Ranchi Land Scam Case : आर्मी के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन को जब्त करेगी ED

झारखंड की राजधानी में जमीन घोटाला मामले में ईडी मई माह के अंत तक फर्जी दस्तावेज के आधार पर अवैध ढंग से बेची गई आर्मी के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन को जब्त करेगी। सदर थाना पुलिस स्टेशन एरिया के चेशायर होम रोड में स्थित एक एकड़ की विवादित जमीन को भी ईडी जब्त करेगी।

Ranchi Land Scam Case : आर्मी के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन को जब्त करेगी ED
  • जांच पूरी होने के बाद तय होगी जमीन पर मालिकाना हक किसका होगा

रांची। झारखंड की राजधानी में जमीन घोटाला मामले में ईडी मई माह के अंत तक फर्जी दस्तावेज के आधार पर अवैध ढंग से बेची गई आर्मी के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन को जब्त करेगी। सदर थाना पुलिस स्टेशन एरिया के चेशायर होम रोड में स्थित एक एकड़ की विवादित जमीन को भी ईडी जब्त करेगी।

यह भी पढ़ें:Jharkhand में हुए Land Scam Case की CBI या न्यायिक जांच करायें : बाबूलाल मरांडी

दोनों जमीन की जब्ती के बाद सभी दावेदारों को नोटिस जारी कर ईडी उनसे जमीन से संबंधित दस्तावेज मांगेगी। इसके बाद ईडी इन्विस्टीगेशन में यह तय करेगी कि जमीन पर मालिकाना हक किसका होगा।ईडी के ऑफिसियल सोर्सेज के अनुसार जमीन की जब्ती की कार्रवाई दो हफ्ते के भीतर होनी है। इसके बाद ईडी आर्मी को नोटिस कर उनसे जमीन के संबंध में जानकारी लेगी। ईडी जमीन की खरीददार जगतबंधु टी इस्टेट कंपनी को भी नोटिस जारी कर जानकारी लेगी कि उसके पक्ष में उक्त जमीन का म्यूटेशन कैसे और किस परिस्थिति में हुआ।
जमीन के दावेदार जयंत करनाड को भी जारी की जायेगी नोटिस
आर्मी के कब्जे वाली उक्त जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ करते हुए फर्जी मालिक बनकर प्रदीप बागची ने वर्ष 2021 में जगतबंधु टी इस्टेट के मालिक दिलीप घोष को सात करोड़ रुपये में उक्त जमीन बेच दी थी, जबकि उस वक्त उस जमीन की सरकारी दर से कीमत करीब 20 करोड़ रुपये थी।इतना ही नहीं जमीन के मूल्य के तौर पर दिलीप घोष ने प्रदीप बागची के अकाउंट में केवल 25 लाख रुपये ही ट्रांसफर किये गये थे। शेष राशि को फर्जी चेक के माध्यम से भुगतान दिखाया गया था। ईडी जगतबंधु टी इस्टेट के अलावा जमीन के दावेदार जयंत करनाड को भी नोटिस करेगी और उन्हें भी जमीन का पूरा दस्तावेज सौंपने के लिए कहेगी। इसके बाद ईडी अपने स्तर से उस जमीन के कागजात की जांच करायेगी। इसके बाद जमीन का मालिकाना हक निर्धारित होगा।
जमीन के अलग-अलग दावेदारों से होगी पूछताछ
चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन मामले में भी ईडी यही कदम उठाने जा रही है। वहां भी जमीन की जब्ती के बाद उस जमीन के सभी अलग-अलग दावेदारों से अपने-अपने दस्तावेज दिखाने के लिए ईडी नोटिस करेगी।

रांची के एक्स डीसी सस्पेंड आइएएस छवि रंजन से जमीन घोटाले में ईडी की पूछताछ जारी है। उनसे सातवें दिन भी ईडी ने पूछताछ की, लेकिन उन्होंने ईडी को सहयोग नहीं किया। ईडी के पास छवि रंजन सोर्सेज सूत्रों का कहना है कि छवि रंजन के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य है। इसके बावजूद वे ईडी के अधिकारी को पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर ईडी जल्द ही छवि रंजन के विरुद्ध कोर्ट को इसकी पूरी जानकारी देगी।
कमिश्नर की जांच रिपोर्ट में हुआ था फर्जीवाड़ा का खुलासा
रांची कमिश्नर की जांच रिपोर्ट में बरियातू स्थित आर्मी के 4.55 एकड़ कब्जे वाली जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ था। उक्त रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि प्रदीप बागची नामक व्यक्ति ने फर्जी रैयत बनकर जगत बंधु टी इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर दिलीप कुमार घोष को उक्त जमीन बेच डाली थी। जमीन की खरीद-बिक्री के लिए रजिस्ट्री में प्रदीप बागची ने जिन होल्डिंग नंबर से संबंधित दो अलग-अलग कागजातों को लगाया था, वह जांच में फर्जी मिले थे। 
बरियातू पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई थी एफआइआर
इसके बाद रांची नगर निगम की ओर से भी बरियातू पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई गई थी।रांची नगर निगम के कर टैक्स कलेक्टर दिलीप शर्मा ने नगर आयुक्त के आदेश पर जून 2022 में प्रदीप बागची के खिलाफ जालसाजी के मामले में एफआइआ दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रदीप बागची ने फर्जी आधार कार्ड, फर्जी बिजली बिल, फर्जी पोजेशन लेटर दिखाकर दो-दो होल्डिंग ले लिया था।कमिश्नर की जांच आर्मी के कब्जे वाले जमीन का असली रैयत जयंत करनाड मिला था। ईडी ने इस पूरे मामले में मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू किया था।
कोर्ट ने पुलिस को आरोपियों पर FIR करने का दिया था आदेश
मामला सामने आने के बाद रांची के सिविल कोर्ट ने बरियातू पुलिस को रांची के दो रजिस्ट्रार घासी राम पिंगुआ व वैभव मणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त मुकेश कुमार, बड़गाईं के अंचलाधिकारी मनोज कुमार, फर्जी रैयत प्रदीप बागची, खरीदार जगतबंधु टी-इस्टेट के निदेशक दिलीप कुमार घोष, जयप्रकाश नारायण सिन्हा, मेसर्स गोयल बिल्डर्स अपर बाजार के निदेशक, मोहम्मद जैकुल्लाह और मानवेंद्र प्रसाद पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया था।आरोपियों पर जान बूझकर फर्जीवाड़ा कर दूसरे की जमीन की खरीद-बिक्री का आरोप है। दिलीप कुमार घोष ने सात करोड़ रुपये में प्रदीप बागची नामक कथित रैयत से सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन खरीदी थी।
जमीन की डीड पर भी रजिस्ट्रार ने लिख दिया था डीसी के आदेश से हो रही है रजिस्ट्री
आर्मी के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन और चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री मामले में ईडी की जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हो चुका है। आर्मी के कब्जे वाली जमीन को फर्जी रैयत बनकर प्रदीप बागची ने 2021 में जगतबंधु टी इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर दिलीप घोष को रजिस्ट्री कराई थी। प्रदीप बागची ने बंगाल के जिस रजिस्टर्ड डीड के आधार पर जमीन बेची थी, उसमें प्रदीप बागची के पूर्वज ने 1932 में जिससे जमीन खरीदी थी, उसका नाम ही नहीं था। यह देखकर तत्कालीन रजिस्ट्रार घासीराम पिंगुआ ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद डीसी के आदेश पर बड़गाईं के तत्कालीन सीओ की अनुशंसा के बाद उक्त जमीन की रजिस्ट्री हुई थी।
13 अप्रैल को हुई थी छवि रंजन से जुड़े ठिकानों पर रेड
रांची जमीन घोटाले में ईडी ने विगत 13 अप्रैल को आइएएस अफसर छवि रंजन सहित 18 लोगों से जुड़े 22 ठिकानों पर एक साथ रेड की थी। इस रेड में ईडी को बड़गाई के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के आवास भारी मात्रा में डीड मिले थे। वहीं कुछ जमीन माफिया के यहां से फर्जी डीड बनाने के स्टांप आदि मिले थे। उक्त रेड में छवि रंजन का मोबाइल भी ईडी ने बरामद किया था, जिसमें ईडी के संभावित प्रश्न व उसके तैयार उत्तर भी थे। इससे यह स्पष्ट हो गया था कि छवि रंजन को यह आशंका पहले से थी कि ईडी किसी भी दिन उनके आवास पर दस्तक दे सकती है। ऐसा ही हुआ भी।
यह है आर्मी के कब्जे वाली जमीन का मामला
रांची के बरियातू पुलिस स्टेशन एरिया में मोरहाबादी मौजा में आर्मी के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन के फर्जी रैयत प्रदीप बागची ने मूल दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर जगत बंधु टी इस्टेट के मालिक दिलीप घोष को बेच दी थी। इसके लिए रांची नगर निगम से जाली कागजात के आधार पर दो होल्डिंग भी ले रखा था। प्रदीप बागची ने इसके लिए जो दस्तावेज प्रस्तुत किया था, उसके अनुसार उक्त जमीन उसके पूर्वज ने 1932 में रैयतों से खरीदी थी। इसकी रजिस्ट्री कोलकाता रजिस्ट्री ऑफिस में हुई थी। पिछले साल इस मामले में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त ने पूरे मामले की जांच कराई थी तब इसका खुलासा हुआ था। आयुक्त की जांच में जमीन का असली मालिक जयंत कर्नाड हैं। फर्जी दस्तावेज पर होल्डिंग लेने के मामले में प्रदीप बागची पर रांची नगर निगम ने बरियातू पुलिस स्टेशन में पिछले वर्ष एफआइआर भी दर्ज कराई थी। इसके आधार पर ही ईडी ने ईसीआइआर दर्ज की थी।
विष्णु अग्रवाल व अन्य ने मिलकर चेशायर होम रोड में एक एकड़ जमीन के कागजात में फेरबदल किया
ईडी ने रांची के सदर पुलिस स्टेशन एरिया चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन मामले में जांच की तो यहां भी इसी तरह का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, इस जमीन को रियल इस्टेट कंपनी के संचालक विष्णु अग्रवाल व अन्य ने मिलकर जाली कागजात के आधार पर खरीद-बिक्री की है। शिकायतकर्ता उक्त जमीन के मालिक होने का दावा करने वाले उमेश कुमार गोप ने रांची के न्यूक्लियस माल के मालिक विष्णु अग्रवाल के अलावा पुनीत भार्गव, भरत प्रसाद, राजेश राय, लखन सिंह और इम्तियाज अहमद के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई थी। पुनीत भार्गव इलिगल स्टोन माइनिंग मामले में पूर्व में अरेस्ट प्रेम प्रकाश का करीबी बताया जाता है। इस मामले में रांची के सदर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने अधूरी रिपोर्ट के साथ सिर्फ इसे जमीन विवाद बताते हुए कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट भी दे दिया है। जबकि ईडी ने जालसाजी के बड़े मामले को उजागर किया है।