रांची: CM आवास के सामने गोंदा पुलिस स्टेशन कैंपस से इंस्पेक्टर का मुंशी घूस लेते पकड़ाया, ACB ने दबोचा
ACB ने राजधानी रांची में गोंदा पुलिस स्टेशन कैंपस से इंस्पेक्टर के मुंशी को 25 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। गोंदा पुलिस स्टेशन कैंपस में ही सदर पश्चिमी अंचल के इंस्पेक्टर मोहन पांडेय का ऑफिस भी है। गोंदा पुलिस स्टेशन सीएम आवास के सामने है जहां से घूसखोर मुंशी पकड़ा गया है।
- 25 हजार रूपये ले रहा था घूस
रांची। ACB ने राजधानी रांची में गोंदा पुलिस स्टेशन कैंपस से इंस्पेक्टर के मुंशी राकेश कुमार को 25 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। गोंदा पुलिस स्टेशन कैंपस में ही सदर पश्चिमी अंचल के इंस्पेक्टर मोहन पांडेय का ऑफिस भी है। गोंदा पुलिस स्टेशन सीएम आवास के सामने है जहां से घूसखोर मुंशी पकड़ा गया है।
एसीबी की टीम मुंशी से पूछताछ की ह और यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि अब तक उसने कितने लोगों से घूस ली है। घूस लेने की वजह के बारे में भी पूछताछ किया गया है। आरपो है कि मामले में इंस्पेक्टर की मिलीभगत की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इतनी बड़ी राशि घूस लेना अकेले मुंशी के बसकी बात नहीं है। कोर्ट में पेशी के बाद एसीबी ने घूसखोर मुंशी को जेल भेज दी है।
नई दिल्ली: कोयलाकर्मियों को मिलेगा 72,500 रुपये बोनस,CIL स्टैंडर्डराइजेशन कमेटी की बैठक में फैसला