धनबाद: ACB ने लोयाबाद पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर को 15 हजार रुपये घूस लेते किया अरेस्ट
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) एसीबी की टीम ने लोयाबाद पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह को 15 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। एसीबी की एक्शन से कोयला राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है।
- डायरी लिखने के लिए मांग रहा था 50 हजार रुपये रिश्वत
धनबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) एसीबी की टीम ने लोयाबाद पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह को 15 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। एसीबी की एक्शन से कोयला राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: नाइजीरिया में प्रार्थना के दौरान चर्च में ताबड़तोड़, फायरिंग,50 लोगों की मौत, कई घायल
एसीबी के डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि कांड संख्या 22/22 काउंटर केस में डायरी लिखने के एवज में लोयाबाद पुलिस स्टेशनके सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह ने पीड़ित से 50 हजार रुपये मांगे थे। पीड़ित ने घूस मांगने की कंपलेन एसीबी में की। एसीबी टीम की जांच में एसआइ के खिलाफ आरोप सही पाया गया। शिकायतकर्ता इसके बाद सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।
शिकायतकर्ता सजेश चौहान का आरोप है कि डायरी लिखने के एवज में फिलहाल 15 हजार रुपये देने की बात फिक्स हुई थी।शिकायतकर्ता सुदेश कुमार चौहान ने सब इंस्पेक्टर को धनबाद कोर्ट के समीप बुलाया। उसने जैसे ही सब इंस्पेक्टर को 15 हजार रुपये दिये, वहां एसीबी टीम घूसखोर एसआइ को दबोच लिया। इस दौरान दोनों के बीच थोड़ी देर तक हाथापाई भी हुई।
सब इंस्पेक्टर से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेशी की गयी। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी एसआइ नीलेश कुमार सिंह को जेल भेज दिया गया है।पुलिस कप्तान संजीव कुमार ने घूसखोर दारोगा को निलेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है।