PM नरेंद्र मोदी देवघर में एयरपोर्ट व एम्स के साथ-साथ कई योजनाओं का करेंगे उदघाटन व शिलान्यास
पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड की देव भूमि के नाम से मशहूर देवघर आयेंगे। पीएम देवघर एयरपोर्ट के साथ साथ कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम संताल परगना के लोगों को कई सौगात देंगे। देवघर से पीएम संताल परगना के पांच व बांका जिले के लिए गैस पाइपलाइन योजना का शिलान्यास करेंगे।
- बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले पहले पीएम होंगे मोदी
देवघर। पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड की देव भूमि के नाम से मशहूर देवघर आयेंगे। पीएम देवघर एयरपोर्ट के साथ साथ कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम संताल परगना के लोगों को कई सौगात देंगे। देवघर से पीएम संताल परगना के पांच व बांका जिले के लिए गैस पाइपलाइन योजना का शिलान्यास करेंगे।
यह भी पढ़ें:Amravati Murder Case: मास्टरमाइंड शेख इरफान सात जुलाई तक पुलिस कस्टडी में, PM रिपोर्ट से खुला उमेश की मौत का राज
पीएम बॉटलिंग प्लांट, हंसडीहा-महगामा फोर लेन सड़क, गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड, जसीडीह रेल बाइपास, जसीडीह स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना, मधुपुर में वाशिंग पिट आदि बड़ी योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम एम्स में तैयार 250 बेड के अस्पताल व एकेडमिक बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे। वे देवघर से बनारस के लिए नयी ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस की घोषणा करेंगे।
बाबा मंदिर में पीएम करेंगे पूजा अर्चना
देवघर एयरपोर्ट का उदघाटन करने के बाद पीएमबाबा मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे। पीएम के स्वागत को लेकर मंदिर प्रशासन की तैयारी जोरों पर है। बाबा मंदिर में पूजा करने वाले वह पहले पीएम होंगे। वैसे पीएम मोदी देवघर में एक बार चुनावी सभा को संबोधित करने आये थे। पीएम नरेंद्र मोदी के पहले इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक का आगमन हो चुका है।
पीएम योजनाओं का ऑनलाइन करेंगे शिलान्यास
हंसडीहा-महगामा फोर लेन सड़क (955 करोड़)
गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड (50 करोड़)
जसीडीह रेल बाइपास
गांधीनगर और बनारस स्टेशन की तर्ज पर जसीडीह जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की योजना
मधुपुर स्टेशन में वाशिंग पिट (05 करोड़)
देवघर में गैस बॉटलिंग प्लांट
देवघर जिले को छोड़ संताल परगना के अन्य पांच जिले और बिहार के बांका जिले के लिए गैस पाइपलाइन योजना
ऑनलाइन उद्घाटन
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रसाद योजना से तैयार स्पिरिचुअल भवन सहित अन्य कार्य (45 करोड़)
एम्स में 250 बेड का अस्पताल और एकेडमिक बिल्डिंग
पीएम के कार्यक्रम को ले प्रशासन की तैयारी जोरों पर
पीएम नरेंद्र मोदी के 12 जुलाई को देवघर आगमन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। अहमदाबाद की तर्ज पर यहां भी पीएम के रोड शो की तैयारी की जा रही है। पीएम 11 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुके। देवघर में बाबा के दर्शन के बाद उनका सभी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन व पूजन पूरे हो जायेंगे। पीएम 12 जुलाई को पटना में बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शिरकत करने के बाद सीधे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। देवघर एयरपोर्ट के टर्मिनल कैंपस में ही उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा।
एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में टर्मिनल बिल्डिंग में आयोजित सभा में 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। एमपी डॉ निशिकांत दुबे ने बताया, पीएम नरेंद्र मोदी के देवघर कार्यक्रम को पूरी तरह से आम लोगों का कार्यक्रम बनाया जायेगा। देवघर कॉलेज के कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों को बुलाने के लिए आमंत्रण पत्र बांटने का काम शुरू हो गया है.।पीएम के स्वागत के लिए हाथ में तिरंगा लेकर बच्चे भी मौजूद रह सकते हैं। इसके लिए प्राइवेट स्कूलों के मैनेजमेंट से बातचीत हो रही है।
बाबा मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी का शंखनाद से स्वागत की तैयारी
पीएम मोदी 12 जुलाई को एयरपोर्ट उद्घाटन के बाद बाबा मंदिर में पूजा करेंगे। बाबा मंदिर में पूजा करनेवाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे। मंदिर सोर्सेज के अनुसार, पीएम के वीआइपी गेट से प्रशासनिक भवन में इंट्री होते ही उनका शंखनाद के साथ भव्य स्वागत होगा़।इसके बाद पीएम सीधे बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे।
पीएम मोदी मंदिर में 25 मिनट तक रहेंगे
बताया जाता है किपीएम के वीआइपी गेट से प्रशासनिक भवन में इंट्री होते ही उनका शंखनाद के साथ भव्य स्वागत किया जायेगा। इसके बाद पीएम सीधे बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। वहां पर पीएम के पुश्तैनी पुरोहित के अलावा चार वैदिक पंडित तथा सरदार पंडा व चुनिंदा अफसर ही रहें। मंदिर प्रवेश करने के बाद वे लगभघ 25 मिनट तक मंदिर में रहेंगे।इस दौरान पूजा के अलावा उनका स्वागत का कार्यक्रम भी होगा। पीएम को मंदिर की ओर से रेशमी धोती के अलावा मोमेंटो व रुद्राक्ष की माला भेंट की जायेगी। सभी तैयारियों की तय सूची को पीएमओ भेजा जायेगा। वहां से सहमति मिलने के बाद ही कार्यक्रम को अंतिम रूप से तय किया जायेगा।