बिहार: हाईकोर्ट में तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की काउंसलिंग, डाइवोर्स केस में बात नहीं बनी
बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के बड़े बेटे राजद तेजप्रताप यादव की वाइफ ऐश्वर्या राय की अपील पर मंगलावर को हाईकोर्ट ने सुनवाई की। जस्टिस आशुतोष कुमार सिंह और जस्टिस जीतेंद्र कुमार की बेंच ने अपील सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को सुलह का प्रयास करने को कहा। इसके लिए दोनों पक्षों के एडवोकेट को इनके बीच बैठक कर सुलह के मुद्दे पर संभावना तलाशने को कहा। बंद कमरे में दोनों की काउंसिलिंग कराई गई और शादी बचाने का एक मौका दिया गया।
- ऐश्वर्या ने कहा- हसबैंड के साथ रहने में कोई दिक्कत नहीं
- तेज प्रताप बोले- मुझे नहीं रहना
पटना। बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के बड़े बेटे राजद तेजप्रताप यादव की वाइफ ऐश्वर्या राय की अपील पर मंगलावर को हाईकोर्ट ने सुनवाई की। जस्टिस आशुतोष कुमार सिंह और जस्टिस जीतेंद्र कुमार की बेंच ने अपील सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को सुलह का प्रयास करने को कहा। इसके लिए दोनों पक्षों के एडवोकेट को इनके बीच बैठक कर सुलह के मुद्दे पर संभावना तलाशने को कहा। बंद कमरे में दोनों की काउंसिलिंग कराई गई और शादी बचाने का एक मौका दिया गया।
यह भी पढ़ें: राजस्थान: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट पर गला काटा, दोनों आरोपी अरेस्ट, पीड़ित फैमिली को 31 लाख मुआवजा
हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय को डाइवोर्स से पहले समझौता करने का आखिरी मौका दिया है। दोनों की एक बंद कमरे में लगभग 45 मिनट तक काउंसलिंग कराई गई। कोर्ट में तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या न्याय कक्ष में उपस्थित रहे। तेजप्रताप की मां राबड़ी देवी और ऐश्वर्या के पिता भी रहे। मामले की सारी सुनवाई बंद कमरे में हुई। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं से यह बताने को कहा कि क्या दोनों पक्षों में सुलह की संभावना है। कोर्ट ने इस मुद्दे पर दोनों पक्षों से जवाब देने को कहा था।ऐश्वर्या की ओर से सीनीयर एडवोकेट पी एन शाही ने कोर्ट के पक्ष रखा। तेज प्रताप के एडवोकेट जगन्नाथ सिंह ने बताया कि घरेलू हिंसा को लेकर ऐश्वर्या राय के विरुद्ध पारित आदेश व भरणपोषण(मेंटेनेंस) से जुड़े मामले में राशि को बढ़ाने को लेकर हाईकोर्ट में अपील दायर की गई है। अब कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 19 जुलाई, 2022 को की जायेगी।
दोनों के बीच नहीं हो सका समझौता
तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के डाइवोर्स मामले में पटना हाईकोर्ट में दोनों को साथ रहने के लिए समझाया गया। काउंसिलिंग हुई। हालांकि दोनों के बीच कोई समझौता नहीं हो सका।बताया जाता है कि कोर्ट के अंदर ऐश्वर्या ने तेज प्रताप के साथ रहने पर हामी भर दी।, जब कोर्ट ने तेज प्रताप से इस बारे में पूछा तो उन्होंने सीधे मना कर दिया। कोर्ट दोनों पक्षों के वकीलों की एक कमेटी बना दी गई। जो दो सप्ताह के अंदर कोर्ट में अपनी रिपोर्ट देगी।
सीनियर एडवोकेट जगन्नाथ सिंह और गजेन्द्र यादव ने बताया, 'कोर्ट ने ऐश्वर्या राय के वकील पीएन शाही और तेज प्रताप के वकील जगन्नाथ सिंह की कमेटी बनाई है। कमेटी दो सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी। कोर्ट ने कहा है कि चार जुलाई को पटना चिड़ियाघर के गेस्ट हाउस में दोनों के परिवार से बात करें। वो क्या चाहते हैं?, यह भी जानें। इस मीटिंग में तेज प्रताप और ऐश्वर्या को शामिल नहीं करने का निर्देश दिया गया है। सिर्फ दोनों के गार्जियन ही रहेंगे। दोनों तरफ के गार्जियन से डिस्कशन करने के बाद 19 जुलाई को हाईकोर्ट को इसकी पूरी जानकारी दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि कि तेज प्रताप ने ही कोर्ट में डाइवोर्स के लिए अर्जी लगाई है। इसके बाद राय ने हाईकोर्ट में उनकी संपत्ति और आय का सही आकलन करने का आग्रह किया था। ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका राय के साथ कोर्ट पहुंची थीं। तेज प्रताप अपनी मां राबड़ी देवी के साथ आये थे। दोनों ने एक-दूसरे को देखा, पर किसी ने एक-दूसरे की तरफ एक भी कदम नहीं बढ़ाया।
पटना में 2018 में धूमधाम से हुई थी शादी
चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी 12 मई 2018 को तेज प्रताप यादव से धूमधाम से हुई थी। शादी में सीएंम नीतिश कुमार समेत सभी बड़े नेताओं ने शिरकत कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया था। शादी के छह महीने बाद ही एक दिन तेज प्रताप ने अचानक पटना के फैमिली कोर्ट में डाईवोर्स लेने संबंधी आवेदन लगा दिया था। उनके इस फैसले ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाये थे। सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था। एक बार ऐश्वर्या ने मीडिया के सामने रोते-बिलखते लालू परिवार पर खूब आरोप लगाये थे।
ऐश्वर्या ने सास-ननद पर भी लगाये थे आरोप
ऐश्वर्या ने कहा था कि सास राबड़ी देवी ने दहेज के लिए काफी अत्याचार किए हैं। ननदें ताने मारती थीं। ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया था। ऐश्वर्या पर ही सास से मारपीट के आरोप में केस दर्ज कराया गया। फिलहाल ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका राय के पास रहतीं हैं। चंद्रिका राय कभी लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी माने जाते थे, लेकिन इस मामले ने दोनों परिवारों के संबंध को खराब कर दिया है। चंद्रिका राय अब जेडीयू में हैं।