बिहार: दिल्ली के CBI के DIG की मां से भागलपुर में लाखों की ठगी, हरकत में पुलिस
दिल्ली में पोस्टेड सीबीआइ के डीआइजी (एमपी कैडर के आइपीएस) अभय सिंह की मां शोभा सिंह रविवार को भागलपुर में ठगी की शिकार हो गईं। मोजाहिदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के मारूफचक में दो बदमाश महिला के घर से ज्वेलरी, पेंशन संबंधित कागजात, आधार कार्ड समेत लाखों का सामान लेकर चलता बना।
पटना। दिल्ली में पोस्टेड सीबीआइ के डीआइजी (एमपी कैडर के आइपीएस) अभय सिंह की मां शोभा सिंह रविवार को भागलपुर में ठगी की शिकार हो गईं। मोजाहिदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के मारूफचक में दो बदमाश महिला के घर से ज्वेलरी, पेंशन संबंधित कागजात, आधार कार्ड समेत लाखों का सामान लेकर चलता बना। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाली लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
ललित नारायण मिश्र के पोते ऋषि ने RJD ज्वाइन किया, तेजस्वी ने दिलाई EX MLA को पार्टी की सदस्यता
माताजी आपका आंचल अशुभ है.......
शोभा सिंह ने पुलिस को बताया है कि रविवार की दोपहर हुसैनाबाद में पेंशनर समाज की बैठक में शामिल होने के लिए दोपहर 12.20 बजे घर से निकली। बौंसी रोड में बाल्टी कारखाना से थोड़ा पहले एक युवक उनके पास आकर बोला कि, माताजी आपका आंचल अशुभ है। आपके घर में धर्म संकट है। ग्रह उतारने के लिए पूजा पाठ कराना होगा। यह सुनते ही शोभा देवी वहीं पर रुक गईं। तभी वह युवक उनके घर की अनकही बातें बताने लगा।
युवक कहने लगा कि उनके दो बेटे थे, जिनमें एक की मौत हो चुकी है। दूसरे बेटे पर भी खतरा मंडरा रहा है। यह सुनकर शोभा सिंह डर गईं।उन्हें दो बेटे थे, एक की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई थी। यह सब सुनकर महिला उसके झांसे में आ गईं। युवक जो कुछ कहता गया, महिला बिना सोचे-विचारे करती गईं। मौका पाकर युवक अपने साथी के साथ मिलकर महिला के घर लाखों रुपये ज्वेलरी सहित अन्य सामान उड़ा ले गये। इसकी जानकारी उन्होंने अपने पुत्र को भी दी थी।
घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी टाउन प्रकाश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंलागे। इंस्पेक्टर मंजू कुमारी ने पीडि़त महिला का बयान दर्ज किया।