटे में चार्ज होती थी और एक चार्ज में 61 किलोमीटर चलती थी। प्रतियोगिता में तीसरे वेरीयंट की कार को पुरस्कृत किया गया। हाइब्रिड चार पहिया कार के निर्माण में सांई इंडिया, बीआइटी सिदरी के अध्यक्ष सौविक शांतिकारी, प्रोफेसर इंचार्ज डाक्टर राजन कुमार और डाक्टर घनश्याम ने प्रोत्साहित किया। बीआइटी की 13 सदस्यीय टीम के कप्तान श्रेया सिंह थे। जबकि सुरभि सुमन, रिषभ गुप्ता, अमन प्रसाद, यश माहेश्वरी, श्रुति कुमारी, प्रियांश सिंह, यश मिश्रा, सुदीप कुमार, श्रेया प्रभा,आशुतोष कुमार, राजशेखर सिंह, रितिक कुमार टीम के सदस्य थे।
10. गिरिडीह: सात माह बाद जेल निकला, बाइक से घर लौटने के दौरान एक्सीडेंट में मौत
गिरिडीह। सात माह बाद गिरिडीह जेल से मिलने के बाद घर लौट रहे दो लोगों की गिरिडीह-डुमरी मेन रोड पीरटांड़ थाना के कुम्हारलालो और नारायणपुर गांव के ठाड़ीपत्थर में एक्सीडेंट में मौत हो गयी। मृतकों में निमियाघाट पुलिस स्टेशन एरिया के बालुटूंडा पंचायत के असनासिंहा के सुरेश नायक (35) व मंगर महतो (50) शामिल है। एकक्सीडेंट में दोनों का साथी रेवतलाल भी घायल हो गया।
. सूचना के बाद पीरटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घायल को भी बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जाता है कि सुरेश नायक व मंगर महतो अपनी बाइक से गिरिडीह से डुमरी की ओर जा रहे थे।डुमरी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सुरेश व मंगर महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि पीछे-पीछे बाइक से आ रहे मृतक सुरेश का भाई बलदेव नायक एवं रेवतलाल बाल-बाल बच गये. हालांकि रेवत भी घायल हुआ है।
11. बोकारो: अल्ट्रासाउंड में देरी होने पर युवक ने की फायरिंग, आरोपी कई बार जा चुका है जेल
बोकारो।न को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी कौशल बिहारी ने
पिता का अल्ट्रासाउंड में देरी होने से कृष्णा नर्सिंग होम में फायरिंग कर दी।फायरिंग में नर्सिंग होम का स्टाफ नावाडीह दरीहारी निवासी करण कुमार गोप बाल-बाल बच गया। फायरिंग के बाद कौशल अपने साथी के साथ बाइक से भाग गया। सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार व सिटी थाना प्रभारी संतोष कुमार नर्सिंग होम पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
पुलिस का कहना है कि कौशल बिहारी कई बार मारपीट व अन्य मामलों में जेल जा चुका है। कौशल अपने माता-पिता को लेकर तीन घंटा पहले नर्सिंग होम आया था। उसने डॉ केके राणा से पिता की जांच करायी। डॉक्टर ने दवा लिख अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही थी। कौशल ने वहीं से छह सौ रुपये की दवा खरीदी, लेकिन पेैसे नहीं दिया। नर्सिंग होम के स्टाफ पिता का तुरंत अल्ट्रासाउंड करने को कहा। स्टाफ ने कहा कि अल्ट्रासाउंड के लिए कल सुबह तक इंतजार करना पड़ेगा। वह बहस करने लगा।अपने माता-पिता को घर भेज दिया। इसके बाद कौशल ने पिस्तौल निकालकर वहां मौजूद लोगों को डराने के लिए गोली चला दी।
12. धनबाद: बीसीसीएल के एक्स सीएमडी के लाहिड़ी, आरके सिन्हा समेत 13 के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक
धनबाद। बीसीसीएल में माइनिंग कार्य के लिए दो रोड हेडर मशीन की खरीदारी में कंपनी को 11 करोड़ 60 लाख का चूना लगाने के मामले में आरोपित बीसीसीएल के तत्कालीन सीएमडी टीके लाहिड़ी, इसीएल के एक्स सीएमडी आर के सिन्हा, बीसीसीएल के पूर्व डीटी (ऑपरेशन ) डीसी झा, सीसीएल के पूर्व सीजीएम (फाइनेंस ) पीके चक्रवर्ती, बीसीसीएल के पूर्व सीजीएम (ईएंडएम ) केके सिन्हा, पूर्व जीएम (ईएंडएम) आरके मुंशी, पूर्व जीएम (एमएम) एस ए नारायण, तत्कालीन सीएम (एक्सावेसन ) चंद्रमोहन, बीसीसीएल के पूर्व जीएम (एमएम) जी उप्रीति, पूर्व जीएम (फाइनेंस ) आलोक मंडल, चीनी कंपनी के भारतीय एजेंट प्रवीण परकरिया व मिलन परकरिया के खिलाफ छह जनवरी 2022 तक दंडात्मक कार्यवाई पर रोक लगा दी है। आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश तृतीय रजनीकांत पाठक की कोर्ट ने यह आदेश दिया।
बीसीसीएल के एक्स सीएमडी टीके लाहिड़ी समेत अन्य आरोपियों पर तय मानकों का उल्लंघन कर निजी लाभ के लिए आपूर्तिकर्ता के पक्ष में कंपनी को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। सीवीसी की जांच में यह खुलासा हुआ। सीवीसी ने सीबीआइ सेबीसीसीएल में रोड हेडर मशीनों की आपूर्ति में गड़बड़ी की जांच करने को कहा। मामले में सीबीआइ धनबाद एसीबी में 22 नवंबर 2017 को एफआइआर दर्ज की गयी थी।