बिहार: लोक गायिका शारदा सिन्हा की पटना में मौत की फरजी खबर वायरल, वीडियो जारी कर कहा- अरे! मैं ठीक हूं
प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की पटना में मौत की खबर मंगलावार को सोशल मीडिया में वायरल होने से हड़कम्प मच गया। राहत की बात यह है कि खबर गलत निकली। गायिका ने वीडियो जारी कर कहा कि वे ठीक हैं।
पटना। प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की पटना में मौत की खबर मंगलावार को सोशल मीडिया में वायरल होने से हड़कम्प मच गया। राहत की बात यह है कि खबर गलत निकली। गायिका ने वीडियो जारी कर कहा कि वे ठीक हैं।
सोशल मीडिया में अपनी मौत की वायरल खबर का खंडन करने खुद शारदा सिन्हा को सामने आना पड़ा। वीडियो जारी कर उन्होंने बताया है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, वे ठीक हैं।वीडियो में शारदा सिन्हा ने कहा है कि उनका कोरोना का इलाज चल रहा है। इलाज से सुधार भी हो रहा है। लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। चाहने वालों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी दुआओं से वे जरूर स्वस्थ होकर उनके बीच आएंगी।
इस कारण उड़ गई मौत की अफवाह
बिहार के मोतिहारी टाउन पुलिस स्टेशन में पोस्टेड एक महिला एसआइ शारदा सिन्हा (54 वर्ष) की कोरोना संक्रमण से पटना के एक हॉस्पीटल में मौत हो गई थी। वहजहानाबाद जिले के बाजितपुर की रहने वाली थीं। लोक गायिका शारदा सिन्हा का भी पटना के ही हॉस्पीटल में कोरोना का इलाज चल रहा है। इसके बाद किसी ने गायिका शारदा सिन्हा की मौत की अफवाह उड़ा दी। यह देखते-देखते वायरल हो गई। बात इतनी बढ़ी कि खुद शारदा सिन्हा को सामने आकर अपनी बात रखनी पड़ी।
उल्लेखऩीय है कि शारदा सिन्हा को कोरोना का संक्रमण हो गया है। तीन दिन पहले इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें लोगों की दुआओं की जरूरत है।लोक गायिका शारदा सिन्हा पद्म भूषण से सम्मानित की जा चुकी हैं। वे कोरोना संक्रमित कैसे हो गईं, उन्हें नहीं पता चला।