राजस्थान: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट पर गला काटा, दोनों आरोपी अरेस्ट, पीड़ित फैमिली को 31 लाख मुआवजा
राजस्थान के उदयपुर में 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले टेलर कन्हैया लाल तेली (40) की मंगलवार की दिनदहाड़े गला रेतकर मर्डर कर दी गयी है।सूरजपोल निवास रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस उसकी दुकान में घुसे और तलवार से कई वार कर गला काट दिया। पुलिस ने दोनों आरोपी रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस को राजसमंद के भीम से शाम सात बजे अरेस्ट कर लिया। ।
- स्टेट में धारा -144 इंटरनेट भी बंद
- सेंट्रल गवर्नमेंट ने भेजी एनआइए की टीम, दोनों आरोपियों से करेगी पूछताछ
जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले टेलर कन्हैया लाल तेली (40) की मंगलवार की दिनदहाड़े गला रेतकर मर्डर कर दी गयी है।सूरजपोल निवास रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस उसकी दुकान में घुसे और तलवार से कई वार कर गला काट दिया। पुलिस ने दोनों आरोपी रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस को राजसमंद के भीम से शाम सात बजे अरेस्ट कर लिया। ।
यह भी पढ़ें:गिरिडीह: कुएं की सफाई के दौरान हादसा, जहरीले धुएं से मजदूरों का घुटा दम, तीन लोगों की मौत, एक गंभीर
आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा कि उन्होंने ‘इस्लाम के अपमान’ का बदला लेने के लिए ऐसा किया। वीडियो क्लिप में एक कथित हमलावर को यह कहते सुना जा सकता है कि उसने एक आदमी का सर कलम कर दिया है। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी देते हुए कहा कि ‘‘उनका छुरा उन (मोदी) तक भी पहुंचेगा। हमलावरों ने परोक्ष रूप से नुपुर शर्मा का भी जिक्र किया जिन्हें पैगंबर मोहम्मद पर एक टिप्पणी के मामले में बीजपी से सस्पेंड किया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस को उदयपुर से करीब 160 किलोमीटर दूर राजसमंद के भीम में गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद इन्होंने वीडियो जारी करके अपना जुर्म भी कबूल किया है।मर्डर के बाद उदयपुर के साथ पुलिस स्टेशन एरिया में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पूरे स्टेट में इंटरनेट बंद कर दिया है। धारा 144 लगा दी गयी है।
राजस्थान गवर्नमेंट देगी 31 लाख मुआवजा
राजस्थान गवर्नमेंट ने मृतक कन्हैयालाल के परिवार को 31 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। पीड़ित फैमिली के दो मेंबर को कंट्रेक्ट पर नौकरी दी जायेगी। नुपुर शर्मा से संबंधित पोस्ट करने के मामले में कन्हैयालाल का समझौता कराने वाले स्थानीय ASI को भी सस्पेंड कर दिया गया है।सेंट्रल गवर्नमेंट ने नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की पांच सदस्यीय टीम आरोपियों से पूछताछ के लिए दिल्ली से उदयपुर के पहुंच गयी है। बताया जा रहा है कि इस केस को आतंकी हमले की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। मामले की पूरी जांच एनआइए को सौंपी जा सकती है। प्रारंभिक जानकारी से यह बात सामने आई है कि हमलावरों के आईएसआईएस से संबंध हो सकते हैं। जांच दल मामले की गहन जांच करेगा और गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की पृष्ठभूमि की पड़ताल करेगा।आरोपियों की गहन जांच की जरूरत है जिसमें उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल को खंगालना शामिल है। कड़े गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद मामले को जांच के लिए एनआईए को सौंपे जाने की संभावना है।
राजस्थान में 24 घंटे बंद रहेगा इंटरनेट, धारा 144 लागू
राजस्थान के चीफ सेकरेटरी ऊषा शर्मा ने मंगलवार शाम उच्च स्तरीय बैठक की और सभी संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों एवं जिलाधिकारियों को प्रदेशभर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। चीफ सेकरटेरी ने कानून-व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से प्रदेशभर में आगामी 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किये जाने, सभी जिलों में आगामी एक माह तक धारा 144 लागू करने,पुलिस एवं प्रशासन के सभी अफसरों की छुट्टी कैंसिल करने, शांति समिति की बैठक आयोजित करने और उदयपुर जिले में आवश्यकतानुसार कर्फ्यू लगाये जाने के निर्देश दिये हैं। चीफ सेकरेटरी ने सभी संभागीय आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि उदयपुर की घटना के वीडियो का मोबाइल एवं अन्य माध्यमों से प्रसार पर सख्ती से रोक लगाई जाए। साथ ही वीडियो को प्रसारित करने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि धर्म गुरुओं से अपील की जाए कि वे साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति बनाये रखने में सहयोग करें।
कन्हैयालाल के मासूम बेटे ने अनजाने में वॉट्सऐप पर भेज दी थी पोस्ट
उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट की वजह से कन्हैयालाल नाम के एक टेलर की गला रेतकर मर्डर की गयी है। आरोपियों ने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों जैसी क्रूरता दिखाते हुए कन्हैयालाल की गर्दन को धारदार हथियार से काट डाला।कन्हैयालाल के परिजनों का कहना है कि यह पोस्ट गलती से कन्हैया के आठ साल के मासूम बच्चे ने अनजाने में कुछ वॉट्सऐप ग्रुप में भेज दिया था। यह पोस्ट कुछ कट्टरपंथियों ने देखा तो वह कन्हैयालाल के दुश्मन बन गये। आरोपी रियाज ने 17 जून को ही एक वीडियो जारी करके कन्हैया को मारने की धमकी दी थी। कन्हैयालाल ने पुलिस से शिकायत भी की थी। आरोपी मोहम्मद रियाज ने 17 जून को ही कन्हैयालाल को मारने की धमकी दी थी। यह वीडियो उदयपुर में सोशल मीडिया और वॉट्सऐप ग्रुप्स में वायरल था। बताया जा रहा है कि इस धमकी से डरकर कन्हैयालाल ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी। वह छह दिन से दुकान भी नहीं खोल रहा था। उसने मंगलवार को ही दुकान खोली और आरोपियों ने ऐलान के मुताबिक उसका सिर कलम कर दिया।
कपड़ा सिलवाने के बहाने से दुकान में घुसे और रेत दिया गला
आरोपी दोपहर में कपड़ा सिलवाने के बहाने से कन्हैयालाल की दुकान में घुसे थे। एक आरोपी वीडियो बनाता रहा, जबकि दूसरा अपना नाप देने लगा। कन्हैया नाप लेने में व्यस्त हो गया। इसके बाद अचानक से आरोपियों ने उसपर हमला कर दिया। कन्हैया चीखता हुआ भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन दुकान के बाहर निकलते ही आरोपियों ने उसे दबोच लिया और गर्दन काट कर दिया। खून से लथपथ कन्हैया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बदमाशों ने उस पर चाकू व तलवार से सेआधा दर्जन से अधिक वार किए। कई सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने शहर के अंदर चार दिवारी व आसपास बाजार बंद करवा दिए गए। घटना पर रोष जताते हुए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सीनीयर पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौक पर कैंप कर रहे हैं।
भी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर में हुए इस जघन्य हत्याकांड पर कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। यह कोई छोटी घटना नहीं है, जो हुआ वह किसी की कल्पना से परे है। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। अशोक गहलोत ने दो ट्वीट कर कहा, ''उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जायेगी।वं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जायेगी। मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।''''मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा।''
आरोपी के दावत-ए-इस्लामी से संबंध?
अख्तरी के संबंध पाकिस्तान स्थित दावत-ए-इस्लामी से मिले हैं, जिसकी भारत में भी शाखाएं हैं। दावत-ए-इस्लामी के कुछ सदस्य 2011 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गवर्नर सलमान तासीर की मर्डर सहित कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे। आतंकवादी समूहों, विशेष रूप से आईएसआईएस और अल-कायदा द्वारा सिर कलम करना आम बात है। यह प्रवृत्ति 2014 में शुरू हुई जब आईएसआईएस द्वारा इसी तरह से कई विदेशियों को मार डाला गया तथा इन वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। जम्मू कश्मीर में तीन दशकों के आतंकवाद के दौरान, 1995 में सिर कलम करने का केवल एक मामला देखा गया था, जब प्रतिबंधित आतंकवादी समूह हरकत-उल-अंसार के कथित आतंकवादी अल फरान ने विदेशी पर्यटक हंसा ओस्ट्रो को मार डाला था।