धनबाद: जूही किया मोटर में बमबाजी मामले का खुलासा, छ: क्रिमिनल अरेस्ट
धनबाद पुलिस ने बरवाअड्डा जीटी रोड स्थित जूही किया मोटर शोरूम पर हुए बमबाजी मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने घटना में संलिप्त छह क्रिमिनलों को अरेस्ट कियाहै। इनमेंमें अनुज कुमार सिंह,अरुण कुमार, जीशान खान, सूरज कुमार गुप्ता, सद्दाम अंसारी और रोहित कुमार ताती शामिल है।
धनबाद। पुलिस ने बरवाअड्डा जीटी रोड स्थित जूही किया मोटर शोरूम पर हुए बमबाजी मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने घटना में संलिप्त छह क्रिमिनलों को अरेस्ट कियाहै। इनमेंमें अनुज कुमार सिंह,अरुण कुमार, जीशान खान, सूरज कुमार गुप्ता, सद्दाम अंसारी और रोहित कुमार ताती शामिल है।एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
एसएसपी ने बताया कि क्रिमिनलों के पास से एक 9 एमएम की पिस्टल, एक 7.65 एमएम की पिस्टल, दो देसी कट्टा, चार सुतली बम, 10 जिंदा कारतूस, 10 हाजर रुपये कैश, मोबाइल फोन, घटना में बाइक, स्विफ्ट डिजायर बरामद किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आपकड़े गये सभी आरोपियों का क्रिमिनल हिस्ट्री है।
बम फेंकने वाला बोकारो का अरुण कुमार पकड़ा गया है। जबकि बाइक चला रहा कुंदन अभी फरार है। इनलोगों अमन व आशीष रंजन उर्फ छोटू के कहने घटना को अंजाम दिया है। ये लोग पहले भी कई लोगों से रंगदारी मांग चुके हैं। किया मोटर्स के मालिक दीपक सांवरिया को पहले भी धमकी दी गई थी इसके बाद आरोपितों ने इस कांड को अंजाम दिया।
एसएसपी ने बताया की सभी आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया है। ये सभी रांची होटवार जेल में बंद शूटरअमन सिंह गैंग के एक्टिव मेंबर हैं। अमन सिंह व् आशीष रंजन सिंह उर्फ़ छोटू के कहने पर घटना को अंजाम दिया है। ये लोग वर्चुअल नंबर का उपयोग करते थे। घटनाको अंजाम देने में धनबाद जेल में बंद और फरार क्रिमनिनलों द्वारा योजना बनाने और आर्बम्मस व के लिए धनराशि जुटाने की बात भी सामने आयी है।फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की रेड जारी है।
.छापामारी दल में एएसपी मनोज स्वर्गियारी, डीएसपी अमर कुमार पांडेय, गोविंदपुर सर्किल इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद, बैंक मोड़ थानेदार रंधीर कुमार, धनबाद थानेदार विनय कुमार, पुटकी थानेदार सरोज सिंह, केंदुआडीह थानेदार विनोद उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, एसआइ सुमन कुमार, रमेश कुमार, रोहित कुमार सिंह बरवड्डा थाना, दीपक कुमार, नंदू कुमार पाल, विक्रम कुमार सिंह व नवल प्रकाश सिंह शामिल थे।