बिहार: तेजस्वी यादव ने असदुद्दीन ओवैसी को दिया बड़ा झटका, AIMIM के पांच में से चार MLA आरजेडी में शामिल
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे व बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका दिया है। AIMIM के पांच में से चार एमएलए बुधवार कोआरजेडी में शामिल हो गये हैं।
पटना।आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे व बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका दिया है। AIMIM के पांच में से चार एमएलए बुधवार कोआरजेडी में शामिल हो गये हैं।
यह पढ़ें:राजस्थान: उदयपुर कन्हैयालाल मर्डर केस: NIA ने शुरु किया जांच आरोपियों के संबंध कट्टपंथी संगठनों से
एआईएमआईएम बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को छोड़कर शेष चार MLA ने पार्टी छोड़ दी। सभी एमएलए बुधवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ विधानसभा स्पीकर से मिलने पहुंचे। विधानसभा चुनाव में ओवैसी की AIMIM से 5 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इनमें से चार एमएलए ने अब पार्टी का दामन छोड़ दिया है। इनमें शाहनवाज, मोहम्मद अनजर नईमी, मोहम्मद इजहार असफी और सैयद रुकनुद्दीन का नाम शामिल है।
बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनी RJD, BJP दूसरे नंबर पर पहुंची
AIMIM के चार एमएलए पार्टी के आने के बाद आरजेडी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। पार्टी के अब कुल 80 एमएलए हो गये हैं। बीजेपी दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जिसके 77 एमएलए हैं। 45एमएलए के साथ जेडीयू तीसरे नंबर पर है। तेजस्वी यादव लंबे समय से एआईएमआईएम विधायक दल का आरजेडी में विलय करना चाहते थे। वे लगातार ओवैसी की पार्टी के एमएलए के संपर्क में थे। लेकिन AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान से विलय की बात नहीं बन पाई। लेकिन तेजस्वी पांच में से चार एमएलए को अपने दल में लाने में सफल रहे।
AIMIM एमएलए के आने से बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनी आरजेडी, बीजेपी फिर दूसरे नंबर पर पहुंची
2020 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद 75 विधायकों के साथ आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। उपचुनाव में एक सीट पर जीत मिलने के बाद आरजेडी के MLA की संख्या 76 हो गई। इसी साल मार्च महीने में बीजेपी ने मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को तोड़कर उसके तीनों एमएलए को अपने खेमे में शामिल कर दिया था। इसके बाद आरजेडी को पीछे छोड़कर बीजेपी 77 एमएलए के साथ बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी।
विधानसभा में दलीय स्थिति
आरजेडी : 80
बीजेपी : 77
जेडीयू: 45
कांग्रेस : 19
हम : चार
एमआइएमआइएम : एक
माले : 12
सीपीआइ : दो
सीपीएम : दो
निर्दलीय : एक
एमएलए को लेकर लालू व राबड़ी से मिले तेजस्वी
आरजेडी में एआएमआइएम के चार एमएलए के शामिल होने के की बचना विधानसभाध्यक्ष को देने के बाद तेजस्वी यादव नसभी को लेकर अपनी मां पूर्व एक्स सीएम राबड़ी देवी के आवास पहुंचे। इस दौरान उन्हों ने खुद गाड़ी की ड्राइविंग सीट संभाली। चारों एमएलए को 10 सर्कुलर रोड लेकर आये। तेजस्वी यादव के साथ पहुंचे एमएलए का राबड़ी आवास में लालू प्रसाद ने स्वागत किया। उन्हें आरजेडी का गमछा पहनाया। मौके पर आरजेडी के स्टेट प्रसिडेंट जगदानंद सिंह व एमएलए तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे।