साहेबगंजः कस्टडी में लिये गये दो क्रिमिनल पुलिस जीप लेकर फिल्मी अंदाज फरार
पुलिस कस्टडी से दो क्रिमिनल दुमका डंगालपाड़ा निवासी आकाश कुमार और रसिकपुर निवासी अंजन कुमार पुलिस जीप लेकर फरार हो गये हैं। इससे साहेबगंज पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रही है।
साहेबगंज। पुलिस कस्टडी से दो क्रिमिनल दुमका डंगालपाड़ा निवासी आकाश कुमार और रसिकपुर निवासी अंजन कुमार पुलिस जीप लेकर फरार हो गये हैं। इससे साहेबगंज पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रही है।
उल्लेखनीय है कि मर्डर के आरोप में रविवार रात पकड़े दुमका डंगालपाड़ा निवासी आकाश कुमार और रसिकपुर निवासी अंजन कुमार पकड़े गये थे। पुलिस को चकमा देकर दोनों राजमहल कोर्ट के पास से पुलिस की जीप लेकर भाग गये। हलांकि बाद में पुलिस ने जीप बरामद कर ली है। फरार हुए दोनों क्रिमिनलों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस फरार क्रिमिनलों की खोजबीन में जुटी हुई है। पड़ोसी जिला पुलिस से भी मदद मांगी गयी है।
साहिबगंज जिले के रांगा पुलिस स्टेशन एरिया के गुमानी नदी से पिछले नौ नवंबर को दुमका जिले के रसिकपुर निवासी झकसु मंडल की बॉडी बरामद की गयी थी। पुलिस मामले में एफआइआर दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन में जुटी थी। पुलिस रविवार की रात दोनों क्रिमिनल आकाश कुमार व अंजन कुमार अरेस्ट किया था। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने सोमवार दोपहर प्रेस कांफ्रेंस पूरे मामले की जानकारी भी दी थी। पुलिस दोनों क्रिमिनलों को जीप से साहिबगंज से राजमहल कोर्ट पेशी ले गयी। पुलिस टीम कोर्ट के पास अपनी जीप रोककर चाय पीने लगे। इसी दौरान दोनों क्रिमिनल पुलिस जीप लेकर फरार हो गये। सूचना मिलते ही जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गयी। बरहड़वा के एसडीपीओ के नेतृत्व में जिले में जगह-जगह वाहनों की जांच शुरू कर दी गई। दोनों क्रिमिनलों का पता नहीं चला। राजमहल सब्जी मंडी से पुलिस जीप बरामद कर लिया गया।