नेशनल शूटर कोनिका लायक की मर्डर या सुसाइड, मामा और मौसी ने सुसाइड नोट पर उठाये सवाल
कोलकाता में रहकर राइफल शूटिंग की ट्रेनिंग ले रही नेशनल शूटर धनबाद के धनसार निवासी कोनिका लायक (28) की हावड़ा के बाली में हुई कथित मौत पर परिजनों ने सवाल खड़े किये हैं। परिजन साजिश की तहत मर्डर की बात कह रहे हैं। । वहीं बाली पुलिस स्टेशन पुलिस ने जहां कोनिका की मौत को फांसी लगाकर सुसाइड कहा है। दूसरी ओर की बात कह रहे हैं। कोनिका को जानने वाले बी सुसाइड की बात को नकारते हुए इसके पीछे बड़ी साजिश बता रहे हैं।
धनबाद। कोलकाता में रहकर राइफल शूटिंग की ट्रेनिंग ले रही नेशनल शूटर धनबाद के धनसार निवासी कोनिका लायक (28) की हावड़ा के बाली में हुई कथित मौत पर परिजनों ने सवाल खड़े किये हैं। परिजन साजिश की तहत मर्डर की बात कह रहे हैं। वहीं बाली पुलिस स्टेशन पुलिस ने जहां कोनिका की मौत को फांसी लगाकर सुसाइड कहा है। दूसरी ओर की बात कह रहे हैं। कोनिका को जानने वाले भी सुसाइड की बात को नकारते हुए इसके पीछे बड़ी साजिश बता रहे हैं।
बिहार: पूर्णिया में दिल दहला देने वाली घटना, प्रेमी की मर्डर कर बेडरूम में दफनाया, पलंग बिछा सोने लगी प्रेमिका
मामा और मौसी ने बताया षडयंत्र
कोनिका के मामा सुशील कुमार लायक और मौसी सुदेश देवी ने बताया कि वह संघर्षशील लड़की थी। वह कोलकाता में शूटिंग का ट्रेनिंग ले रही थी। हर परिस्थिति का आसानी से सामना करना जानती थी। उसकी मौत में षड्यंत्र नजर आ रहा है। गवर्नमेंट को नेशनल प्लेयर की मौत की जांच करानी चाहिए।
क्या हुआ चार दिन में की कोनिका ने मौत को गले लगाया?
मामा व मौती का कहना है कि चार दिन पहले ही कोनिका की मां कोलकाता गई थी। वहां कोनिका के साथ ही जाकर उसकी शादी के सामान की खरीदारी की थी। वह बहुत खुश थी। अपनी पसंद का लहंगा और चुनरी भी खरीदी थी। इसके बाद परिजन धनबाद लौट आए। उसकी शादी गया में तय हुई थी। 18 फरवरी को शादी होनी थी। लड़का गुजरात के सूरत में पीएफ कार्यालय में नौकरी करता है। आखिर चार दिन में ऐसा क्या हो गया कि उसने मौत को गले लगा लिया।
सुसाइड नोट में लिखा-हम जो बनना चाह रहे थे नहीं बन सके
मामा का कहना है कि पुलिस सुसाइड नोट दिखा रही है। इसमें लिखा है कि मम्मी-पापा हमको माफ करना, हम जो बनना चाह रहे थे, हम नहीं बन सके। सुसाइड नोट उसने लिखा या किसी और ने, इसकी जांच हो। उन्होंने कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में राइफल शूटिंग कंपीटीशन में भाग लेने के बाद वह ठीक थी। अचानक उसने सुसाइड कर ली, यह बात किसी को हजम नहीं हो रही है। हाल में ऐसी कोई कंपीटीसन नहीं हुई, जिसके प्रदर्शन से वह डिप्रेशन में हो।
कोलकाता में हुआ अंतिम संस्कार
उल्लेखनीय है कि बुधवार को कोनिका बॉडी उसके हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला था।कोनिका का अंतिम संस्कार कोलकाता के बाली घाट के विद्युत शवदाह गृह में गमगीन माहौल में किया गया। मुखाग्नि कोनिका की बड़ी बहन अनुश्री के 13 वर्षीय पुत्र अर्णव कुमार ने दी। मां वीणा और पिता पार्थो फफक कर रो रहे थे। बाली थाना पुलिस ने सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को स्वजनों को सुपुर्द कर दिया था। इसके बाद परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।