राजस्थान: फ्लाइट से आता चोर, कार चुराकर बेचता, आराम से निकल जाता
मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने एक यूनिक कार चोर पकड़ा है। राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला शेर सिंह राणा उर्फ शेरा यह चोर कस्टमर्स की डिमांड पर लग्जरी गाड़ियां चुराता था। चोरी कार को वह कम कीमत पर बेच देता था। फिलहाल पुलिस ने उसे रिमांड पर ले रखा है।
- कस्टमर्स डिमांड के अनुसार शेरा कार चोरी करने के लिए फ्लाइट से आता
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने एक यूनिक कार चोर पकड़ा है। राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला शेर सिंह राणा उर्फ शेरा यह चोर कस्टमर्स की डिमांड पर लग्जरी गाड़ियां चुराता था। चोरी कार को वह कम कीमत पर बेच देता था। फिलहाल पुलिस ने उसे रिमांड पर ले रखा है।
खुंटी में रामनवमी के मंगलवारी जुलूस पर पथराव के बाद टेंशन
सीसीटीवी फुटेज से खुली पोल
उज्जैन के कीर्ति नगर में रहने वाले दिनेश खंडेलवाल की बलेनो कार नौ फरवरी को चोरी हो गई थी। नानाखेड़ा पुलिस को संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज मिला था। पुलिस छानबीन में पता चला कि वारदात राजस्थान भरतपुर के शेर सिंह राणा उर्फ शेरा ने की है। पुलिस टीम उसे खोजने गई लेकिन वह नहीं मिला। इसी बीच शेरा को इंदौर पुलिस ने लसूड़िया क्षेत्र से लग्जरी कार चुराने के मामले में नोएडा से पकड़कर सेंट्रल जेल भेज दिया था। उज्जैन की नानाखेड़ा पुलिस कार चोरी के केस में उसे ट्रांजिट रिमांड पर उज्जैन लेकर आई। अब पुलिस ने उसे पांच दिन की रिमांड पर ले लिया।
मास्टर डिवाइस सीखा था लॉक खोलना
पुलिस पूछताछ में शेरा ने कबूला कि वह पहले कार क्लीनिंग का काम करता था। वहीं से उसने मास्टर डिवाइस से कार का लॉक खोलना सीखा। इसके बाद चोरी करने लगा। वह कस्टमर्स की डिमांड के अनुसार कार चोरी करने के लिए फ्लाइट से आता था। कार चुराने के बाद कस्टमर्स को कम प्राइस पर बेच देता था। नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि उज्जैन में हुई चोरी के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद खोजबीन में शेरसिंह का फेस सामने आया। सीसीटीवी के आधार पर पता चला कि वह उज्जैन के मेघदूत रिसॉर्ट में फर्जी आईडी से रुका था।