रांची: पंडरा ओपी प्रभारी सस्पेंड, बुढ़मू और बुंडू पुलिस स्टेशन इंचार्ज लाइन क्लोज
झारखंड की राजधानी रांची के पंडरा ओपी इंचार्ज एसआइ चिंटू कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। बुढ़मू और बुंडू पुलिस स्टेशन इंचार्ज को लाइन क्लोज कर दिया गया है। एसएसपी सुरेंद्र झा ने एक ओपी व दो पुलिस स्टेशन में नये इंचार्ज की पोस्टिंग कर दिया है।
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के पंडरा ओपी इंचार्ज एसआइ चिंटू कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। बुढ़मू और बुंडू पुलिस स्टेशन इंचार्ज को लाइन क्लोज कर दिया गया है। एसएसपी सुरेंद्र झा ने एक ओपी व दो पुलिस स्टेशन में नये इंचार्ज की पोस्टिंग कर दिया है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: ACB ने लोयाबाद पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर को 15 हजार रुपये घूस लेते किया अरेस्ट
चंद्रशेखर कुमार को पंडरा का नया थानेदार बनाया गया है। बुढ़मू का थानेदार कमलेश राय को बनाया गया है। विनीता कुमारी को बुंडू थाना प्रभारी बनाया गया है।एसएसपी ने पंडरा के हाजत में एक युवक बंद कर पीटने और डेढ़ लाख रुपये लेने के आरोप में इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया। इस मामले की जांच में ओपी प्रभारी चिंटू कुमार को दोषी पाया गया है। इसी आधार पर कार्रवाई की गयी है।
पंडरा ओपी प्रभारी के खिलाफ के मंगरा तिर्कि ने शिकायत की थी कि जमीन विवाद में उसे पकड़कर थाना लाया गया था। इसके बाद हाजत में उसके साथ मारपीट की गई थी। मंगरा के शरीर पर जख्म के कई निशान थे। मंगरा से डेढ़ लाख रुपये लेने के बाद उसे थाना से छोड़ दिया गया।मंगरा ने इसकी शिकायत बंधु तिर्की से किया था। इसके बाद मामले की जानकारी एसएसपी को दी गई थी। एसएसपी ने जांच का आदेश दिया था। एसएसपी को जांच रिपोट मिलने के बाद थानेदार को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया।