नई दिल्ली : सेल कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2.2 परसेंट की वृद्धि
स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड ( SAIL) में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में इस तिमाही 2.2 परसेंट की बढ़ोतरी की गई है। नई दर एक जनवरी 2022 से प्रभावी होगी। इस संबंध में सेंट्रल गवर्नमेंट के लेबर ब्यूरो ने आदेश जारी कर दी है। सेल के बोकारो स्टील प्लांट सहित कंपनी के अलग-अलग इकाई में कार्यरत लगभग 58 हजार से ज्यादा कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
नई दिल्ली। स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड ( SAIL) में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में इस तिमाही 2.2 परसेंट की बढ़ोतरी की गई है। नई दर एक जनवरी 2022 से प्रभावी होगी। इस संबंध में सेंट्रल गवर्नमेंट के लेबर ब्यूरो ने आदेश जारी कर दी है।
सेल के बोकारो स्टील प्लांट सहित कंपनी के अलग-अलग इकाई में कार्यरत लगभग 58 हजार से ज्यादा कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
बिहार में 354 नये कोरोना संक्रमित मिले, NMCH पटना के 84 डाक्टर पॉजिटिव, MBBS एग्जाम स्थगित
तीन महीने पर डीए की होती समीक्षा
बोकारो समेत देश के कई राज्यों में सेल की इकाइयां हैं। प्रमुख इकाइयों में Burnpur Steel, Durgapur Steel, Bhilai Steel, Rourkela Steel, Salem Steel News शामिल हैं। धनबाद के चासनाला में सेल की कोल माइंस भी हैं।सेल मैनेजमेंट प्रत्येक तीन माह पर कंपनी में महंगाई भत्ता का लाभ संयंत्रकर्मियों को बाजार की स्थिति पर तय करती है। इस तिमाही अक्टूबर से दिसंबर माह में खाद्य-पदार्थ समेत अन्य दैनिक वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि के कारण सेलकर्मियों का डीए बढ़ाया गया है। बढ़े हुए डीए के बाद अधिशासी व अनाधिशासी संवर्ग का महंगाई भत्ता अब 27.2 से 29.4 परसेंट हो गया है। इसकी जानकारी उन्हें जनवरी माह के पे स्लीप से प्राप्त होगी। सेलकर्मियों के डीए के बढ़ोतरी के बाद उनके मासिक वेतनमान में अलग-अलग ग्रेड के अनुसार रकम का वृद्धि किया जायेगा।
सेल में अफसर व स्टाफ का एक समान हुआ महंगाई भत्ता
महारत्न कंपनी सेल में अफसर व स्टाफ का महंगाई भत्ता अब एक पायदान पर आ गया है। सेल में कर्मचारियों का पे रिवीजन पांच वर्ष के लिए होता रहा है, जबकि अफसरों के लिए पूर्व के नियमों के तहत दस वर्ष के अवधि का प्रावधान रहा है। लेकिन इस बार 22 अक्टूबर 2021 को हुए कर्मचारियों के वेतन समझौते में श्रमिक संगठनों ने अफसरों के तर्ज पर कर्मचारियों का पे रिवीजन 10 साल के लिए एग्रीमेंट किया है। इसके बाद दोनों संवर्ग का महंगाई भत्ता अब एक समान हो गया है।