पटनाः फुलवारीशरीफ में पुलिस के सामने ही ATM उखाड़ ले गये चोर, 21 लाख रुपये से ज्यादा थे कैश

बिहार में क्रिमिनलों में पुलिस का भय नहीं दिख रहा है।क्रिमिनल बेखौफ हैं। क्रिमिनलों ने बुधवार की रात पटना फुलवारीशरीफ ईसापुर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को पुलिस के सामने ही ही उखाड़ ले गये। एटीएम स्कॉर्पियो में लाद कर क्रिमिनल भाग निकले। पुलिस स्टेशन से महज 200 मीटर दूरी क्रिमिनलों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।  एटीएम में  21 लाख रुपये से ज्यादा थे।

पटनाः फुलवारीशरीफ में पुलिस के सामने ही ATM उखाड़ ले गये चोर, 21 लाख रुपये से ज्यादा थे कैश

पटना। बिहार में क्रिमिनलों में पुलिस का भय नहीं दिख रहा है।क्रिमिनल बेखौफ हैं। क्रिमिनलों ने बुधवार की रात पटना फुलवारीशरीफ ईसापुर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को पुलिस के सामने ही ही उखाड़ ले गये। एटीएम स्कॉर्पियो में लाद कर क्रिमिनल भाग निकले। पुलिस स्टेशन से महज 200 मीटर दूरी क्रिमिनलों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।  एटीएम में  21 लाख रुपये से ज्यादा थे।

दूसरे व्यूअर लिस्ट में आये बिना भी देख सकते हैं अपने कॉन्टैक्ट का WhatsApp स्टेटस 
बताया जाता है कि रात के एक बजे स्कॉर्पियो पर अपने चेहरे को गमछे से ढक चार क्रिमिनल एटीएम के नजदीक पहुंचे। क्रिमिनलों ने एटीएम में घुसते ही पहले सीसीटीवी तोड़ दिया। एटीएम में घुसने के साथ ही 10 से 15 मिनट के अंदर मशीन को उखाड़ कर अपने गाड़ी में लोड कर पुलिस स्टेशन के सामने से होते हुए भाग निकले। आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा ATM गायब था। लोगों का आरोप है कि जिस समय क्रिमिनल भाग रहे थे, वहां सैफ के दो जवान पेट्रोलिंग पर थे। उन्होंने क्रिमिनल को भागते देखा लेकिन पकड़ने की कोशिश नहीं की और न ही फायरिंग की।
सूचना पाकर थानेदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां पेट्रोलिंग कर रहे सैफ के जवानों को जमकर फटकार लगाते हुए गोली नहीं चलाने का कारण पूछा। इस पर सैफ के जवानों ने थाना प्रभारी को जवाब देते हुए कहा कि अगर वह गोली चला देते तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाली है। फाइनेंस सॉफ्टवेयर सिस्टम के रीजनल रिप्रेजेंटेटिव राजू कुमार ने फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन में एटीएम चोरी मामले में एफआइआर दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि एटीएम में कुल 21 लाख 10 हजार 600 रुपये थे। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक CCTV कैमरे में क्रिमिनलों की चोरी के सिर्फ फोटो ही उपलब्ध हो सके हैं। इस फोटो में एक क्रिमिनल हल्के पीले रंग का शर्ट पहन रखा है। चेहरे पर लाल और सफेद चेक का गमछा लपेट रखा है। सीसीटीवी के फोटो की कॉपी पुलिस को भी उपलब्ध कराया।

एटीएम के बगल में चल रहा था उर्स का मेला
एटीएम बगल में ही उर्स का मेला भी चल रहा था। भारी भीड़ चहल-पहल भी थी लेकिन उसके बावजूद चोरों ने इतने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे दिया। पास के इलाके में ड्यूटी दे रहे दो जवानों ने पुलिस स्टेशन पैदल जाकर सूचना दी। अगर वो उसी समय पुलिस स्टेशन को मोबाइल फोन पर जानकारी दे देते तो पुलिस इन क्रिमिनलों को घेरकर पकड़ सकती थी।