नई दिल्ली: 50 से ज्यादा स्कूली लड़कियों और टीचर्स को ब्लैकमेल करने वाला IIT स्टूडेंट अरेस्ट
दिल्ली नॉर्थ डिस्ट्रिक साइबर सेल ने साइबर स्टॉकिंग के मामले में पटना से IIT खड़गपुर के स्टूडेंट महावीर कुमार को अरेस्ट किया है। महावीर सिविल लाइंस स्थित एक नामी स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं और महिला टीचर को सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए ब्लैकमेल करता था। महावीर पटना के खाजेकला पुलिस स्टेशन एरिया के गुजरी बाजार का रहने वाला है।
- ऑनलाइन क्लास में पोस्ट करता था अश्लील फोटो
- दिल्ली नॉर्थ साइबर सेल ने पटना से IIT खड़गपुर के स्टूडेंट को पकड़ा
- 19 साल का महावीर सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़कियों की मॉर्फ्ड फोटो करता था शेयर
- वायस चेंजिंग ऐप्स के जरिए आवाज बदलकर टीचर्स को स्पू फ कॉल किया
नई दिल्ली। दिल्ली नॉर्थ डिस्ट्रिक साइबर सेल ने साइबर स्टॉकिंग के मामले में पटना से IIT खड़गपुर के स्टूडेंट महावीर कुमार को अरेस्ट किया है। महावीर सिविल लाइंस स्थित एक नामी स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं और महिला टीचर को सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए ब्लैकमेल करता था। महावीर पटना के खाजेकला पुलिस स्टेशन एरिया के गुजरी बाजार का रहने वाला है।
आईपी एड्रेस से मिले सुराग
दिल्ली पुलिस के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित स्कूल की ओर से आट अगस्त को कंपलेन मिली एक अंजान स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप के प्रोफाइल लोगो एवं अन्य सेटिंग्स में परिवर्तन कर देता है।वॉट्सऐप पर अश्लीील मेसेज व सोशल मीडिया पर मॉर्फ्ड फोटो भेजी जातीं। टीचर्स के पास इंटरनैशनल नंबर्स से गंदे-गंदे कॉल्स आ रहे थे। स्कूटल ने यह भी कहा कि यह बंदा ऑनलाइन क्ला सेज में बिना एडमिनके अप्रूवल के ऑनलाइन क्ला सेज में घुस जाता था। साइबर सेल की जांच में कुछ आईपी एड्रेस मिले।
इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर उस स्कूल की और लड़कियों से किया कॉन्टैक्ट
जांच में IIT खड़गपुर से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे 19 साल महावीर कुमार निकला। बताया जाता है कि लगभग तीन साल पहले महावीर का स्कूकल में पढ़ने वाली किसी लड़की से ऑनलाइन संपर्क हुआ। दोनों के बीच दोस्ती हुई और महावीर को वह पसंद आ गई।बाद में उसने इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर उस स्कूल की और लड़कियों से कॉन्टैक्ट किया। फिर महावीर ने उनकी फोटो से छेड़छाड़ की और ब्लै कमेल करना शुरू कर दिया।उसने लड़कियों ने टीचर्स का नंबर मांगा। ऑनलाइन क्ला सेज में वेब लिंक्स शेयर करने के लिए मजबूर किया।महावीर क्लाासेज के दौरान अश्लीॉल कंटेंट शेयर करने लगा था। शुरू में स्कू।ल ने इसे शरारत समझकर कुछ स्टू डेंट्स के खिलाफ ऐक्शन भी लिया। मगर जब फिर ऐसी घटनाएं होने लगीं तो एफआइआर दर्ज कराया गया।
33 वॉट्सऐप वर्चुअल नंबर्स, पांच इंस्टारग्राम प्रोफाइल्स और फेक कॉलर आईडी
स्कूल की कंपलेन पर पुलिस ने IPC और POCSO ऐक्ट तथा IT ऐक्ट के तहत एफआइआर दर्ज किया। पुलिस ने स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स से पूछताछ के बाद 33 वॉट्सऐप वर्चुअल नंबर्स, पांच इंस्टारग्राम प्रोफाइल्स और फेक कॉलर आईडी के जरिए कई कॉल्स की पहचान की। वॉट्सऐप, इंस्टाडग्राम और फेक ईमेल आईडी के आईपी डीटेल्स को एनालाइज किया। आरोपी की पहचान पटना में रहने वाले महावीर के रूप में हुई।'
ऐप्स मॉर्फ्ड फोटो बना सोशल मीडिया पर डालीं
'महावीर ने अपनी पहचान छिपाने के लिए कॉल पर आवाज बदलने वाली ऐप्स का इस्तेामाल किया। वह ऐप के जरिए ही स्टूडेंट्स की न्यूवड तस्वीारें मॉर्फ करता था और फिर उन्हेंन उनके नाम पर बनाईं फेक इंस्टागग्राम प्रोफाइल्स पर अपलोड की जाती थीं। महावीर के मोबाइल फोन से कई अश्लीाल फोटोज और वीडियोज मिले हैं।पुलिस का कहना है कि महावीर ने किसी तरह की वसूली नहीं की। उसने दावा किया कि यह सबकुछ उसने मजे के लिए किया। वह लोगों को फोन नंबर्स बताने के लिए ब्लैछकमेल करता था ताकि उन्हेंच यूज कर सके। अपनी पहचान छिपाने के लिए महावीर ने वॉयस चेंजिंग ऐप का इस्तेूमाल करता था।
कूरियर ब्यॉय के लिए दरवाजा खोला तो पकड़ा गया
पटना सिटी के एक नामी स्कूल के टापर रहे महावीर को अरेस्ट करने के लिए पुलिसकर्मी ने कूरियर ब्वाय बनकर उसके घर पर पर दबिश दी थी। दिल्ली पुलिस ने उसके पिता को फोन पर बताया कि कूरियर लेकर आये हैं।जब पुलिस महावीर के घर पहुंची तो महावीर के पिता घर पर नहीं थे। इसके बाद उन्होंने ही शायद अपने बेटे को फोन कर कूरियर रिसीव करने के लिए कहा। महावीर जैसे ही घर से बाहर निकल कूरियर लेने पहुंचा, दिल्ली पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। उसके कमरे की तलाशी ली गई। वहां से एक मोबाइल और लैपटाप पुलिस को मिला। अब पुलिस जांच कि उसके मोबाइल और लैपटाप का आइपी एड्रेस क्या। है।
10वीं और 12वीं में टॉपर रहा है महावीर
महवारी पटना सिटी में ही एक नामी स्कूल का में 10वीं में टॉपर रहा। 10 वीं के बाद वह कोटा चला गया। वहां 12वीं की पढ़ाई की और उस कालेज में भी वह टॉपर रहा। लगभग दो साल पहले जेइई इंटरेंस एग्जाम में शामिल हुआ। उसकी रैंक तीन हजार के आसपास रही। आइआइटी खड़पुर में एडमिशन लिया। कोरोना के कारण वग घर से ही आनलाइन पढ़ाई कर रहा था। इंटरनेट के बारे में महावीर को अच्छी जानकारी है।