Dhanbad Bar Association में एमएलए फंड से बना महिलाओं के लिए कॉमन रूम, राज सिन्हा ने किया उद्घाटन
बीजेपी एमएलए राज सिन्हा के फंड से धनबाद बार एसोसिएशन में महिलाओं के बैठने के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस कॉमन रूम का निर्माण किया गया है। एमएलए राज सिन्हा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, महासचिव देवी शरण सिन्हा ने मंगलवार फीता काट कर कॉमन रूम का उद्घाटन किया।
धनबाद। बीजेपी एमएलए राज सिन्हा के फंड से धनबाद बार एसोसिएशन में महिलाओं के बैठने के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस कॉमन रूम का निर्माण किया गया है। एमएलए राज सिन्हा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, महासचिव देवी शरण सिन्हा ने मंगलवार फीता काट कर कॉमन रूम का उद्घाटन किया।
मौके पर राज सिन्हा ने कहा कि आने वाले दिनों बार एसोसिएशन को एक बेहतरीन लग्जरी कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण करा कर दूंगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता और लिपिक एसोसिएशन के लिए भी कमरे का निर्माण कराया है। हम आपके सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैंने किसी पर दया नहीं किया है। मैंने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है।आपने मुझे जो दायित्व सौंपा था मैंने उसका निर्वहन है। इसके पूर्व बार एसोसिएशन ने एमएलए का आभार व्यक्त किया।
प्रसिडेंट राधेश्याम गोस्वामी व महासचिव देवी शरण सिन्हा ने कहा कि महिलाओं के लिए कॉमन रूम का निर्माण बहुत आवश्यक था। एमएलए ने अपनी फंड से इसे पूरा करवाया है। प्रसिडेंट ने सभी अधिवक्ताओं की ओर से उनका आभार प्रकट किया। वरीय महिला अधिवक्ता जया कुमार ने कहा कि धनबाद बार में 200 महिला अधिवक्ता हैं। इनके लिए कॉमन रूम नहीं था जिससे महिला अधिवक्ताओं को काफी परेशानी होती थी। इस मौके पर वरीय अधिवक्ता ब्रजेन्द्र सिंह, अजय त्रिवेदी, नरेंद्र त्रिवेदी, हुसैन हैकल, शाहनवाज, नीतू कुमारी, हरीश जोशी, मुकुल तिवारी, अमित मोदक उदय कुमार भट्ट, भागीरथ राय समेत दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।