बोकारो : चास, बालीडीह, बेरमो व BTPS पुलिस स्टेशन में नये ऑफिसर इंचार्ज, कई इंस्पेक्टर व SI का ट्रांसफर
एसपी चंदन कुमार झा ने जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस स्टेशन इंचार्ज, इंस्पेक्टर और एसआइ का ट्रांसफर किया है।चास, बालीडीह, सिटी, बेरमो व BTPS पुलिस स्टेशन में नये ऑफिसर इचार्ज की पोस्टिंग की गयी है।
बाकारो। एसपी चंदन कुमार झा ने जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस स्टेशन इंचार्ज, इंस्पेक्टर और एसआइ का ट्रांसफर किया है।चास, बालीडीह, सिटी, बेरमो व BTPS पुलिस स्टेशन में नये ऑफिसर इचार्ज की पोस्टिंग की गयी है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: “किंग्स ऑर्गेनिक कैचप”मार्केट में उपलब्ध, हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने किया लॉन्च
पुलिस इंस्पेक्टर सह चास थानेदार रामप्रवेश कुमार को बालीडीह पुलिस स्टेशन का ओसी बनाया गया है। बोकारो थर्मल के थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह को बेरमो थाना प्रभारी बनाया गया है।वहीं बेरमो के थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान अब बोकारो थर्मल थाना प्रभारी होंगे। गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा को गोमिया अंचल का पुलिस निरीक्षक बनाया गया है। मोहम्मद रुस्तम को चास थाना प्रभारी बनाया गया है। उज्जवल साह को थाना प्रभारी सेक्टर 6, मनोज कुमार गुप्ता को यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है।
नूतन मोदी को पुलिस निरीक्षक बेरमो अंचल, जय गोविंद प्रसाद गुप्ता को पुलिस निरीक्षक जरीडीह अंचल, मुन्नू टूडू को पुलिस निरीक्षक चंदनक्यारी अंचल, विनोद कुमार गुप्ता को जिला नियंत्रण कक्ष एवं नरेंद्र कुमार सिन्हा को अभियोजन कोषांग में पदस्थापित किया गया है।दुलड चौड़े को थाना प्रभारी बीएससीटी, अजय प्रसाद को थाना प्रभारी सेक्टर 4, प्रभाकर मुंडा को थाना प्रभारी सेक्टर 12, सुधीर सुरेन को माराफारी थाना प्रभारी होंगे।
एसआइ अंकित पांडे को पिंद्राजोरा थाना प्रभारी. कार्तिक महतो को चंद्रपुरा थाना प्रभारी, रंजीत कुमार को बोकारो ओपी प्रभारी, सुमन कुमार को पेंक नारायणपुर, प्रशांत कुमार को बनगड़िया, राजेश रंजन 2 को गोमिया थाना प्रभारी बनाया गया है। अभिषेक महतो को आईईएल, संदीप कृष्णा को जागेश्वर बिहार, विनय कुमार को पेटरवार, सुबोध कुमार को कसमार, ललन रविदास को जरीडीह, सुनील कुमार ओपी तेनुघाट, सुनील पांडे चास के कनीय अवर निरीक्षक, ऋषिकेश कुमार दुबे कनीय अवर निरीक्षक सेक्टर 12 थाना, आशीष कुमार कनीय अवर निरीक्षक बोकारो थर्मल थाना, कन्हैया राम कनीय अवर निरीक्षक बालीडीह, पूनम कुजुर कनीय अवर निरीक्षक सेक्टर 4 थाना, प्रशांत कुमार सिंह कनीय अवर निरीक्षक बीएसएटी थाना भेजा गया है।