राजस्थान: उदयपुर कन्हैयालाल मर्डर केस: NIA ने शुरु किया जांच  आरोपियों के संबंध कट्टरपंथी संगठनों से

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की मर्डर मामले की जांच एनआइए ने अपने हाथ में ले ली है। एनआइए की टीम मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस, एनआईए, एसआईटी, एफएसएल और एटीएस की टीमें उदयपुर में मौके पर पहुंच जांच कर रही है। वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच कन्हैयालाल का दाह सस्कार कर दिया गया है। 

राजस्थान: उदयपुर कन्हैयालाल मर्डर केस: NIA ने शुरु किया जांच  आरोपियों के संबंध कट्टरपंथी संगठनों से
  • पाकिस्तान से भी जुड़ा है कनेक्शन

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की मर्डर मामले की जांच एनआइए ने अपने हाथ में ले ली है। एनआइए की टीम मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस, एनआईए, एसआईटी, एफएसएल और एटीएस की टीमें उदयपुर में मौके पर पहुंच जांच कर रही है। वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच कन्हैयालाल का दाह सस्कार कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: बोकारो : चास, बालीडीह, बेरमो व BTPS पुलिस स्टेशन में नये ऑफिसर इंचार्ज, कई इंस्पेक्टर व SI का ट्रांसफर  

एनआईए ने अपने हाथ में लिया जांच का मामला
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजस्थान के उदयपुर में एक व्यक्ति की नृशंस हत्या की जांच अपने हाथ में ले ली है और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की है। सेंट्रल गवर्नमेंट ने उदयपुर में दर्जी की मर्डर की घटना को एक आतंकवादी कृत्य मानते हुए बुधवार को एनआइए को जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया। इसमें किसी भी संगठन या इंटरनेशनल संलिप्तता का पता लगाने का निर्देश दिया है। होम मिनिस्टरी के एक अफसर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, '' गृह मंत्रालय ने एनआईए को राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या की जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि  किसी भी संगठन और अंतरराष्ट्रीय संलिप्तता की गहन जांच की जायेगी।
उदयपुर टाउन में पसरा सन्नाटा, कर्फ्यू इलाके में लोगों को परेशानी
उदयपुर में कन्हैयालाल मर्डर केस की जांच के बाद शहर में सन्नाटा पसरा है। चारों ओर पुलिस तैनात है। पुलिसकर्मी और अफसर पेट्रोलिंग कर रहे हैं। पुलिस के हॉर्न से ही सन्नाटा टूट रहा है। लोगों घरों व मोहल्लों में ही कैद हैं। कुछ जगह दूध व सब्जी की सप्लाई हुई है, लेकिन कई जगह कर्फ्यू इलाके में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्फ्यू से बाहर वाले इलाकों में आवाजाही जारी है। टाउन का सात पुलिस स्टेशन एरिया में कर्फ्यू लगा रहा। मर्डर केस के विरोध में उदयपुर में बिजनसमैन ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।  घटना के विरोध में झालावाड़ डूंगरपुर राजसमंद सहित अन्य कई शहरों के बाजार भी बंद रहे।
कन्हैया लाल के हत्यारों के पाकिस्तान से कनेक्शन 

कन्हैयालाल के हत्यारों के पाकिस्तान से कनेक्शन जुड़ रहे हैं। दोनों आरोपियों संबंध कट्टरवादी संगठन से होना सामने आया है। एनआईए की पूछताछ में मर्डर के आरोपियों से पूछताछ जारी है।हालां कि अभी तक खुलासा नहीं किया गया है कि वे किस संगठन से जुड़े हुए हैं। वहीं पुलिस ने मर्डर के दोनों आरोपियों के लिए रेकी करने वाले एक युवक समेत तीन को कस्टडी में लिया है। कन्हैयालाल मर्ड़र आरोपियों से एनआइए व राजस्थान पुलिस की पूछताछ में उनके पाकिस्तान से कनेक्शन जुड़ रहे हैं। दोनों आरोपियों के पाकिस्तान में दावत-ए-इस्लाम संगठन से जुड़े होने का खुलासा हुआ है। एनआईए को आठ से 10 मोबाइल नंबर मिले है। दोनों के लोकेशन पाकिस्तान से भारत में लगातार आ रही थी। इन्हीं नंबरों परलगातार कॉल पर बात की जा रही थी। दोनों पाकिस्तान और अरब देशों के लोगों के संपर्क में थे। उनकी पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से बात होती है। इनके कराची में ट्रेनिंग का भी दावा किया गया है। दोनोंने 2014-15 में पाकिस्तान में रहकर 15 दिन की ट्रेनिंग ली थी। रियाज पाकिस्तान में कराची के एक मौलाना के संपर्क में था। कन्हैयालाल की मर्डर कर दहशत फैलाना चाहते थे। कराची से लौटने के  बाद रियाज और गौस मोहम्मद ने व्हाट्सग्रुप बनाये थे। ग्रुप के जरिए ही रियाज भड़काऊ वीडियो भेज कर उदयपुर के मुस्लिम युवकों का ब्रेन वॉश कर रहा था।

उदयपुर में कड़ी सुरक्षा 
उदयपुर में मंगलवार को कन्हैयालाल नाम के टेलर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की वजह से मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद नाम के आरोपियों ने उसका गला रेत दिया। कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में घुसे आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया। कन्हैयालाल की हत्या से उपजे आक्रोश को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार ने पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है। सभी जिलों में धारा 144 लगा दी है। दोनों आरोपी  राजसमंद से गिरफ्तार कर लिए गये हैं। सरकार ने धमकी के बावजूद समझौता कराने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंडत कर दिया है। कन्हैया के परिजनों के लिए 31 लाख रुपये आर्थिक मदद और परिवार के दो सदस्यों को संविदा पर नौकरी देने का ऐलान किया गया है। समझौता कराने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड
उदयपुर में कन्हैयालाल को धमकी मिलने के बाद उसने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। लेकिन एएसआई भंवरलाल ने दो पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया था। अब लापरवाही उजागर होने के बाद एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है।पुलिस अफसरों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है। इस घटना में मुकदमा UAPA के तहत दर्ज किया गया है इसलिए अब आगे की जांच NIA द्वारा की जाएगी जिसमें अशोक गहलोत ने कहा, 'राजस्थान ATS पूर्ण सहयोग करेगी। राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठेर ने कहा है कि अब तक दो लोग मुख्य आरोपी हैं। उनके अलावा, हमने तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है, जिनके साथ वे संपर्क में थे'। 
आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को प्रमोशन
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा, "उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों तेजपाल, नरेन्द्र, शौकत, विकास एवं गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है।' सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि उदयपुर की घटना कोई मामूली वारदात नहीं है और जब तक अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर उनके (आरोपियों के) कुछ संबंध नहीं हों ऐसा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इस वारदात की जांच उसी को ध्यान में रखते हुए की जा रही है कि जिन्होंने हत्या की है, उनकी क्या साजिश थी, क्या षड्यंत्र था, किससे उनके संपर्क हैं, क्या वे कियी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी के संपर्क में हैं, इन तमाम बातों का खुलासा होगा।

हत्यारों को दी जाए फांसी की सजा
कन्हैया लाल की पत्नी ने कहाकि हम मांग करते हैं कि जिन लोगों ने उनकी (कन्हैया लाल) हत्या की, उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए। हम उनकी मौत की सजा की मांग करते हैं। न्याय की मांग करते हैं।
पिता कन्हैयालाल के हत्यारों के लिए बेटों ने मांगी सख्त सजा
कन्हैया के बेटों ने कहा है कि पिता को पोस्ट के बारे में कुछ पता नहीं था। एक बेटे ने ही नूपुर के समर्थन में पोस्ट किया था। बेटों ने पिता कन्हैयालाल के हत्यारों के लिए सख्त सजा की मांग है। कन्हैयालाल के दो बेटे हैं। मीडिया को कन्हैयालाल के परिजनों ने बताया कि यह पोस्ट गलती से कन्हैया के आठ साल के मासूम बच्चे ने अनजाने में कुछ वॉट्सऐप ग्रुप में भेज दिया था। यह पोस्ट कुछ कट्टरपंथियों ने देखा तो वो कन्हैयालाल के दुश्मन बन गए। अब कन्हैयालाल के बेटे ने कहा है कि पिता को पोस्ट के बारे में कुछ पता नहीं था। मीडिया से बातचीत में मासूम बेटे ने मांग की है कि उनके पिता की हत्या करने वालों का एनकाउंटर कर दिया जाए। बेटों ने पिता के हत्यारों के लिए सख्ती सजा की मांग की है। बेटे का कहना है कि उन्हें फांसी की सजा दी जाए।