Pushpa 2 Worldwide Collection: पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 750 करोड़ पार
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज के बाद से ही हर दिन नए रिकॉर्ड्स बना रही है। विगत पांच दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्जन भर रिकॉर्ड्स बनाते हुए बंपर कमाई कर रही हैण
- हिंदी में किया पौने तीन सौ करोड़ कमाई
- जवान और एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ा
मुंबई। अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज के बाद से ही हर दिन नए रिकॉर्ड्स बना रही है। विगत पांच दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्जन भर रिकॉर्ड्स बनाते हुए बंपर कमाई कर रही है। अब चौथे दिन यानी पहले रविवार को इसने इतिहास रच दिया। सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2' ने हिंदी में सिर्फ चार दिन में पौने तीन सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, वर्ल्डवाइड यह चार दिन में ही 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है।
यह भी पढ़ें:रेलवे का बड़ा फैसला, एक जनवरी से 28 ट्रेनों का बदल जायेगा नंबर
बॉलीवुड के गलियारों में इस वक्त पुष्पा 2 की गूंज है। अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सुकुमार द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा फिल्म 2021 की ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है। फिल्म ने आते ही पहले दिन जबरदस्त धमाका किया। वहीं अगले तीन दिनों तक भी इसकी गूंज है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही।
एडवांस बुकिंग में ही कर दिया था कमाल
इस फिल्म को हिंदी,तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था। एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड स्मैश किए। पहले दिन इसने 72 करोड़ की ओपनिंग की थी। इस बात से एक बात तो साफ हो गई कि पुष्पराज कई बड़ी फिल्मों को धूल चटाने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने चार दिनों में दुनियाभर में 750 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। वहीं, इसने चार दिन में ओवरसीज के सिनेमाघरों में 180 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। जबकि देशभर में 'पुष्पा 2' का चार दिन का ग्रॉस कलेक्शन साढ़े पांच सौ करोड़ से पार कर गया है।
पुष्पा-2 फिल्म ने हिंदी भाषा में चौथे दिन 260 करोड़ कमाई कर शाहरुख खान की फिल्म जवान और एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब ये फिल्म हिंदी भारत में तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। जबकि सभी छह भाषाओं में फिल्म ने चौथे दिन भारत में 500 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड साढ़े सात सौ करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और तारक पोनप्पा जैसे कलाकार हैं। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पर दिलचस्प बात है कि मूल रूप में तेलुगू भाषा में बनी 'पुष्पा 2' इससे ज्यादा हिंदी वर्जन से कमाई कर रही है। फिल्म की रिलीज से पहले जो बज बनाया था उसका पूरा पूरा फायदा फिल्म को मिलता दिखा। यहां तक कि सुबह के शोज में भी दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली। तीन साल बाद अपने फेवरेट पुष्पराज और श्रीवल्ली को देखने के लिए हर कोई बेचैन था।