पाकिस्तान: सिंध में बीच चौराहे पर हिंदू लड़की की मर्डर, किडनैपिंग और धर्मांतरण के विरोध पर गोली मारी

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार को एक हिंदू लड़की की बीच चौराहे पर गोली मारकर मर्डर कर दी गई। सुक्कुर जिले में रोही इलाके में पूजा कुमारी ओड नामक लड़की का जबरन धर्मांतरण और किडनैपिंग के प्रयास में असफल रहने पर वाहिद लशारी ने गोली मारकर मर्डर कर दिया।

पाकिस्तान: सिंध में बीच चौराहे पर हिंदू लड़की की मर्डर, किडनैपिंग और धर्मांतरण के विरोध पर गोली मारी
  • जबरन शादी करना चाहता था आरोपी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार को एक हिंदू लड़की की बीच चौराहे पर गोली मारकर मर्डर कर दी गई। सुक्कुर जिले में रोही इलाके में पूजा कुमारी ओड नामक लड़की का जबरन धर्मांतरण और किडनैपिंग के प्रयास में असफल रहने पर वाहिद लशारी ने गोली मारकर मर्डर कर दिया।

धनबाद: बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में चार वर्षों से बंद ट्रक लोडिंग शुरू, 700 मजदूरों में हर्ष

मुख्य आरोपी वाहिद बख्श लशारी अरेस्ट, आर्म्स जब्त

सुक्कुर जिले के SP ने बताया कि पूजा की मर्डर के मुख्य आरोपी वाहिद बख्श लशारी को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस ने लशारी के पास से आर्म्स भी जब्त कर लिया है। SP ने बताया कि आरोपी वाहिद बख्श पूजा से शादी करने के लिए उसका किडनैप करना चाहता था।पूजा के पिता ने इंडिपेंडेंट उर्दू को बताया कि सिंध में हिंदू लड़कियों के किडनैपिंग और जबरन धर्म परिवर्तन के कई मामले सामने आये हैं। लेकिन इन मामलों में कहा जाता है कि हिंदू लड़कियों ने अपनी इच्छा से इस्लाम धर्म अपना लिया है। मेरी बेटी ने शादी और धर्म परिवर्तन से इनकार किया, जिसके बाद उसकी मर्डर कर दी गई।पूजा उन्होंने कहा आरोपी पिछले कई महीनों से मेरी बेटी को परेशान कर रहा था। वह कई बार जबरदस्ती घर में भी घुसा। मैंने सुक्कुर पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की लेकिन पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी। घटना के बाद परिजनों ने बॉडी को नेशनल हाइवे पर रख विरोध प्रदर्शन भी किया। इस कारण लगभग दो घंटे घंटे तक जाम रहा।
पाकिस्तान में होता है जबरन धर्मांतरण

पाकिस्तान में इस तरह की ये पहली घटना नहीं है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने बताया कि हर साल सैकड़ों इसाई और हिंदू लड़कियों का इस्लाम में जबरन धर्मांतरण किया जाता है। उनका कहना है कि देश के अल्पसंख्यक समुदाय लंबे समय से जबरन विवाह और धर्मांतरण के मुद्दे का सामना कर रहे हैं।कई मानवाधिकार संगठनों ने इसके लिए पाकिस्तान सरकार की आलोचना की है। संगठनों ने कहा है कि पाकिस्तानी सरकार हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इससे पहले सिंध में प्रांतीय सरकार ने जबरन धर्मांतरण और विवाह को प्रतिबंधित करने का प्रयास किया था। हालांकि, धार्मिक प्रदर्शनकारियों ने यह कहते हुए बिल का विरोध किया कि लड़कियां मुस्लिम पुरुषों के प्यार में पड़ने के बाद ही धर्म परिवर्तन करती हैं।
जर्नलिस्ट ने की घटना की आलोचना

पाकिस्तान की जर्नलिस्ट नायला इनायत ने ट्वीट कर लिखा, 'पाकिस्तान में आयेदिन हिंदू और इसाई बेटियों का जबरन अपहरण, धर्मांतरण और शादी की जाती है। पाकिस्तान ये सब तमाशबीन बनकर देखता रहता है। वाहिद लशारी ने अपहरण का विरोध करने पर 18 साल की पूजा की गोली मारकर मर्डर कर दी।'

सिंध में हर साल एक हजार हिंदू लड़कियों का होता है किडनैप

पाकिस्तान में हिंदुओं की कुल आबादी 1.6 परसेंट है। पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के मुताबिक, सिंध प्रांत में हिंदुओं की संख्या 6.51 फीसद है।पाकिस्तान में अक्सर जबरन धर्म परिवर्तन के मामले सामने आते हैं। हाल में ये ज्यादा बढ़ गये हैं। अमेरिका में सिंधी फाउंडेशन के मुताबिक, सिंध प्रांत में हर साल लगभग एक हजार हिंदू लड़कियों (उम्र 12 से 28 साल के बीच) का किडनैप किया जाता है। उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इसके बाद मुस्लिमों से शादी करवा दी जाती है।
हिंदू, सिख, इसाई और अहमदियाओं पर अत्याचार
पाकिस्तान ने कई मौकों पर अल्पसंख्यक समुदायों की रक्षा का भरोसा दिलाया है, लेकिन अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव होता रहा है। उनके साथ हिंसा, हत्या, अपहरण, रेप, जबरन धर्म परिवर्तन जैसी घटनाएं होती हैं। हिंदू, ईसाई, सिख, अहमदिया, और शियाओं को बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं।