पलामू: किडनैपिंग केस से जुड़ा सब इंस्पेक्टर लालजी यादव सुसाइड का मामला, सीबीआइ जांच की मांग
पलामू एमपी विष्णु दयाल राम ने सब इंस्पेक्टर लालजी यादव की सुसाइड मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घटना की सीबीआई या हाइ लेवलजांच कराने की मांग की है। एमपी ने जारी एक प्रेस बयान में बताया है कि सुसाइडकी घटना के पूर्व लालजी कई पुलिसकर्मियों से यह कहते हुए सुने गये थे, कि वे मुंह खोल देंगे तो बड़े-बड़े अफसरों के चेहरे बेनकाब हो जायेंगे।
- लालजी ने पुलिसकर्मियों से कहा था - मुंह खोलेंगे तो कई अफसर हो जायेंगे बेनकाब
डाल्टेनगंज। पलामू एमपी विष्णु दयाल राम ने सब इंस्पेक्टर लालजी यादव की सुसाइड मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घटना की सीबीआई या हाइ लेवलजांच कराने की मांग की है। एमपी ने जारी एक प्रेस बयान में बताया है कि सुसाइडकी घटना के पूर्व लालजी कई पुलिसकर्मियों से यह कहते हुए सुने गये थे, कि वे मुंह खोल देंगे तो बड़े-बड़े अफसरों के चेहरे बेनकाब हो जायेंगे।
बिजनसमैन के पिता व ड्राइवर का किडनैपिंग से जुड़ा है मामला
लालजी यादव के कार्यकाल के दौरान ही नावाबाजार थाना क्षेत्र के 25 मई 2021 को कंडा घाटी में एनएच 98 पर औरंगाबाद बिहार के कारोबारी महावीर प्रसाद के पिता व ड्राइवर का किडनैप कर लिया गया था। किडनैर ने उनको छोड़ने के लिए पहले 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। बाद में यह राशि 10 लाख रुपये तय हुई थी।
नावा बाजार केस में पुलिस की भूमिका संदिग्ध
आरोप है कि डीएसपी सुरजीत कुमार, नावा बाजार थाना प्रभारी लालजी यादव के साथ नौ जून 2021 की रात नौ बजे परिवार के लोग किडनैपर को पैसे देने गये थे। किडनैपर ने पुलिस की मौजूदगी में 10 लाख रुपये ले लिए और अपहृत व्यक्तियों को भी नहीं छोड़ा। एमपी ने कहा कि ने बताया कि नावा बाजार थाना कांड संख्या 32/2021 में पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही थी।
पांकी एमएलए ने की निष्पक्ष जांच कराने की मांग
पांकी एमएलए डा शशिभूषण मेहता ने कहा कि संवेदनशील, ईमानदार व तेजतर्रार पुलिस अफसर सुसाइड कर ले यह समझ से बाहर है। डीटीओ की टेलीफोनिक अनुशंसा पर लालजी यादव को सस्पेंडकर दिया गया। झारखंड सरकार को तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करेंगे।
पुलिस सिस्टम में सुनियोजीत भ्रष्टाचार का उदाहरण
झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह इंटक अध्यक्ष कृष्णानंद त्रिपाठी ने लालजी यादव की सुसाइड को पुलिस सिस्टम में सुनियोजीत भ्रष्टाचार का उदाहरण बताया है। उन्होंने पूरे मामले की एडीजीपी लेवल के अफसर से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि झारखंड में एसआइ रूपा तिर्की की मौत के बाद यह दूसरा आत्महत्या का मामला है। अगले सप्ताह वे रांची में सीएम से मिलकर जांच की मांग को रखेंगे।
सीबीआइ जांच के लिए साहिबगंज में रोड जाम
एसआइ लालजी यादव की मौत की सीबीआइ जांच के लिए साहिबगंज में लोगों ने रोड जाम किया। आक्रोशित लोग दुकान बंद कराये। झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कहा है कि पीड़ित को उनका हक दिलायेंगे। लालजी के परिवार के किसी सदस्य को नौकरी के लिए भी सीएम से मांग करेंगे।