सिमडेगा पुलिस पर उठ रहे सवाल चांदी रिकवर हुआ तो कहां गया सोना? जूनियर ही नहीं सीनीयर भी संदेह के घेरे में

छत्तीसगढ़ से चोरी गयी 80 लाख ज्वेलरी में से लगभग 55 लाख का माल गायब कर 25 लाख की बरामदगी दिखाकर वाहवाही लूटने मामले में सिमडेगा पुलिस की पोल खुल गयी है। झारखंड व छत्तीसगढ़ में सिमडेगा पुलिस की किरकिरी हो रही है। हालांकि कार्रवाई के नाम ओपी प्रभारी आशीष कुमार, एएसआई संदीप कुमार सहित चालक शाहिद रजा खान को अरेस्ट भेज दिया गया है। पुलिस ने 10 किलो व पांच किलो यानी कुल 15 किलो चांदी बरामद कर ली है। 

सिमडेगा पुलिस पर उठ रहे  सवाल चांदी रिकवर हुआ तो कहां गया सोना? जूनियर ही नहीं सीनीयर भी संदेह के घेरे में
  • छत्तीसगढ़ से चोरी गयी 80 लाख की ज्वेलरी में से 55 लाख का माल सिमडेगा में पुलिस वालों ने किया गायब
  • जेल भेजे गये एसआइ समेत तीनों पुलिसकर्मियों को लिया जायेगा रिमांड पर

रांची। छत्तीसगढ़ से चोरी गयी 80 लाख ज्वेलरी में से लगभग 55 लाख का माल गायब कर 25 लाख की बरामदगी दिखाकर वाहवाही लूटने मामले में सिमडेगा पुलिस की पोल खुल गयी है। झारखंड व छत्तीसगढ़ में सिमडेगा पुलिस की किरकिरी हो रही है। हालांकि कार्रवाई के नाम ओपी प्रभारी आशीष कुमार, एएसआई संदीप कुमार सहित चालक शाहिद रजा खान को अरेस्ट भेज दिया गया है। पुलिस ने 10 किलो व पांच किलो यानी कुल 15 किलो चांदी बरामद कर ली है। 

बिहार: तेजस्वी के निकलते ही लालू ने तेज प्रताप को मिलने के लिए बुलाया, बेटे ने भी पिता के सामने निकाली अपनी भड़ास
पुलिस की दबिश को देखते हुए बांसजोर के ओपी सस्पेंडेड प्रभारी आशीष कुमार ने सुसाइड करने का भी प्रयास किया। उसे समय रहते पुलिस के जवानों ने बचा लिया।पूरे मामले की जांच रांची डीआईजी पंकज कंबोज कर रहे हैं। डीआईजी खुद सिमडेगा पहुंच मामले की जांच की। डीआईजी के निर्देश पर गठित एसआटी मामले की जांच कर रही है। एसआइटी ने पुलिस वालों द्वारा गयाब किये गये 17 किलो चांगी बरामद कर ली है। अभी तक सोना बरामद नहीं हो सकी है। सोना बरामदी के लिए पुलिस अब जेल भेजे गये एसआइ समेत तीनों को रिमांड पर ले सकती है। 
चोरी की ज्वेलरी गायब किये जाने के मामले में सिमडेगा एसपी की भूमिका पर भी सवाल उठ रहा है। आरोप है कि मामले में उन्होंने त्वरित कार्रवाई नहीं की। बांसोजर ओपी प्रभारी के बयान को एसआइटी संदिग्ध मान रही है। कहा जा रहा है कि इतनी बड़ी रकम की ज्वेलरी एसआइ व कांस्टेबल लेवल के पुलिसकर्मी हजम कर जाये यह संभव नहीं है। रिकवरी के बाद प्रेस कांफ्रेस करने से पहले एसपी को पूरी डिटेल जांच करनी चाहिए थी। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
बताया जाता है कि दो अक्टूबर की रात छत्तीसगढ़ के नवकार ज्वेलर्स में सेंधमारी कर 80 लाख रूपये की ज्वेलरी चोरी की गयी थी। छत्तीसगढ़ से चोरी गयी ज्वेलरी के साथ चारों को सिमडेगा जिले के बांसजोर में पकड़ा गया।  बांसजोर पुलिस पर 55 लाख के चोरी के जेवर को गायब करने 25 लाख की रिकवरी दिखायी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने झारखंड पुलिस से इसकी कंपलेन  की। रांची डीआईजी पंकज कंबोज को मामले की जांच की जिम्मेवाली मिली। डीआईजी खुद10 अक्टूबर को बांसजोर आकर ओपी प्रभारी से पूछताछ की थी कप मामले की जांच भी की थी। इसके बाद सिमडेगा एसपी ने बांसजोर ओपी प्रभारी आशीष कुमार, एएसआई  योगेंद्र शर्मा, विजेद्र कुमार, संदीप कमार, मुंशी अरशद, ड्राइवर मो साजिद रजा खान के नाम शामिल हैं। एसआईटी की जांच के बाद सभी को सस्पेंड कर आशीष कुमार, एएसआई संदीप कुमार तथा चालक मो साजिद खान को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया।