राजस्थान: IAS दंपती में विवाद, वाइफ ने लगाया बंदूक की नोक पर डाईवोर्स का आरोप, बोली– अब जान का खतरा

राजस्थान की महिला IAS भारती दीक्षित ने अपने IAS पति आशीष मोदी पर घरेलू हिंसा, बंदूक की नोक पर तलाक के लिए मजबूर करने और जान से मारने की धमकी के गंभीर आरोप लगाए हैं। जयपुर पुलिस ने FIR दर्ज की, जांच जारी है।

राजस्थान: IAS दंपती में विवाद,  वाइफ ने लगाया बंदूक की नोक पर डाईवोर्स का आरोप, बोली– अब जान का खतरा
IAS वाइफ-हसबैंड। (फाइल फोटो)

जयपुर। राजस्थान के नौकरशाही गलियारों में हड़कंप मच गया है। राजस्थान कैडर की आईएएस अफसर भारती दीक्षित ने अपने ही पति और 2014 बैच के आईएएस अफसर आशीष मोदी पर घरेलू हिंसा, जान से मारने की धमकी और बंदूक की नोक पर तलाक के लिए मजबूर करने जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं। इस मामले में जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल पुलिस स्टेशन में 7 नवंबर को एफआईआर दर्ज की गयी है।

यह भी पढ़ें: धनबाद: गोविंदपुर में 330 करोड़ से बनेगा 5 किमी लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर, सांसद ढुल्लू महतो ने किया शिलान्यास

भारती दीक्षित का आरोप है कि पति ने न सिर्फ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी बल्कि कई बार जान से मारने की धमकी दी। वहीं, आशीष मोदी ने इन सभी आरोपों से इंकार किया है और कहा है कि वे पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

बेटी के जन्म के बाद बढ़ा विवाद

दोनों अधिकारियों के बीच रिश्तों में दरार 2018 में बेटी के जन्म के बाद आने लगी। भारती के अनुसार, उसी वक्त से घरेलू हिंसा और तनाव बढ़ता गया। उन्होंने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद छह महीने तक वे दिल्ली में अपने माता-पिता के घर रहीं, लेकिन मातृत्व अवकाश (maternity leave) खत्म होने के बाद भी वे जयपुर लौटने से डरती रहीं, क्योंकि उन्हें अपनी और बेटी की सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस हो रहा था।

 पुलिस से मांगी सुरक्षा

भारती दीक्षित ने अपनी शिकायत में कहा है कि आशीष मोदी ने उन्हें कई बार धमकाया, जिससे उनकी जान को खतरा है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है ताकि वह और उनकी बेटी सुरक्षित रह सकें। जयपुर पुलिस ने बताया कि मामला संवेदनशील है और जांच जारी है।

 पति आशीष मोदी का पक्ष

आशीष मोदी, जो वर्तमान में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में अहम पद पर हैं, ने कहा है कि “यह पारिवारिक मामला है, मैं जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं।” उन्होंने मीडिया से कहा कि वह अभी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।

 नौकरशाही में चर्चा

आईएएस अफसर दंपती के इस विवाद ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में सनसनी फैला दी है। दोनों 2014 बैच के अफसर हैं। राजस्थान में अब यह मामला सरकारी दफ्तरों से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा का विषय बन गया है।