नई दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में विस्फोट, एक घायल, कील  बाइक की बैटरी और वायर बरामद

राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गुरुवार की सुबह हुए विस्फोट में दो लोग घायल हो गये हैं। ब्लास्ट टीन के डिब्बे में हुआ। सफेद पाउडर डिब्बे में रखा हुआ था। वह कोर्ट में रूम में बिखर गया। कुछ कील  बाइक की बैटरी और वायर भी बिखरे हुए मिले हैं।

नई दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में विस्फोट, एक घायल, कील  बाइक की बैटरी और वायर बरामद
  • कोर्ट के रूम नंबर 102 में हुआ धमाका

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गुरुवार की सुबह हुए विस्फोट में दो लोग घायल हो गये हैं।ब्लास्ट टीन के डिब्बे में हुआ। सफेद पाउडर डिब्बे में रखा हुआ था। वह कोर्ट में रूम में बिखर गया। कुछ कील  बाइक की बैटरी और वायर भी बिखरे हुए मिले हैं।

धनबाद: नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी को आजीवन कारावास, बरवाअड्डा के आरोपी को 15 वर्ष की सजा

हालांकि विस्फोट से मौके पर कोई गड्ढा नहीं हुआ है। सफेद पाउडर क्या है ये मौके पर पहुंची NSG की टीम जांच की है।  स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर भी कोर्ट रूम पहुंचे थे। कोर्ट रूम नंबर 102 में लैपटाप बैग में कम तीव्रता का विस्फोट हुआ।

लैपटाप बैग में टिफ़िन बम रखा हुआ था। कोर्ट रूम में सुनवाई चल रही थी तभी अचानक ब्लास्ट हो गया। कम क्षमता वाला बम होने के कारण ब्लास्ट के दौरान कोर्ट रूम में मौजूद जज, वकील और तारीख पर आये लोग बाल-बाल बच गये। हालांकि विस्फोट में एक नायाब कोर्ट जख्मी हो गये हैं। उन्हें अंबेडकर हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।

बताया जाता है कि घटना के समय महानगर दंडाधिकारी प्रीतु राज की कोर्ट में एक मामले की सुनवाई चल रही थी। ऐसे में कोर्ट में कई लोग मौजूद थे। यह दूसरा मौका है जब रोहिणी कोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। 

दिल्ली पुलिस के पीआरओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है रोहिणी कोर्ट परिसर में एक लैपटाप बैग में कम तीव्रता का विस्फोट हुआ। फोरेंसिक और एनएसजी की टीमें इसका निरीक्षण और जांच कर रही हैं।विस्फोट के 15 मिनट तक सुनाई देने बंद हो गया। दमकल विभाग के अनुसार सुबह दस बजकर 40 मिनट पर कोर्ट के रूम नंबर 102 में विस्फोट की सूचना मिली थी। यह एक मामूली विस्फोट थी और सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर बचाव कार्य को पूरा कर लिया गया। कोर्ट रूम को सील कर पुलिस के सीनीयर अफसर मामले की जांंच की। विस्फोट के बाद पूरे कोर्ट कैंपस में अफरा तफरी मच गयी। विस्फोट में दो लोग घायल हुए है. हालांकि उन्हें मामूली चोटें आयी हैं।