देवघर: पुलिस की वर्दी में क्रिमिनलों ने सीएसपी संचालक के घर 3.70 लाख लूटे
जिले के पत्थरडाह पुलिस स्टेशन एरिया के समलापुर गांव में सोमवार की रात पुलिस की वर्दी में आये क्रिमिनलों ने सीएसपी संचालक इकरामुल अंसारी के घर से 3.70 लाख रुपए लूट लिये।
- आसपास के घरों में भी बाहर से जड़ दिये थे ताले
देवघर। जिले के पत्थरडाह पुलिस स्टेशन एरिया के समलापुर गांव में सोमवार की रात पुलिस की वर्दी में आये क्रिमिनलों ने सीएसपी संचालक इकरामुल अंसारी के घर से 3.70 लाख रुपए लूट लिये।
आठ-दस की संख्या में आये क्रिमिनलों ने एकरामुल के घर पहुंचकर उसके नाम से उसे बुलाया। कहा कि वे पुलिस वाले हैं और एक मामले की जांच के सिलसिले में आये हैं। सभी पुलिस की वर्दी पहने हुए थे। इस कारण घर वालों को धोखा हो गया। उन्हें लगा सही में पुलिस आई है। लगभग डेढ़ घंटे तक लूटपाट करने के बाद घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर बदमाश सुमो गोल्ड गाड़ी से भाग निकले।
क्रिमिनलों ने आसपास के घरों में भी ताला लगा दिया था, ताकि कोई अपने घर से बाहर निकलकर ना आ सके। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की।






