झारखंड: अपनी उपेक्षा से नाराज है रामगढ़ एमएलए ममता देवी, वापस किये तीनों बॉडीगार्ड
कांग्रेस एमएलए ममता देवी ने शासन-प्रशासन में अपनी उपेक्षा से नाराज हो गयी हैं। एमएलए ने अपने तीनों पुलिस बॉडीगार्ड को वापस कर दिया है। बताया जाता है कि ममता देवी अपनी उपेक्षा को लेकर खासी नाराज हैं।
रामगढ़। कांग्रेस एमएलए ममता देवी ने शासन-प्रशासन में अपनी उपेक्षा से नाराज हो गयी हैं। एमएलए ने अपने तीनों पुलिस बॉडीगार्ड को वापस कर दिया है। बताया जाता है कि ममता देवी अपनी उपेक्षा को लेकर खासी नाराज हैं।
रामगढ़ एमएलए ममता देवी का कहना है कि मैं एक आम जनप्रतिनिधि की तरह रहना चाहती हूं, ताकि जनता से उनका सीधे जुड़ाव हो सके। उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस दिन असुरक्षित महसूस करूंगी, उस दिन बॉडीगार्ड ले लूंगी। वैसे रामगढ़ काफी सुरक्षित क्षेत्र है। यहां कभी कोई क्राइम घटना नहीं होती है।
उन्होंने कहा कि यहां कोई किडनैप की घटना नहीं होती है। ना ही कभी गोलियां ही चलती हैं। ऐसे में मुझे बॉडीगार्ड लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। एमएलए ममता को दो पिस्टलधारी और एक कार्बाइनधारी जिला पुलिस का जवान बॉडीगार्ड है। एमएलए के करीबियों का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जो जवाबदेही उन्हें जनता ने सौंपी है, उसमें वह खरी नहीं उतर पा रही हैं। पुलिस तक उनका फोन नहीं उठाता है। सीनीयर अफसरों की तो बात ही कुछ और है। अपनी उपेक्षा से ममता देवी पहले भी पनी नाराजगी कई मौकों पर पहले भी दिखा चुकी हैं।