धनबाद में SSP, Rural SP व ट्रैफिक डीएसपी का पोस्ट खाली, एडीशनल चार्ज से चल रहा है काम
कोयला राजधानी धनबाद में पुलिस को तीन महत्वपूर्ण पोस्ट खाली पड़े हैं। धनबाद जिले में एक पखवारे से एसएसपी, लगभग दो माह से रुरल एसपी व छह माह से ट्रैफिक एसपी का पोस्ट खाली है।तीनों पोस्ट एडिशनल चार्ज के भरोसे हैं।
- कोलियरी से लेकर टाउन तक क्रिमिनल बेलगाम
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में पुलिस को तीन महत्वपूर्ण पोस्ट खाली पड़े हैं। धनबाद जिले में एक पखवारे से एसएसपी, लगभग दो माह से रुरल एसपी व छह माह से ट्रैफिक एसपी का पोस्ट खाली है।तीनों पोस्ट एडिशनल चार्ज के भरोसे हैं।
सतीश मर्डर केस में एक वीक बाद भी पुलिस के हाथ खाली
पुलिस में पोस्ट खाली है और जिले में कोलियरी से लेकर टाउन तक क्रिमिनल बेलगाम बने हुए हैं। एमएलए राज सिन्हा के करीबी व बीजेपी लीडर सतीश सिंह की 19 अगस्त तो दिनदहाड़े मर्डर कर दी गयी। घटना के एक सप्ताह बीते गये लेकिन पुलिस हवा में तीर चला रही है। मर्डर से संभावित कारणों पर ही अनुसंधान चल रहा है। अभी तक सीतश मर्डर का इंटेंशन पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस कभी गोली तो कभी भीम तो कभी जेल में अमन से कनेक्शन जोड़ने में लगी है। टाउन एरिय में हुई इस मर्डर केस में पुलिस की असफलता से असली कातिल अपने बचाव के रास्ते मजबूत करने में लगे हैं।
बीसीसीएल के सिजुआ एरिया के निचितपुर कोलियरी में आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट पर वर्चस्व को लेकर सोमवार को पुलिस के सामने ही फायरिंग व बमबाजी हुई। ब्लॉक टू एरिया के बेनेडीह में क्रिमिनलों ने डेको की प्रोजेक्ट में पोकलेन मशीन जला दी गई।ऑपरेटर के साथ भी मारपीट की गयी। लगातार हो रही क्राइम से पुलिस की एक्टिविटी की पोल खुल रही है। स्टेट की मुख्य विपक्षी दल बीजेपी लॉ एंड ऑर्डर पर गवर्नमेंट व पुलिस पर निशाना साध रहे हैं। जिले में डेली किसी न किसी एरिया में वारदात हो रही है। पुलिस के तीन सीनीयर अफसरों का पोस्ट खाली रहने का असर जिले में पड़ रहा है। सिटी एसपी आर राम कुमार ही एसएसपी व रुरल एसपी के प्रभार में हैं। सीसीआर डीएसपी जगदीश प्रसाद ही ट्रैफिक डीएसपी के प्रभार में हैं।
एसएसपी लीव में, रुरल एसपी का ट्रांसपर व ट्रैफिक डीएसपी हुए रिटायर
धनबाद के रुरल एसपी रहे अमित रेणु का गिरिडीह एसपी के रूप में लगभग एक माह पहले ही ट्रांसफर हो गया था। जिले में रुरल एसपी का पोस्ट खाली है। एसएसपी अखिलेश बी वारियर 11 अगस्त को 12 दिन की छुट्टी पर गये। उन्हें स्टडी लीव पर जाना हैबताया जाता है कि वे स्टडी लीव पर गयेहैं। अभी वापस नहीं लौट हैं। ट्रैफिक डीएसपी दिनेश गुप्ता कई माह पहले ही रिटायर हो चुके हैं।