चंडीगढ़। पंजाब के एक्स सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भी बीजेपी में विलय कर दिया है। दो बार पंजाब के सीएमऔर तीन बार पंजाब कांग्रेस के चीफ रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह को कृषि मंत्री नरेंदर तोमर और खेल मिनिस्टर किरण रिजिजू ने पार्टी ज्वाइन करवाई।
कैप्टन ने कैप्टन ने पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले 2021 मेंअपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया थे। ही बीजेपी के शाथ मिलकर विधानसबा चुनाव लड़ा था लेकिन खुद भी नहीं जीते व पार्टी को एक सीट नहीं दिला सके थे।कांग्रेस लीडरशीप द्वारा सितंबर 2021 में सीएम पद से हटाए जाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। राजनीति में 52 वर्षों का अनुभव रखने वाले कैप्टन के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी का पंजाब में आधार बढ़ेगा। वहीं कांग्रेस को झटका लगा है।
एक्स स्पीकर अजायब सिंह भट्टी, कैप्टन की पुत्री जय इंदर कौर, कैप्टन के खास भरत इंदर चाहल, टीएस शेरगिल, मेजर अमरदीप, कैप्टन के पुत्र रण इंदर सिंह, एक्स एमपी अमरीक सिंह आहलीवाल, एक्स एमएलए हरचंद कौर, एक्स एमएलए केवल सिंह ने भी बीजेपी ज्वाइन की है। नरेंदर तोमर ने कैप्टन को पार्टी सदस्यता की पर्ची दी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, किरण रिजिजू, बीजेप ीलीडर सुनील जाखड़ और बीजेपी के पंजाब चीफ अश्विनी शर्मा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें बुके देकर और माला पहनाकर स्वागत किया।
कृषि मंत्री नरेंदर तोमर ने कहा कि पहले से ही कैप्टन अमरिंदर सिंह और भाजपा की सोच मिलती है, क्योंकि बीजेपी की भी नीति है कि पहले राष्ट्र बाद में पार्टी। कैप्टन हमेशा से ही राष्ट्रवादी सोच के मालिक रहे हैं। उन्होंने राष्ट्र को पहले और फिर पार्टी को बाद में रखा। उन्होंने कहा कि कैप्टन का भाजपा में आना इस बात के संकेत है वह कि पंजाब में शांति व सुरक्षा के पक्षधर हैं। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि हमारी सोच है कि देश एकजुट होना चाहिए। पंजाब जैसे संवेदनशील राज्य का बहुत ख्याल रखने की जरूरत है। रिजिजू ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने देश की सुरक्षा के आगे राजनीति को तवज्जो नहीं दी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और मैंने पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों को बिगड़ते देखा है। पंजाब में पूरी तरह से अराजकता पैदा करने के लिए ड्रोन अब हमारे क्षेत्र में आ रहे हैं। चीन भी हमसे दूर नहीं है। अपने राज्य और देश की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।