रामगढ: रवि किशन की वेब सीरीज एके-47 की पतरातू डैम में शुरू हुई शूटिंग, एक्टर को देखने उमड़ी भीड़
एंडेमोल शाइन इंडिया के बैनर तले बन रही वेब सीरीज एके-47 की शूटिंग शनिवार को रामगढ़ के पतरातू डैम पर की गई। इस फिल्म में गोरखपुर एमपी व एक्टर रवि किशन मेन रोल में हैं।
रामगढ़। एंडेमोल शाइन इंडिया के बैनर तले बन रही वेब सीरीज एके-47 की शूटिंग शनिवार को रामगढ़ के पतरातू डैम पर की गई। इस फिल्म में गोरखपुर एमपी व एक्टर रवि किशन मेन रोल में हैं।
रवि किशन शूटिंग के लिए पतरातू डैम पहुंचे। पतरातू डैम के कटुवा कोचा नाव घाट पर दिन भर फिल्म की शूटिंग होती रही। इस दौरान भोजपुरी एक्टर रवि किशन को देखने के लोगों की भीड़ जमी रही। शूटिंग के दौरान अभिनेता रवि किशन ने मीडियासे बात करते हुए कहा कि पतरातू डैम पर पर्यटन विकास की संभावनाओं को देखते हुए उनके द्वारा तत्कालीन राज्य सरकार से बातचीत की गई थी। अब पतरातू डैम पतरातू लेक रिसॉर्ट के रूप में तब्दील हो गया है। यह मेरे सपने के साकार होने जैसा लग रहा है।
लातेहार: आर्म्स के साथ टीएसपीसी उग्रवादी अरेस्ट, पर रंगदारी आगजनी व मर्डर केस का है आरोपी
उन्होंने कहा कि पतरातू डैम पर पर्यटन विकास होने से इसका सबसे ज्यादा लाभ स्थानीय लोगों को रोजगार के रूप में मिल रहा है। वहीं वेब सीरीज एके-47 के संदर्भ में फिल्म के डायरेक्टर शशि शर्मा ने बताया कि यह वेब सीरीज चार पार्ट में बन रही है। इसके पहले पार्ट की शूटिंग की जा रही है। इसमें कुल 10 एपिसोड होंगे।उन्होंने फिल्म के संदर्भ में बताया कि यह वेब सीरीज 1990 के दशक में बिहार से जुड़े छात्र राजनीति के बदलते स्वरूप के तहत समाज में बढ़े अपराधीकरण पर आधारित है। इस फिल्म में रवि किशन के अलावा हिंदी फिल्मों के एक्टर शेखर सुमन, गैंग ऑफ वासेपुर की एक्ट्रेस अनुरीता झा के अलावा दर्जनों चर्चित चेहरे शामिल हैं। यह वेब सीरीज जनवरी माह तक रिलीज होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग झारखंड के विभिन्न जिलों में की जा रही है।
झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए कमरा आवंदन पर राजनीति,बीजेपी ने जताया कड़ा एतराज
पतरातू डैम पर फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे एक्टर रवि किशन की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ दिन भर लगी रही। फिल्म की शूटिंग समाप्त होने के बाद रवि किशन ने अपने प्रशंसकों के साथ बारी-बारी से फोटो खिंचवाई।