साहिबगंज महिला थानेदार रूपा तिर्की मौत मामलाः CBI ने पोस्टमार्टम करनेवाले डॉक्टरों से की पूछताछ
सीबीआइ ने साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रही एसआइ रूपा तिर्की की मौत मामले में गुरुवार को पोस्टमार्टम करनेवाले डॉक्टरों की टीम से पूछताछ की। इसके लिए रूपा का पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टर्स को नोटिस भेजा गया था।सीबीआइ ने इन डॉक्टरों से पोस्टमार्टम के बारे में डिटेल जानकारी ली।
- सवाल किया-बिसरा सुरक्षित क्यों नहीं रखा
रांची। सीबीआइ ने साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रही एसआइ रूपा तिर्की की मौत मामले में गुरुवार को पोस्टमार्टम करनेवाले डॉक्टरों की टीम से पूछताछ की। इसके लिए रूपा का पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टर्स को नोटिस भेजा गया था।
सीबीआइ ने इन डॉक्टरों से पोस्टमार्टम के बारे में डिटेल जानकारी ली।
मुजफ्फरपुर : महिला पुलिस कांस्टेबल का ASI ने किया यौन शोषण, अश्लील वीडियो बनाया
जानकारी के अनुसार सीबीआइ की टीम डॉक्टरों के सवाल से संतुष्ट नहीं थी। सीबीआइ की टीम ने डॉक्टरों से कई सवाल किये हैं। पोमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट पर चर्चा की। रूपा का बिसरा सुरक्षित नहीं रखने पर भी सवाल किया।सीबीआइ ने पूछा है कि आखिर किस वजह से बिसरा को सुरक्षित नहीं रखा गया। डॉक्टर्सकी टीम ने कैसे मान लिया कि रूपा ने सुसाइड की थी। हालांकि सीबीआइ ने डॉक्टरों से क्या-क्या सवाल किये और डॉक्टरों ने क्या जवाब दिये हैं, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। सीबीआइ रूपा तिर्की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर रांची रिम्स के डॉक्टर्स से चर्चा करेगी।
मेडिकल बोर्ड के गठन की अनुमति मिलने के बाद सीबीआइ पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर एक-एक बिंदु पर चर्चा करेंगे।मामले की जांच कर रही सीबीआइ रूपा के सहयोगी पुलिसकर्मियों से लगातार पूछताछ कर रही है। रूपा के परिजन व बैचमेट से पूछताछ की जा चुकी है। सीबीआइ मामले की जांच में एक-एक कड़ी जोड़ कर रही है।
कहां गयी रूपा की डायरी
सीबीआइ की टीम साहेबगंज में रूपा तिर्की मौत मामले की जांच के दौरान ठोस एवीडेंस जुटा रही है। सीबीआइ रूपा के मोबाइल के मैसेज को सुसाइड नोट नहीं मान रही है, जिसे उसने अपने बैचमेट शिव कनौजिया को भेजा था। सीबीआइ का मानना है कि मर्डर की सूरत में उसका मोबाइल लेकर कोई दूसरा व्यक्ति भी इस तरह का मैसेज भेज सकता है। सीबीआइ एक डायरी की तलाश कर रही है जो रूपा तिर्की हमेशा अपने पास रखती थी। रूपा तिर्की के बेड पर बॉडी के बगल में एक डायरी भी दिख रही है।कलम भी खुला हुआ है लेकिन जब्त वस्तुओं में उसका कहीं उल्लेख नहीं है। ऐसे में सीबीआइ अब उस डायरी की तलाश कर रही है। सीबीआइ का मानना है कि उस डायरी से मामले की गुत्थी सुलझाने में नयी जानकारी मिल सकती है।