Indian Railways ने जारी किये एडवाइजरी, रेलगाड़ियों के टाइम और स्टॉपेज में बदलाव
नॉर्दन रेलवे समेत अन्य रेलवे ने Railways Travel Advisory जारी किया है। रेलवे ने कहा है कि रेलगाड़ियों के समय और ठहराव में 1 दिसंबर और उसके बाद से कुछ बदलाव किये गये हैं। ऐसे में रेलवे ने पैसेंजर्स के लिए कुछ ए़डवाइजरी जारी किए हैं। धनबाद से खुलने और गुजरने वाली सभी ट्रेनों के टाइम बदल गये हैं।
- धनबाद से खुलने और गुजरने वाली सभी ट्रेनों के बदल गये टाइम
नई दिल्ली। नॉर्दन रेलवे समेत अन्य रेलवे ने Railways Travel Advisory जारी किया है। रेलवे ने कहा है कि रेलगाड़ियों के समय और ठहराव में 1 दिसंबर और उसके बाद से कुछ बदलाव किये गये हैं। ऐसे में रेलवे ने पैसेंजर्स के लिए कुछ ए़डवाइजरी जारी किए हैं। धनबाद से खुलने और गुजरने वाली सभी ट्रेनों के टाइम बदल गये हैं।
रेलवे ने कहा है कि कोई भी पैसेंजर अपनी यात्रा प्रारम्भ करने से पहले अपनी ट्रेन के आगमन, प्रस्थान, ठहराव इत्यादि के संबंध में रेलवे पूछताछ सेवा 139, राष्ट्रीय रेलगाड़ी पूछताछ प्रणाली और आईआरसीटीसी की वेबसाइट या पास की ही रेल आरक्षण काउंटर, रेलवे स्टेशन पर अधिकृत स्टाफ से सही जानकारी प्राप्त कर लें। रेल सफर के लिए टिकट बुक करवाते समय रिजार्वेशन मांग पत्र में साफ अक्षरों में केवल अपना खुद का मोबाइल नंबर ही दर्ज करवाएं, ताकि ट्रेन के परिचालन से जुड़ी कोई भी महत्वपूर्ण सूचना जैसे ट्रेन के समय में परिवर्तन या ट्रेन के निरस्त होने जैसी जानकारी एसएमएस के माध्यम से वास्तविक यात्री को अवश्य प्राप्त हो सके। रेलवे ने पैसेंजर्स की परेशानियां कम करने के लिए एडवाइजरी जारी किया है, ताकि लोगों को दिक्कत ना हो।
धनबाद से खुलने और गुजरने वाली सभी ट्रेनों के बदल गये टाइम
रेलवे ने धनबाद से खुलने और गुजरने वाली सभी ट्रेनों के टाइम टेबल बदल दिए हैं। रेलवे ने पैसेंजर्स से आग्रह किया है कि ट्रेनों के समय बदल जाने से ट्रेन न छूट जाए और उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसे लेकर ट्रेनों के नये टाइम टेबल की जानकारी जरूर हासिल लें।
पहले से बुक किए हुए टिकट पर दर्ज टाइम टेबल बदले
महीने-दो महीने पहले रिजर्वेशन टिकट बुक कराया है, उनके टिकट पर ट्रेन के पहुंचने व खुलने का टाइम टेबल दर्ज है। एक दिसंबर से ज्यादातर ट्रेनों के टाइम टेबल बदल चुके हैं। ऐसे में जरूरी है कि उपलब्ध माध्यमों से रेल पेसेंजर्स ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय से अपडेट हो जाएं।
धनबाद में ट्रेनों का बदला टाइम टेबल
02987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस तड़के 3.07
02988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस सुबह 10.45
02385 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस तड़के 3.20
02387 हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस तड़के 3.20
07008 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस शाम 4.15
07007 सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस तड़के 3.45
02496 कोलकाता बीकानेर एक्सप्रेस रात 2.50
02495 बीकानेर कोलकाता एक्सप्रेस सुबह 8.40
02301 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रात 7.55
02302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस सुबह 6.33
02381 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस दिन 11.55
02382 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस दोपहर 12.00
02357 कोलकाता अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस शाम 3.55
02358 अमृतसर कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस सुबह 7.16
02912 हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस रात 10.15
02911 इंदौर हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस रात 2.25
05027 हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस रात 9.50
05028 गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस रात 2.35
02942 आसनसोल भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस रात 8.48
02941 भावनगर आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस सुबह 8.40
03329 धनबाद पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस रात 11.20
03330 पटना धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस तड़के 5.20
02340 धनबाद हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस तड़के 5.50
02321 हावड़ा मुंबई मेल तड़के 3.40
02322 मुंबई हावड़ा मेल सुबह 6.00
02019 हावड़ा रांची शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 9.23
02020 रांची हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस शाम 5.40
03403 रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस रात 11.18
03404 भागलपुर रांची वनांचल एक्सप्रेस तड़के 4.18
03305 धनबाद गया इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 6.00
03306 गया धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस रात 10.25