ललित नारायण मिश्र के पोते ऋषि ने RJD ज्वाइन किया, तेजस्वी ने दिलाई EX MLA को पार्टी की सदस्यता
एक्स रेल मिनिस्टर एवं कांग्रेस नेता स्वर्गीय ललित नारायण मिश्रा के पोते एवं एक्स ऋषि मिश्रा ने रविवार को आरजेडी ज्वाइन लिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें आरजेडी की सदस्यता दिलाई।
- ऋषि मिश्रा ने अपने दादा ललित नारायण मिश्रा की 100वीं जयंती पर छोड़ दिया था कांग्रेस
पटना। एक्स रेल मिनिस्टर एवं कांग्रेस नेता स्वर्गीय ललित नारायण मिश्रा के पोते एवं एक्स ऋषि मिश्रा ने रविवार को आरजेडी ज्वाइन लिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें आरजेडी की सदस्यता दिलाई।
देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के क़द्दावर नेता स्व. श्री ललित नारायण मिश्रा जी के सुपौत्र कांग्रेस के पूर्व विधायक श्री ऋषि मिश्रा जी ने माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री @yadavtejashwi के हाथों आज राजद की सदस्यता ग्रहण की। राजद परिवार सहृदय उनका स्वागत करता है। @darbhanga_rjd pic.twitter.com/CBduLStKZT
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 27, 2022
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने दावा किया कि ऋषि मिश्रा ने बेरोजगारी के मुद्दे पर राजद की लड़ाई में तेजस्वी यादव का साथ देंगे। इनके आने से आरजेडी को मिथिलांचल में मजबूती मिलेगी। ऋषि मिश्रा ने अपने दादा ललित नारायण मिश्रा की 100वीं जयंती पर कांग्रेस से नाता तोड़ लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में काम करने का माहौल अब नहीं बचा है।
देवेंद्र यादव लोहिया जयंती पर थामेंगे आरजेडी का हाथ
एक्स सेंट्रल मिनिस्टर देवेंद्र यादव ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की। राबड़ी देवी के आवास पर हुई इस मुलाकात के बाद देवेंद्र यादव ने घोषणा किया कि वह 23 मार्च को लोहिया जयंती पर अपने समर्थकों सहित आरजेडी फैमिली में सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि उसी दिन उनकी पार्टी का भी आरजेडी में विलय हो जायेगा। बाद में मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र ने कहा कि आज समय का तकाजा है कि सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत की जाय। इसके लिए तेजस्वी यादव का हाथ मजबूत करना होगा। गरीब और वंचितों को न्याय दिलाना है तो राजद को ताकत देनी होगी। इसी विचार के साथ उन्होंने राजद में अपनी पार्टी का विलय करने का फैसला किया।