रामगढ़: कुजू में 40 लाख की गांजा बरामद, बिहार के रास्ते भेजा जा रहा था नेपाल

रामगढ़ पुलिस ने कुजू पुलिस स्टेशन एरिया के स्थित नया मोड़ फोरलेन रोड से 10 ट्रक से लगभग चार क्विंटल गांजा बरामद किया है। जब्त की गयी गांजी की बाजार में की कीमत 40 लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर व खलासी को अरेस्ट किया है।

रामगढ़: कुजू में 40 लाख की गांजा बरामद, बिहार के रास्ते भेजा जा रहा था नेपाल

रामगढ़। पुलिस ने कुजू पुलिस स्टेशन एरिया के स्थित नया मोड़ फोरलेन रोड से 10 ट्रक से लगभग चार क्विंटल गांजा बरामद किया है। जब्त की गयी गांजी की बाजार में की कीमत 40 लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर व खलासी को अरेस्ट किया है। रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को कुजू ओपी कैंपस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है।

झारखंड: पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन में साइबर क्राइम से जुड़े 21 अरेस्ट, जेल गये

एसपी ने बताया कि ट्रक (AP 31AT 2556) में अवैध रूप से काफी मात्रा में मादक पदार्थ (गांजा) को बिहार होते हुए नेपाल की ओर ले जाने की सूचना मिली थी।त्वरित कार्रवाई करते हुए रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के लीडरशीप में एक टीम का गठन किया गया। नयामोड़ फोरलेन रोड पर चेकिंग अभियान अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक ट्रक नयामोड़ पर रोक जांच शुरू की गयी। ट्रक के केबिन में बने ड्राइवर सीट के पीछे के हिस्से को खोला गया, तो उसमें पैक किया हुआ काफी मात्रा में बंद पैकेट पाया गया। सभी पैकट को खोलकर देखा गया, तो उसमें गांजा मिला। 78 पैकेट का वजन लगभग 390.6 किलो है।

बिहार: जीतन राम मांझी ने ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान,कहा- कहते हैं खाना नहीं खायेंगे, कुछ नगदी दे दीजिए, वीडियो वायरल

जब्त ट्रक पर अंकित नंबर जाली

पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस ने मौके से ड्राइवर बिट्टू सेठ्ठी और उप चालक एन भास्कर राव (दोनों ओड़िशा के गंजम जिला) को अरेस्ट कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि आंध्रप्रदेश से मादक पदार्थ (गांजा) लोड किया गया है। इसे बिहार होते हुए नेपाल पहुंचाना था। एसपी ने कहा कि गांजा तस्करी के मामले में सरगना का भी पता चल गया है। पुलिस जल्द ही रेड कर उसे अरेस्ट कर लेगी। गांजा कहां से लोड किया गया है और कहां पहुंचाया जाना था, इसकी भी जांच की गयी है। जब्त ट्रक पर अंकित नंबर जाली है। ट्रक मालिक द्वारा अपना बचाव के लिए ट्रक का नंबर बदल दिया है। इस मामले में भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर व खलासी दोनों को जेल भेज दिया है।