CM हेमंत से मिले राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के CEO आरएस शर्मा ,अनाथ बच्चों को भी जोड़ा जायेगा आयुष्मान भारत योजना से
सीएम हेमंत सोरेन से गुरुवार कोझारखंड मंत्रालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आरएस शर्मा ने मुलाकात की। सीएम से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी। आरएस शर्मा बुधवार को झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे हैं। उन्होंने झारखंड के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना से संबंधित कई निर्देश दिये।
रांची। सीएम हेमंत सोरेन से गुरुवार कोझारखंड मंत्रालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आरएस शर्मा ने मुलाकात की। सीएम से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी। आरएस शर्मा बुधवार को झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे हैं। उन्होंने झारखंड के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना से संबंधित कई निर्देश दिये।
पटनाः फुलवारीशरीफ में पुलिस के सामने ही ATM उखाड़ ले गये चोर, 21 लाख रुपये से ज्यादा थे कैश
उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है, ताकि राज्य के लाभुकों को अस्पतालों में बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके। इसमें अनाथ बच्चों को भी अब आयुष्मान भारत योजना के लाभ से जोडऩे की तैयारी शुरू कर दी गई है। अभी तक कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को ही इसका लाभ देने की कवायद शुरू की गई थी।लेकिन अब पहले से भी अनाथ हुए बच्चों को भी इस लाभ के दायरे में लाया जायेगा। ससे राज्य के सभी अनाथ बच्चों का संपूर्ण इलाज इस योजना के माध्यम से हो सकेगा। रांची दौरे पर आये आरएस शर्मा ने इस संबंध में संबंधित अफसरों को दिशा-निर्देश दिये।
रांची का मॉडल देशभर में लागू किया जायेगा
उन्होंने कहा कि इस योजना से इस वर्ग को भी लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत इलाज में रांची की तारीफ करते हुए कहा कि रांची का मॉडल देशभर में लागू किया जायेगा।रांची ने इस संदर्भ में मिसाल कायम की है।उन्होंने बताया कि उन राज्यों के अस्पतालों को भी आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा, जिनके यहां यह योजना लागू नहीं हो पाई है। इसमें पड़ोसी राज्य में से पश्चिम बंगाल और ओडिसा के अस्पतालों को लाने की योजना बनाई जा रही है। इसे लेकर आरएस शर्मा ने झारखंड आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह को गाइडलाइन का मुआयना करने को कहा है। उन्होंने बताया कि बंगाल इलाज के मामले में हब है। यहां पर इस योजना के अंतर्गत अस्पतालों को जोड़ा जा सकता है जिससे यहां के लाभुकों को वहां भी बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, झारखंड आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह, रांची सिविल सर्जन डा विनोद कुमार, डा बीवी प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे। उन्होंने सदर अस्पताल, रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल और रातू सीएचसी का दौरा कर योजना की स्थिति को जाना।
लाभुक पेसेंट को अब दवा खरीदारी के लिए ई-रुपये का मिलेगा वाउचर
आयुष्मान लाभुकों को अब प्राइवेट हॉस्पीटल में इलाज करवाना और भी सस्ता होगा। पेसेंट को अब तक प्राइवेट हॉस्पीटल में दवा के लिए अलग से खरीदारी करनी पड़ रही है। लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत इस समस्या को दूर करने की तैयारी है। इसमें अब एडमिट पेंसेट को दवा खरीदने के लिए ई-रुपये का वाउचर सरकार देगी। इसके माध्यम से पेसेंट दवाखाना से दवा की खरीदारी कर सकेगा। योजना के अंतर्गत हर दवा की व्यवस्था नहीं होने से मरीज व अस्पताल प्रबंधक को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बाहरी एजेंसी के माध्यम से पेसेंट के बिल बनाने से लेकर भुगतान की व्यवस्था होगी
आयुष्मान योजना में पारदर्शिता लाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पहल की जा रही है जिसमें अब मरीजों के बिल बनाने से लेकर हॉस्पीटल का पेमेंट करने की व्यवस्था एजेंसी के माध्यम से करायी जायेगी। इसे लेकर टेंडर भी निकाला जा चुका है।जल्द ही ऐसी एजेंसी का चयन किया जायेगा जो इस पूरी योजना का लेखा-जोखा रखेगी। हॉस्पीटल द्वारा पेसेंट के इलाज से लेकर बिल बनाने में एजेंसी अपनी भूमिका निभायेंगी ताकि कहीं फर्जीवाड़ा ना हो सके। इलाज व भुगतान सुगम हो सके।