सीबीएसई आनलाइन इनोवेशन एंबेस्डर प्रोग्राम का रजिस्ट्रेशन अब 25 मई तक
सीबीएसई आनलाइन इनोवेशन एंबेस्डर प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाकर 25 मई कर दी गई है। सीबीएसई ने बुधवार को वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर कहा है जिन स्कूलों ने पहले रजिस्ट्रेशन करा लिया है उन्हें दोबारा नहीं कराना है।
- इनोवेशन एंबेस्डर प्रोग्राम के तहत टीचर्स को चार मॉड्यूल के तहत किया जायेगा तैयार
नई दिल्ली। सीबीएसई आनलाइन इनोवेशन एंबेस्डर प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाकर 25 मई कर दी गई है। सीबीएसई ने बुधवार को वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर कहा है जिन स्कूलों ने पहले रजिस्ट्रेशन करा लिया है उन्हें दोबारा नहीं कराना है।
एंबेस्डर प्रोग्राम के लिए दूसरी बार रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई गई है। इससे पहले 10 मई को नोटिफिकेशन जारी कर 17 मई तक रजिस्ट्रेशन कराने को कहा था। इस दौरान छूट गये स्कूल दूसरे मौके में टीचर्स का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। स्टूडेंट्स प्रॉब्लम सोल्विंग और क्रिटिकल थिंकिंग जैसे गुणों को बढ़ाने के लिए सीबीएसई पहले शिक्षकों को मेंटर के रूप में तैयार करेगा। इस इनोवेशन एंबेस्डर प्रोग्राम के तहत 50,000 टीचर्स को ट्रेंड करेगा। हर स्कूल से दो या तीन टीचर्स होंगे। इसलिए सीबीएसई ने सभी एफिलिएटेड स्कूलों से कहा है कि वे चार या पांच टीचर्स का नाम भेजें। रजिस्ट्रेशन के लिए सीबीएसई की वेबसाइट-डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सीबीएसई.एनआइसी.इन पर जाये।सेलेक्टेड टीचर्स का बैच, डेट व समय मेल के माध्यम से भेज दिया जाएगा।
चार मॉड्यूल के तहत तैयार होंगे टीचर्स
इनोवेशन एंबेस्डर प्रोग्राम के तहत टीचर्स को चार मॉड्यूल के तहत तैयार किया जायेगा। इसमें पहला 26 घंटे का डिजाइन थिकिंग एंड इनोवेशन, दूसरा 15 घंटे का आइडिया जेनरेशन एंड आइडियल हैंड होल्डिंग, तीसरा 12 घंटे का इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स व चौथा 13 घंटे का प्रोडक्ट प्रोटोटाइप डेवलेपमेंट होगा।
इनोवेशन एंबेस्डर
अपने स्कूलों में इनोवेशन का कल्चर तैयार करना।
अपने और नजदीक के स्कूलों के अन्य टीचर व स्टूडेंट्स के लिए मेंटर के तौर पर कार्य करना।
अन्य स्कूलों में रिसोर्स पर्सन के तौर पर सहायता करना।
स्टूडेंट्स व फैकल्टी के बीच इनोवेशन और स्टार्टअप को बढ़ावा देना।- राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली आइडिया देने वाली प्रतियोगिता में इवेल्यूटर के तौर पर रहना।