नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी सपरिवार मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, पॉलिटिक्स में बेटे को लॉन्च करने की तैयारी !
सेंट्रल मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को सपरिवार नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनकी मां माधवी राजे, वाइफ प्रियदर्शनी राजे और बेटे आर्यमन सिंधिया भी मौजूद थे।ज्योतिरादित्य सिंधिया पीएम से मुलाकात की एक फोटो भी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
नई दिल्ली। सेंट्रल मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को सपरिवार नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनकी मां माधवी राजे, वाइफ प्रियदर्शनी राजे और बेटे आर्यमन सिंधिया भी मौजूद थे।ज्योतिरादित्य सिंधिया पीएम से मुलाकात की एक फोटो भी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बिहार: मोतिहारी में हाथी ने महावत को पटक-पटककर मार डाला
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से सपरिवार सौजन्य भेंट की। @narendramodi pic.twitter.com/JUc9EUvMcz
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 30, 2022
पीएम से ज्योतिरादित्य सिंधिया की सपरिवार मुलाकात की फोटो सार्वजनिक किये जाने के बाद से ही राजनीतिक कयासों का बाजार गरम है।मध्य प्रदेश में लगभग डेढ़ साल बाद विधानसभा के चुनाव होना है। मध्य प्रदेश के कई नेता अपनी अगली पीढ़ी को राजनीति में उतारने की तैयारी में हैं। सिंधिया मां-पत्नी के साथ अपने बेटे को भी बुधवार को पीएम मोदी से मिलाने के लिए ले गये थे। हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि सिंधिया सपरिवार पीएम मोदी से मिलने क्यों पहुंचे थे? ये मुलाकात निजी कारणों से हुई है या सियासी !
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया का तेजी से आगे बढ़ रहा है करियर ग्राफ
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया का करियर ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। वे अपने क्षेत्र में एक्टिव हैं। हालांकि सिंधिया के बेटे आर्यमन का पॉलिटिकल करियर शुरू नहीं हुआ है। वैसे सिंधिया फैमिली में बेटे-बेटियों द्वारा राजनीतिक विरासत संभालने की परंपरा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि आर्यमन सिंधिया की राजनीति में एंट्री बहुत जल्द हो सकती है। अगर पिछले एक साल की बात की जाए तो जूनियर सिंधिया कई मौकों पर लोगों के बीच नजर आते रहे हैं।ज्योतिरादित्य सिंधिया मार्च 2019 में कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा मेंबर बनाया था। पिछले साल जुलाई में मोदी सरकार के कैबिनेट में उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।
पीएम मोदी के बयान से पार्टी नेता हैं सहमे
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि वे परिवारवाद के सख्त खिलाफ हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद आयोजित इस बैठक में मोदी ने स्पष्ट किया कि पार्टी नेताओं के बच्चों को चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह वे ही थे। इस बयान के बाद से एमपी के बीजेपी नेताओं की चिंता बढ़ गई है।