उत्तर प्रदेश: मिनिस्टर धर्म सिंह सैनी का भी इस्तीफा, समाजवादी पार्टी में जायेंगे
उत्तर प्रदेश में विधानसभा में वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से मिनिस्टर्स का इस्तीफा जारी है। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व दारा सिंह चौहान के बाद अब धर्म सिंह सैनी ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा ने दिया है। धर्म सिंह सैनी ने ट्वीट से इसकी जानकारी दी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा में वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से मिनिस्टर्स का इस्तीफा जारी है। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व दारा सिंह चौहान के बाद अब धर्म सिंह सैनी ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा ने दिया है। धर्म सिंह सैनी ने ट्वीट से इसकी जानकारी दी।
पलामू: किडनैपिंग केस से जुड़ा सब इंस्पेक्टर लालजी यादव सुसाइड का मामला, सीबीआइ जांच की मांग
मंत्री धर्म सिंह सैनी ने गुरुवार को इस्तीफा देने से पहले ही लखनऊ में अपना सरकारी आवास खाली करने के साथ ही सरकारी वाहन तथा सुरक्षा को भी लौटा दिया। सहारनपुर के नकुड़ से बीजेपी एमएलए तथा आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने बुधवार को ही इंटरनेट मीडिया पर अपने समाजवादी पार्टी के शामिल होने की सूचना वायरल होने के बाद कहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य मेरे बड़े भाई हैं और बड़े भाई रहेंगे। उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, इसकी जानकारी नहीं है।उन्होंने कहा था कि पता चला है कि जो उन्होंने समाजवादी पार्टी में जाने वालों की जो सूची दी है, उसमें मेरा भी नाम है, उन्होंने यह मेरे से पूछे बिना किया, जो गलत किया। मैं इसका खंडन करता हूं। मैं बीजेपी में हूं और बीजेपी में ही रहूंगा।
धर्म सिंह सैनी ने 2017 का चुनाव कांग्रेस के इमरान मसूद को हराकर जीता था। इमरान मसूद भी कांग्रेस को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। 2017 में बीजेपी के धर्म सिंह सैनी को 94,375 और इमरान मसूद को 90,318 वोट मिले थे। सैनी 4057 वोट से जीते थे। इससे पहले 2012 में धर्म सिंह सैनी बसपा से जीते थे। तब भी इमरान मसूद को हराया था। वह नकुड़ से लगातार चार बार से एमएलए हैं। वह 2002, 2007 व 2012 में बसपा से एमएलए थे। इसके बाद 2017 में बीजेपी में आये थे।
एमएलए बाला प्रसाद अवस्थी ने भी बीजेपी छोड़ा
लखीमपुर से बीजेपी एमएलए बाला प्रसाद अवस्थी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में बीजेपी के 15 एमएलए पार्टी को छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। इनमें से तीन कैबिनेट मंत्री और शेष विधायक है।